ये 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च करने वाली है Yamaha, डीलर्स मीट में कंपनी ने किए प्रदर्शित

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन कंपनियों की भरमार होती जा रही है। जहां एक ओर Ather, Ola, Okinawa, Ampere और Revolt Motors जैसी प्रतिष्ठित कंपनियां इस क्षेत्र में जगह बनाए हुए हैं। वहीं दूसरी ओर नए स्टार्टअप भी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन सेगमेंट में अपने उत्पाद उतार रहे हैं। अब इस सेगमेंट में प्रसिद्ध दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Yamaha Motorcycle भी शामिल होने वाली है।

ये 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च करने वाली है Yamaha, डीलर्स मीट में कंपनी ने किए प्रदर्शित

Yamaha Motorcycle India अपनी दो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को भारतीय बाजार में उतारने वाली है। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को Yamaha E01 और Yamaha NEO के नाम से उतारा जाएगा। हाल ही में कंपनी ने एक डीलर्स मीट में अपने इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को प्रदर्शित किया है।

ये 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च करने वाली है Yamaha, डीलर्स मीट में कंपनी ने किए प्रदर्शित

बताया जा रहा है कि Yamaha E01 को यहां बनाने की अधिक संभावना है, क्योंकि यह 125cc पेट्रोल स्कूटर के बराबर है। Yamaha Fascino और RayZR जैसे लोकप्रिय स्कूटरों के साथ Yamaha Motorcycle पहले से ही इस क्षेत्र में मजबूत उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

ये 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च करने वाली है Yamaha, डीलर्स मीट में कंपनी ने किए प्रदर्शित

Yamaha E01 के लिए इसी तरह की यूएसपी बनाई जा सकती है। इसके अलावा Yamaha Motorcycle पहले ही E01 के लिए ट्रेडमार्क दाखिल कर चुकी है। आपको बता दें कि Yamaha E01 इलेक्ट्रिक स्कूटर कॉन्सेप्ट को कंपनी ने साल 2019 को हुए टोक्यो मोटर शो में प्रदर्शित किया था।

ये 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च करने वाली है Yamaha, डीलर्स मीट में कंपनी ने किए प्रदर्शित

यह एक मैक्सी-स्टाइल वाली स्कूटर थी, जिसमें प्रोमिनेंट फ्रंट फेसिया, डुअल हेडलाइट्स, कॉम्पैक्ट विंडस्क्रीन और चौड़ी व आरामदायक सिंगल पीस सीट के साथ एक स्पोर्टी प्रोफाइल दिया गया था। स्कूटर को सिंगल और डुअल-टोन दोनों रंग विकल्पों में पेश किए जाने की उम्मीद है।

ये 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च करने वाली है Yamaha, डीलर्स मीट में कंपनी ने किए प्रदर्शित

Yamaha E01 के अन्य प्रमुख फीचर्स की बात करें तो इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और कीलेस इग्निशन मिल सकता है। इसके अलावा इसमें ईको, नॉर्मल और पावर - तीन राइड मोड भी दिए जा सकते हैं। सिंगल बैटरी पैक के साथ इसकी मैक्सिमम रेंज फुल चार्ज पर लगभग 70-80 किमी हो सकती है।

ये 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च करने वाली है Yamaha, डीलर्स मीट में कंपनी ने किए प्रदर्शित

यूरोपीय बाजारों की बात करें तो Yamaha E01 में 11kW (15 बीएचपी) मोटर का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह हल्के इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए अनिवार्य नियामक आवश्यकताओं के अनुसार है। वहीं दूसरी ओर Yamaha Neo, 2019 टोक्यो मोटर शो में प्रदर्शित E02 कॉन्सेप्ट पर आधारित है।

ये 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च करने वाली है Yamaha, डीलर्स मीट में कंपनी ने किए प्रदर्शित

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को हाल ही में यूरोप में EUR 3,005 (लगभग 2.52 लाख रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। यह इस साल मई में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है। Yamaha Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर 50.4V, 19.2Ah लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आता है, जिसका वजन 8 किग्रा है।

ये 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च करने वाली है Yamaha, डीलर्स मीट में कंपनी ने किए प्रदर्शित

यह बैटरी पैक इसमें लगे ब्रशलेस डीसी हब मोटर को पावर प्रदान करता है, जो कि स्टैंडर्ड मोड में 2.5 kW (3.4PS) की पावर और 136 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। पावरट्रेन की तुलना 50cc स्कूटर से की जा सकती है। सिंगल बैटरी पर इसकी रेंज लगभग 38.5 किमी होगी और डुअल बैटरी पर रेंज 68 किमी की होगी।

Source: Rushlane

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha electric scooters shows at dealers meet expected launch soon details
Story first published: Tuesday, April 12, 2022, 12:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X