यामाहा E01 इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग हुई शुरू, 100Kms की रेंज के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स

अंतरराष्ट्रीय बाजार में यामाहा ई01 (Yamaha E01) इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करने के बाद कंपनी ने इसके कॉन्सेप्ट मॉडल की टेस्टिंग शुरू कर दी है। कंपनी थाईलैंड, मलेशिया, ताईवान, इंडोनेशिया और जापान के बाजार में इसकी टेस्टिंग कर रही है। इन देशों के विभिन्न जलवायु और तापमान में स्कूटरों का परीक्षण किया जा रहा है।

यामाहा E01 इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग हुई शुरू, 100Kms की रेंज के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स

यामाहा ई01 शहरी उपयोग के लिए डिजाइन की गई इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह कंपनी की हाई स्पीड मॉडल है जो 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर चलने में सक्षम है। फुल चार्ज पर इस स्कूटर की रेंज 100 किलोमीटर से भी ज्यादा होगी। इसमें तीन राइडिंग मोड के साथ एक रिवर्स मोड भी उपलब्ध है।

यामाहा E01 इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग हुई शुरू, 100Kms की रेंज के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स

यामाहा ई01 में पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है जो बैटरी की स्थिति, स्पीड, कनेक्टिविटी जैसी महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा करता है। यह स्कूटर की-लेस इग्निशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स से भी लैस है। कंपनी ने पहले इस स्कूटर को यूरोप में राइड शेयरिंग के तौर पर उतारने की घोषणा की थी।

यामाहा E01 इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग हुई शुरू, 100Kms की रेंज के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्कूटर को चार्ज करने के लिए तीन विकल्प दिए जाएंगे। इसे घर में साधारण वॉल सॉकेट से चार्ज किया जा सकेगा। इसके साथ इसे डीसी फास्ट चार्जर और ऐसी पोर्टेबल चार्जर से भी चार्ज करने की सुविधा दी जाएगी। फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी एक घंटे में 80% तक चार्ज हो जाएगी।

यामाहा E01 इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग हुई शुरू, 100Kms की रेंज के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स

कंपनी ने इस स्कूटर को फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दिया है। यह स्कूटर सामने से मैक्सी स्कूटर जैसी दिखती है, जबकि साइड से इसका डिजाइन बॉक्स के जैसा है। स्कूटर में बेहद अलग डिजाइन की कर्व्ड सीट दी गई है और इसका हैंडलबार उपर उठा हुआ है। कंपनी का दावा है कि इसमें राइडर को बेहद आरामदायक राइडिंग पोजीशन मिलती है।

यामाहा E01 इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग हुई शुरू, 100Kms की रेंज के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स

यामाहा ई01 में बड़ा एलईडी हैडलैंप दिया है जो इसके फ्रंट एप्रन के बीच में है। हेडलाइट के बीचों बीच चार्जिंग के लिए सॉकेट दिया गया है जिसके ऊपर एक ओपनिंग हैच लगाया गया है, जहां से इसे आसानी से चार्ज किया जा सकता है। इस स्कूटर में एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिंगल फ्रेम स्टेप्ड-अप पिलियन सीट और स्लीक इंटीग्रेटेड एलईडी टेल लाइट मिलता है।

यामाहा E01 इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग हुई शुरू, 100Kms की रेंज के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स

स्कूटर के पीछे का डिजाइन काफी आकर्षक है। स्कूटर के पिछले भाग में फैब्रिक कोटिंग की गई है जो सीट से होते हुए टेललाइट तक मिलती है। कंपनी ने पिछेल साल ई01 का ट्रेडमार्क फाइल किया था। यामाहा E सीरीज में अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर पहले से बेच रही है। यामाहा के कुछ E सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में EC-02, EC-03 और EC-05 शामिल हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha e01 testing started internationally launch soon details
Story first published: Saturday, April 23, 2022, 18:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X