यामाहा आरएक्स100 एक बार फिर भारत में होगी लाॅन्च, मिलेगा नया इंजन और डिजाइन

पुराने जमाने की सबसे प्रतिष्ठित बाइक्स में से एक, Yamaha Motor India की RX100 (यामाहा आरएक्स100) जल्द ही एक अवतार में फिर से सड़कों पर उतर सकती है। यामाहा मोटर इंडिया के चेयरमैन ईशिन चिहाना ने बिजनेसलाइन को बताया कि वे कंपनी की लोकप्रिय बाइक RX100 को भारत में वापस लाना चाहते हैं। चूंकि यामाहा RX100 एक टू-स्ट्रोक बाइक थी इसलिए इसे बीएस-6 इंजन में अनुसरित करना मुमकिन नहीं है। उन्होंने बताया कि कंपनी RX100 को एक नए इंजन और आधुनिक डिजाइन के साथ भारत में दोबारा लॉन्च करने की योजना बना रही है।

यामाहा आरएक्स100 एक बार फिर भारत में होगी लाॅन्च, मिलेगा नया इंजन और डिजाइन

कब लॉन्च होगी बाइक?

बाइक के लॉन्च के समयरेखा बारे में पूछे जाने पर चिहाना ने बताया कि नई RX100 2026 के बाद लॉन्च की जा सकती है। उन्होंने कहा कि यामाहा RX100 भारत में एक प्रतिष्ठित बाइक है इसलिए हम इसकी लॉन्च के लिए जल्दबाजी नहीं करेंगे। हम इसके साथ कोई भी ऐसा जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं जिससे इसकी छवि खराब हो।

यामाहा आरएक्स100 एक बार फिर भारत में होगी लाॅन्च, मिलेगा नया इंजन और डिजाइन

बंद होने के बाद भी है डिमांड

आपको बता दें कि यामाहा RX100 की भारत में बाइक प्रेमियों के बीच एक अलग ही क्रेज है। यामाहा ने इस बाइक का उत्पादन 1985 से 1996 के बीच किया था और यह अपने समय की सबसे पॉवरफुल 100cc बाइक्स में से एक थी। उत्पादन बंद होने के 26 साल बाद भी यामाहा RX100 की इतनी भारी डिमांड है कि कंपनी इसके स्पेयर पार्ट्स आज भी उपलब्ध करा रही है।

यामाहा आरएक्स100 एक बार फिर भारत में होगी लाॅन्च, मिलेगा नया इंजन और डिजाइन

यामाहा लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक स्कूटर

यामाहा 2025 तक देश में अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। यामाहा मोटर इंडिया के चेयरमैन ईशिन चिहाना ने बताया कि कंपनी के इंजीनियर इस पर काम कर रहे हैं और 2025 तक उनके पास निश्चित रूप से भारत में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। यामाहा के पास पहले से ही ताइवान और यूरोप में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री कर रही है, इसलिए शुरुआत कंपनी में उन्हें भारत में आयात कर सकती है।

यामाहा आरएक्स100 एक बार फिर भारत में होगी लाॅन्च, मिलेगा नया इंजन और डिजाइन

उन्होंने कहा कि कंपनी अभी सभी विकल्पों पर विचार कर रही है। इसे पूरी तरह से निर्मित इकाई (सीबीयू), पूरी तरह से नाॅक्ड डाउन इकाई (सीकेडी) या स्थानीय तौर पर निर्मित इकाई के रूप में भी लॉन्च किया जा सकता है।

यामाहा आरएक्स100 एक बार फिर भारत में होगी लाॅन्च, मिलेगा नया इंजन और डिजाइन

यामाहा इंडिया ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश) और तमिलनाडु में अपने दो संयंत्रों में 90 प्रतिशत से अधिक स्थानीयकरण के साथ भारत में अपने उत्पादों का निर्माण करती है, जहां से यह लगभग 30 देशों को निर्यात भी करती है।

यामाहा आरएक्स100 एक बार फिर भारत में होगी लाॅन्च, मिलेगा नया इंजन और डिजाइन

चिहाना ने कहा कि वैश्विक दृष्टिकोण से, भारत में यामाहा इंडोनेशिया के बाद दूसरा सबसे बड़ा निर्यात केंद्र बनने की उम्मीद है। वर्तमान में, इंडोनेशिया 55-60 देशों को निर्यात करता है। अमेरिका, यूरोप और जापान के बाजारों में निर्यात के लिए भारत से गंतव्यों को बढ़ाना चाहते हैं।

यामाहा आरएक्स100 एक बार फिर भारत में होगी लाॅन्च, मिलेगा नया इंजन और डिजाइन

कंपनी अभी भारत से लगभग तीन लाख दोपहिया वाहनों का निर्यात करती है, जबकि यामाहा का इंडोनेशिया संयंत्र सालाना लगभग 6.50-7 लाख यूनिट निर्यात करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha rx100 to relaunch in indian market says yamaha india chairman
Story first published: Tuesday, July 19, 2022, 10:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X