Just In
- 1 hr ago
भारत में पहले बिक्री की अनुमति नहीं, तो नहीं लगेगा प्लांट, टेस्ला कार का इंजतार कर रहे लोग हुए निराश
- 2 hrs ago
मारुति की किफायती ईको एमपीवी होगी बंद, इस साल दिवाली में लाॅन्च हो सकता है नया माॅडल
- 4 hrs ago
मारुति सुजुकी की ये शानदार कार हो गई बंद, कम बिक्री के वजह से हो रहा था नुकसान
- 6 hrs ago
इस राज्य में नहीं लगेगा इलेक्ट्रिक वाहनों पर रजिस्ट्रेशन शुल्क, सीएनजी वाहनों पर भी मिली छूट
Don't Miss!
- News
मिशन 2024 के रोडमैप में फिट होने वालों को ही मिलेगा राज्यसभा का टिकट, जातीय संतुलन साधने का भी टास्क
- Finance
मात्र 41000 रु की नयी E-Scooter, साथ में मिल रहा Discount
- Movies
कंगना रनौत की धाकड़ बड़ी फ्लॅाप, देश में सिर्फ 20 टिकट बिकी, ओटीटी पर खरीदार नहीं !
- Technology
PM Modi ने दिल्ली के प्रगति मैदान में किया Drone Mahotsav 2022 का उद्घाटन
- Lifestyle
शरीर को बीमारी से बचाने वाले ग्लूटाथियोन के बारे में कितना जानते हैं आप?
- Education
UP Board Result 2022 Latest Updates यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2022 आज घोषित नहीं होगा
- Travel
काफी ऐतिहासिक व धार्मिक है उत्तर प्रदेश, यहां नहीं घूमे तो क्या घूमे
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
व्रोली ने लाॅन्च किए तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत 74,000 रुपये से शुरू, जानें रेंज, फीचर्स
नोएडा स्थित इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी व्रोली (Wroley) ने आज 74,000 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर बाजार में तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर - मार्स, प्लेटिना और पॉश को उतारा है। व्रोली के तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 90 किलोमीटर की रेंज देते और इन्हें चलाने का खर्च केवल 10 से 15 पैसे प्रति किलोमीटर है। कंपनी ने दिल्ली के अपने सभी डीलरशिप पर इलेक्ट्रिक स्कूटरों को उपलब्ध कर दिया है।

कंपनी ने इन तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों में बेहतर क्वालिटी के लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है जो मॉडल के अनुसार 48 वोल्ट से 60 वोल्ट तक की पॉवर देते हैं। तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर कई नए एडवांस फीचर्स के साथ आते हैं, जिनमें रिवर्स मोड, की-स्टार्ट, एंटी थेफ्ट सेंसर, साइड स्टैंड सेंसर, क्रूज कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, रियर डिस्क, एलईडी हेडलैंप और लार्ज बूट स्टोरेज शामिल हैं।

व्रोली मार्स को 74,900 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर चार अलग-अलग रंगों में लाया गया है। यह स्कूटर 60वोल्ट / 30 एम्प की लिथियम आयन बैटरी से लैस है और इसे सिंगल चार्ज पर 90 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

व्रोली प्लेटिना की कीमत 76,400 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह स्कूटर 6 रंगों में उपलब्ध है। इस स्कूटर में 60वोल्ट / 30 एम्प की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। फुल चार्ज पर वोर्ली प्लेटिना 90 किलोमीटर की रेंज देती है।

वोर्ली की तीसरी स्कूटर, व्रोली पॉश कंपनी की प्रीमियम स्कूटर है। इसकी कीमत 78,900 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह स्कूटर 60वोल्ट / 30 एम्प लिथियम आयन बैटरी के साथ छह रंगों में उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर इसे 90 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

व्रोली इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बैटरी पर 40,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है। यह बाजार में मौजूद प्रमुख कंपनियों की इलेक्ट्रिक स्कूटर की वारंटी से 10,000 किलोमीटर ज्यादा है। व्रोली इलेक्ट्रिक स्कूटरों को ऑनलाइन या डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकता है।