Yamaha Aerox 155 मैक्सी स्कूटर के बारें में जानें 5 खास बातें

यामाहा ने पिछले साल भारतीय बाजार में अपनी मैक्सी स्कूटर Aerox 155 को लॉन्च किया था। यह भारत में यामाहा की सबसे पॉवरफुल स्कूटर है और इसका मुकाबला Aprilia SR 160 से है। अंतरास्ट्रीय बाजारों में यह काफी समय से बेची रही है, लेकिन अब यह पॉवरफुल स्कूटर भारतीय सादों पर भी धूम मचाने को तैयार है। यहां हम आपको बताएंगे Yamaha Aerox 155 के बारे में कुछ खास बातें जिसके वजह से यह प्रीमियम स्कूटर सेगमेंट में लोकप्रिय हो रही है। आइये जानते हैं...

Yamaha Aerox 155 मैक्सी स्कूटर के बारें में जानें 5 खास बातें

1. Yamaha Aerox 155- डिजाइन

एक मैक्सी स्कूटर होने के नाते यामाहा एयरोक्स 155 का डिजाइन बड़ा और स्पोर्टी है। इसके फ्रंट फेंडर में एलईडी हेडलाइट और दोनों कोनों पर टर्न इंडिकेटर लगाया गया है। वहीं, स्कूटर का टेल सेक्शन स्लिम है और इसमें बाइक के जैसे दो टर्न इंडिकेटर लगाए गए हैं। इस स्कूटर में सामने टेलीस्कोपिक फोर्क पीछे स्प्रिन लोडेड ड्यूल स्प्रिंग सस्पेंशन लगाए गए हैं। वहीं, ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं, साथ में डुअल चैनल एबीएस भी दिया गया है।

Yamaha Aerox 155 मैक्सी स्कूटर के बारें में जानें 5 खास बातें

कंपनी का दावा है कि स्कूटर का गुरुत्वाकर्षण का केंद्र काफी नीचे है जिससे इसे बेहतर हैंडलिंग मिलती है और यह अधिक स्पीड पर भी नियंत्रित रह सकता है।इसके अलावा, एयरोक्स 155 में बड़ी और आरामदायक सीट, मोटरसाइकिल के जैसा साइलेंसर और 14-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

Yamaha Aerox 155 मैक्सी स्कूटर के बारें में जानें 5 खास बातें

2. Yamaha Aerox 155- इंजन

यह भारतीय दोपहिया वाहन बाजार में उपलब्ध एकमात्र 155cc स्कूटर है। इसमें यामाहा R15 से प्रेरित लिक्विड-कूल्ड ब्लू कोर इंजन का उपयोग किया गया है। 155cc का यह इंजन 8800 आरपीएम पर 15 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 6500 आरपीएम पर 13.9 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है। साइलेंट स्टार्ट के लिए यह स्कूटर स्मार्ट मोटर जनरेटर से लैस है जो इसके इंजन को बिना शोर किए स्टार्ट करता है।

Yamaha Aerox 155 मैक्सी स्कूटर के बारें में जानें 5 खास बातें

यह पॉवर आउटपुट Yamaha Aerox 155 के निकटम प्रतिद्वंदी Aprilia SXR 160 से 4.3 बीएचपी अधिक है, जो अपने सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड, एसओएचसी, 3 वाल्व पेट्रोल इंजन से 10.7 बीएचपी की पॉवर और और 11.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है।

Yamaha Aerox 155 मैक्सी स्कूटर के बारें में जानें 5 खास बातें

3. Yamaha Aerox 155- फीचर्स

इस स्कूटर में एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट के साथ एलईडी डीआरएल लाइट और टर्न इंडिकेटर भी एलईडी में दिया गया है। Aerox 155 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कीलेस ऑपरेशन, चार्जिंग सॉकेट और सेफ्टी के लिए सिंगल चैनल एबीएस और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है। यह स्कूटर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे एडवांस फीचर से भी लैस है। इसमें दोनों तरफ 14 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

Yamaha Aerox 155 मैक्सी स्कूटर के बारें में जानें 5 खास बातें

स्कूटर को यामाहा Y-कनेक्ट एप्लीकेशन से ब्लूटूथ के जरिये कनेक्ट किया जा सकता है। यह एप्लीकेशन स्कूटर की माइलेज, राइडिंग हिस्ट्री, पार्किंग लोकेशन, बैटरी लेवल और मेंटेनेंस अलर्ट समेत कई तरह के नोटिफिकेशन देता है। स्कूटर में 5.5-लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक और 25 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज दिया गया है।

Yamaha Aerox 155 मैक्सी स्कूटर के बारें में जानें 5 खास बातें

4. Yamaha Aerox 155- प्रतद्वंद्वी

Yamaha Aerox 155 की निकटतम प्रतिद्वंदी Aprilia SXR160 है। भले ही इन दोनों स्कूटरों को मैक्सी-स्कूटर की श्रेणी में रखा गया है, लेकिन पावर आउटपुट और परफॉर्मेंस के मामले में Yamaha Aerox 155 का प्रदर्शन Aprilia SXR160 के मुकाबले कहीं अधिक बेहतर है।

Yamaha Aerox 155 मैक्सी स्कूटर के बारें में जानें 5 खास बातें

5. Yamaha Aerox 155- कीमत

नई Yamaha Aerox 155 को तीन रंग विकल्प में उपलब्ध किया गया है। इसके मॉन्स्टर एनर्जी वैरिएंट की कीमत 1,30,500 रुपये और मैटेलिक ब्लैक और ग्रे रंगों के लिए 1,31,000 रुपये से शुरू होती है। प्रतद्वंद्वी स्कूटर Aprilia SXR160 की कीमत 1.26 लाख रुपये से शुरू होती है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली के आधार पर लागू हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha aerox 155 top five things design specifications features engine price details
Story first published: Thursday, January 27, 2022, 16:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X