यामाहा एयरोक्स 155 स्कूटर का मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन लॉन्च, जानें क्या है खास

यामाहा मोटर ने शनिवार को भारत में एयरोक्स 155 को मॉन्स्टर एनर्जी मोटोजीपी एडिशन में लॉन्च किया है। इस मैक्सी-स्पोर्ट्स स्कूटर के मोटोजीपी एडिशन की कीमत 1,41,300 रुपये, एक्स-शोरूम है। इसे कंपनी ने 'द कॉल ऑफ द ब्लू' ब्रांड अभियान के तहत लाया है।

यामाहा एयरोक्स 155 स्कूटर का मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन लॉन्च, जानें क्या है खास

यह भारत में सभी प्रीमियम ब्लू स्क्वायर आउटलेट्स पर उपलब्ध है। कंपनी ने इसके पहले नई वाईजेडएफ-आर15 को भी इसी लीवरी ट्रीटमेंट के साथ लॉन्च किया है।

यामाहा एयरोक्स 155 स्कूटर का मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन लॉन्च, जानें क्या है खास

मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एम1 मोटरसाइकिल के कलर स्कीम की तरह ही, एयरोक्स 155 को पूरे ब्लैक कलर ट्रीटमेंट के साथ पेश किया गया है। इसके साथ यामाहा मोटोजीपी ब्रांडिंग के साथ वाइजर, फ्रंट एप्रन, फ्रंट मडगार्ड, साइड पैनल, रियर पैनल और एक्स सेंटर मोटिफ मिलता है।

फीचर्स

फीचर्स

इस स्कूटर में एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट के साथ एलईडी डीआरएल लाइट और टर्न इंडिकेटर भी एलईडी में दिया गया है। Aerox 155 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कीलेस ऑपरेशन, चार्जिंग सॉकेट और सेफ्टी के लिए सिंगल चैनल एबीएस और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है। यह स्कूटर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे एडवांस फीचर से भी लैस है। इसमें दोनों तरफ 14-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

यामाहा एयरोक्स 155 स्कूटर का मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन लॉन्च, जानें क्या है खास

स्कूटर को यामाहा Y-कनेक्ट एप्लीकेशन से ब्लूटूथ के जरिये कनेक्ट किया जा सकता है। यह एप्लीकेशन स्कूटर की माइलेज, राइडिंग हिस्ट्री, पार्किंग लोकेशन, बैटरी लेवल और मेंटेनेंस अलर्ट समेत कई तरह के नोटिफिकेशन देता है। स्कूटर में 5.5-लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक और 25 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज दिया गया है।

इंजन और पावर

इंजन और पावर

एयरोक्स 155 में एक न्यू जेनरेशन का 155cc ब्लू कोर इंजन मिलता है जो वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन (VVA) से लैस है। ये सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ मिलता है। इसमें लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, एसओएचसी, 4-वाल्व इंजन मिलता है जो 8,000 आरपीएम पर 15 बीएचपी का अधिकतम पावर आउटपुट और 6,500 आरपीएम पर 13.9 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

एयरोक्स 155 प्रतिद्वंद्वी

एयरोक्स 155 प्रतिद्वंद्वी

एयरोक्स 155 का मुकाबला अप्रिलिया एसएक्सआर160 से होगा। भले ही इन दोनों स्कूटरों को मैक्सी-स्कूटर की श्रेणी में रखा गया है, लेकिन पावर आउटपुट और परफॉर्मेंस के मामले में एयरोक्स 155 का प्रदर्शन अप्रिलिया एसएक्सआर160 के मुकाबले बेहतर है।

यामाहा एयरोक्स 155 स्कूटर का मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन लॉन्च, जानें क्या है खास

हाल ही में यामाहा ने आर15एम और यामाहा एमटी-15 वी2.0 को भी एक नया मोटोजीपी लीवरी ट्रीटमेंट दिया था। इन मॉडलों को भी एयरोक्स 155 की तरह ब्लू स्क्वायर आउटलेट्स से खरीद सकते हैं। जहां यामाहा वाईजेडएफ-आर15एम की कीमत 1,90,900 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

यामाहा एयरोक्स 155 स्कूटर का मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन लॉन्च, जानें क्या है खास

वहीं दूसरी ओर यामाहा एमटी-15 वी2.0 की कीमत 1,65,400 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। नई स्पेशल एडिशन बाइक्स में टैंक श्राउड, फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर प्रतिष्ठित यामाहा मोटोजीपी ब्रांडिंग है, जो कंपनी के रेसिंग स्किल को दिखाती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha aerox 155 monster energy motogp edition launched price features details
Story first published: Saturday, September 24, 2022, 15:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X