यामाहा ने दिल्ली में खोला पहला ‘ब्लू स्क्वायर’ प्रीमियम डीलरशिप, बाइक खरीदने का मिलेगा बेहतरीन अनुभव

यामाहा इंडिया (Yamaha India) देश भर में अपनी प्रीमियम डीलरशिप का तेजी से विस्तार कर रही है। इसी कड़ी में कंपनी ने दिल्ली के पहले 'ब्लू स्क्वायर प्रीमियम' डीलरशिप (Yamaha Blue Square) का उद्धघाटन द्वारका में किया है। कंपनी इस आउटलेट में ग्राहकों को सेल्स और सपोर्ट के साथ स्पेयर की सुविधा भी देगी। यामाहा का यह 'ब्लू स्क्वायर' डीलरशिप उत्तर भारत का दूसरा डीलरशिप है। यह नया शोरूम द्वारका, दिल्ली में 1940 वर्ग फीट में फैला है।

यमाहा ने दिल्ली में खोला पहला ‘ब्लू स्क्वायर’ प्रीमियम डीलरशिप, बाइक खरीदने का मिलेगा बेहतरीन अनुभव

पूरे भारत में 62 ब्लू स्क्वायर डीलरशिप

दिल्ली में नए डीलरशिप के लॉन्च के साथ पूरे भारत में यामाहा के 62 ब्लू स्क्वायर डीलरशिप खुल गए हैं। यामाहा इंडिया तमिलनाडु, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, ओडिशा, मध्य प्रदेश, असम, केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर के साथ कई उत्तर-पूर्वी राज्यों में ब्लू स्क्वायर प्रीमियम डीलरशिप खोल चुकी है।

यमाहा ने दिल्ली में खोला पहला ‘ब्लू स्क्वायर’ प्रीमियम डीलरशिप, बाइक खरीदने का मिलेगा बेहतरीन अनुभव

यामाहा ब्लू स्क्वायर डीलरशिप कंपनी का ऑल-इन-वन शोरूम है, जहां ग्राहकों को बाइक की जानकारी देने के अलावा यामाहा की कई एक्सेसरीज और अपैरल रेंज पेश की जाती हैं। ब्लू स्क्वायर शोरूम खोलने का मकसद ग्राहकों को यामाहा के इतिहास, तकनीक और रेसिंग में कंपनी की उपलब्धि के बारे में बताना है।

यमाहा ने दिल्ली में खोला पहला ‘ब्लू स्क्वायर’ प्रीमियम डीलरशिप, बाइक खरीदने का मिलेगा बेहतरीन अनुभव

इन आउटलेट पर कंपनी अपनी बाइक और स्कूटर की विस्तृत रेंज पेश करती है। साथ ही इसमें ब्रांड की कुछ प्रीमियम मोटरसाइकिलें भी उपलब्ध की जाती हैं। इन शोरूम पर ग्राहकों के लिए रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था भी होती है ताकि ग्राहक पूरे आराम से वाहन के बारे में एक्सपर्ट्स से जानकारी ले सकें।

यमाहा ने दिल्ली में खोला पहला ‘ब्लू स्क्वायर’ प्रीमियम डीलरशिप, बाइक खरीदने का मिलेगा बेहतरीन अनुभव

नई यामाहा MT-15 हुई लॉन्च

आपको बता दें कि यामाहा इंडिया ने हाल ही में यमाहा एमटी-15 (Yamaha MT-15) के नए मॉडल को लॉन्च किया है। नई MT-15 एक नए अवतार में फीचर्स और डिजाइन अपडेट के साथ पेश की गई है। यामाहा ने अपडेटेड MT-15 बाइक को 1,59,900 रुपये की एक्स-शोरूम (दिल्ली) कीमत पर उपलब्ध किया है। नई यामाहा MT-15 अब नए इनवर्टेड फ्रंट फोर्क, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ग्राफिक्स के साथ आती है।

यमाहा ने दिल्ली में खोला पहला ‘ब्लू स्क्वायर’ प्रीमियम डीलरशिप, बाइक खरीदने का मिलेगा बेहतरीन अनुभव

नई MT-15 बाइक में कुछ महत्वपूर्ण डिजाइन अपडेट दिए गए हैं। इसमें नया रंग और ग्राफिक्स शामिल है जो MT सीरीज की बाइक्स से प्रेरित है। इसके अलावा कंपनी ने बाइक के सस्पेंशन में सुधार करते हुए अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क दिया है। यह अब नए और हल्के एल्युमीनियम स्विंग आर्म चेसिस पर आधारित है जिससे बाइक की लीनिंग और ब्रेकिंग परफॉर्मेंस में काफी सुधार हुआ है।

यमाहा ने दिल्ली में खोला पहला ‘ब्लू स्क्वायर’ प्रीमियम डीलरशिप, बाइक खरीदने का मिलेगा बेहतरीन अनुभव

इसके साथ ही बाइक में नया एलसीडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जिसके साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर भी दिया गया है। बाइक के डिस्प्ले पर, गियर इंडिकेटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, आरपीएम और स्पीडोमीटर की जानकारियां मिलती हैं।

यमाहा ने दिल्ली में खोला पहला ‘ब्लू स्क्वायर’ प्रीमियम डीलरशिप, बाइक खरीदने का मिलेगा बेहतरीन अनुभव

यह बाइक अब कुछ नए रंगों में उपलब्ध की गई है जिसमें सियान स्टॉर्म, रेसिंग ब्लू, आइस फ्लुओ वर्मिलियन और मैटेलिक ब्लैक जैसे रंग शामिल हैं। नई MT-15 को लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड 155cc 4-वाल्व इंजन से पॉवर मिलती है। यह इंजन 18.4PS का पॉवर और 14.1Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच से लैस 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha opens delhis first blue square dealership in dwarka details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X