Yamaha MT-15 V2 की कीमत बढ़ी, जानें आपके जेब पर कितनी पड़ेगी भारी

यामाहा मोटर इंडिया ने हाल ही में लॉन्च की गई नई MT-15 V2 की कीमत में इजाफा कर दिया है। बाइक की कीमत में 2,000 रुपये का इजाफा किया गया है। अब इस बाइक की कीमत 1,59,900 रुपये से बढ़कर 1,61,900 रुपये हो गई है। कीमत में बढ़ोतरी के अलावा बाइक में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।

Yamaha MT-15 V2 की कीमत बढ़ी, जानें आपके जेब पर कितनी पड़ेगी भारी

नई MT-15 V2 बाइक में कुछ महत्वपूर्ण डिजाइन अपडेट दिए गए हैं। इसमें नया रंग और ग्राफिक्स शामिल है जो MT सीरीज से प्रेरित है। इसके अलावा कंपनी ने बाइक की तकनीक में सुधार करते हुए इसमें इनवर्टेड टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन भी दिया है। यह अब नए और हल्के एल्युमीनियम स्विंग आर्म के साथ आती है जिससे बाइक की लीनिंग और ब्रेकिंग परफॉर्मेंस में काफी सुधार हुआ है।

Yamaha MT-15 V2 की कीमत बढ़ी, जानें आपके जेब पर कितनी पड़ेगी भारी

इसके साथ ही बाइक में नया एलसीडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जिसके साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर भी दिया गया है। बाइक के डिस्प्ले पर, गियर इंडिकेटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, आरपीएम और स्पीडोमीटर की जानकारियां मिलती हैं।

Yamaha MT-15 V2 की कीमत बढ़ी, जानें आपके जेब पर कितनी पड़ेगी भारी

एलसीडी क्लस्टर ब्लूटूथ सक्षम वाई-कनेक्ट ऐप के माध्यम से स्मार्टफोन बैटरी स्थिति के साथ कॉल, ई-मेल और एसएमएस अलर्ट भी प्रदर्शित करता है। ऐप स्मार्टफोन पर रखरखाव की जानकारी, पार्किंग स्थान, ईंधन की खपत, खराबी, रेव्स डैशबोर्ड और रैंकिंग से संबंधित जानकारी भी प्रदान करता है।

Yamaha MT-15 V2 की कीमत बढ़ी, जानें आपके जेब पर कितनी पड़ेगी भारी

यामाहा MT-15 को डेल्टा बॉक्स फ्रेम पर डिजाइन किया गया है, जिससे यह अपने सेगमेंट में सबसे हल्की बाइक्स में से एक है। नई MT-15 का कुल कर्ब वजन महज 139 किलोग्राम है। इस नेकेड स्ट्रीट फाइटर बाइक में यूनिक एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट और एलईडी पोजीशन लाइट मिलता है। ब्रेकिंग को बेहतर बनाने के लिए बाइक सिंगल चैनल एबीएस के साथ पेश की गई है।

Yamaha MT-15 V2 की कीमत बढ़ी, जानें आपके जेब पर कितनी पड़ेगी भारी

नई MT-15 में आगे 282mm और पीछे 220mm डिस्क ब्रेक लगाया गया है। वहीं इसमें आगे टेलीस्कोपिक सस्पेंशन के साथ पीछे पांच स्टेप में एडजस्ट होने वाला मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। यह बाइक अब कुछ नए रंगों में उपलब्ध की गई है जिसमें सियान स्टॉर्म, रेसिंग ब्लू, आइस फ्लुओ वर्मिलियन और मैटेलिक ब्लैक जैसे रंग शामिल हैं।

Yamaha MT-15 V2 की कीमत बढ़ी, जानें आपके जेब पर कितनी पड़ेगी भारी

नई MT-15 को लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड 155cc 4-वाल्व इंजन से पॉवर मिलती है। यह इंजन 10,000rpm पर 18.4PS का पॉवर और 7,500rpm पर 14.1Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। बाइक के साथ असिस्ट और स्लिपर क्लच से लैस 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha mt 15 v2 price hike by rs 2000 details
Story first published: Saturday, June 18, 2022, 19:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X