हीरो विडा वी1 या टीवीएस आईक्यूब: जानें दोनों में कौन सी इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए होगी बेहतर

हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए नया ब्रांड 'विडा' लॉन्च किया है जिसके तहत विडा वी1 प्रो और विडा वी1 प्लस को लाया गया है। भारतीय बाजार में विडा वी1 का मुकाबला एथर 450एक्स, टीवीएस आईक्यूब, ओला एस1 प्रो और बाजार चेतक जैसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटरों से होगा। यहां हम आपको बताने वाले हैं हीरो विडा वी1 स्कूटर कीमत, फीचर्स और रेंज के मामले में टीवीएस आई क्यूब इलेक्ट्रिक को कैसे टक्कर देते हैं। आइये जानते हैं...

हीरो विडा वी1 या टीवीएस आईक्यूब: जानें दोनों में कौन सी इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए होगी बेहतर

विडा वी1 vs टीवीएस आईक्यूब: कीमत

विडा वी1 को दो वेरिएंट वी1 प्रो और वी1 प्लस में लाया गया है। विडा वी1 प्रो की कीमत 1.59 लाख रुपये जबकि विडा वी1 प्लस की कीमत 1.45 लाख रुपये तय की गई है। टीवीएस आईक्यूब की बात करें तो कंपनी इसे दो वेरिएंट - स्टैंडर्ड और एस में बेच रही है।

हीरो विडा वी1 या टीवीएस आईक्यूब: जानें दोनों में कौन सी इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए होगी बेहतर

आईक्यूब के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 99,130 रुपये वहीं एस वेरिएंट की कीमत 1,04,123 रुपये रखी गई है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम के आधार पर लागू हैं। कीमत के मामले में टीवीएस आईक्यूब को हीरो विडा के मुकाबले बढ़त मिलती है। टीवीएस आईक्यूब विडा वी1 स्कूटरों से 45-55 हजार रुपये किफायती है।

हीरो विडा वी1 या टीवीएस आईक्यूब: जानें दोनों में कौन सी इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए होगी बेहतर

विडा वी1 vs टीवीएस आईक्यूब: रेंज

हीरो विडा वी1 प्लस में कंपनी ने 3.9 kWh की बैटरी का इस्तेमाल किया है। यह फुल चार्ज पर स्कूटर को 143 किलोमीटर की रेंज देती है। विडा वी1 प्रो की बात करें तो इसमें कंपनी ने 3.94 kWh लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है जो फुल चार्ज पर स्कूटर को 165 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। हीरो विडा वी1 स्कूटरों की टॉप स्पीड 80 किमी/घंटा है।

हीरो विडा वी1 या टीवीएस आईक्यूब: जानें दोनों में कौन सी इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए होगी बेहतर

टीवीएस आईक्यूब स्टैंडर्ड की बात करते तो इसे फुल चार्ज पर 145 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 82 किमी/घंटा है। यहां विडा वी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस आईक्यूब को रेंज के मामले में पीछे छोड़ते देखे जा सकते हैं।

हीरो विडा वी1 या टीवीएस आईक्यूब: जानें दोनों में कौन सी इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए होगी बेहतर

विडा वी1 vs टीवीएस आईक्यूब: चार्जिंग

एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज होने में लगने वाला समय भी महत्वपूर्ण है। चार्जिंग की बात करें तो, विडा वी1 स्कूटर केवल एक मिनट के चार्ज में 1.2 किलोमीटर तक चल सकती हैं। वहीं विडा वी1 प्रो को 0-80% तक चार्ज होने में 5 घंटे 55 मिनट और विडा वी1 प्लस को 5 घंटे 15 मिनट का समय लगता है।

हीरो विडा वी1 या टीवीएस आईक्यूब: जानें दोनों में कौन सी इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए होगी बेहतर

वहीं टीवीएस आईक्यूब स्टैंडर्ड को 0-80% चार्ज होने में केवल 4 घंटे 6 मिनट का समय लगता है। चार्जिंग टाइम स्टैंडर्ड चार्जर से चार्ज करने के अनुसार है।यहां टीवीएस आईक्यूब बैटरी के चार्जिंग टाइम में विडा वी1 आगे हैं। आईक्यूब की बैटरी विडा वी1 एक घंटे पहले चार्ज हो सकती है।

हीरो विडा वी1 या टीवीएस आईक्यूब: जानें दोनों में कौन सी इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए होगी बेहतर

विडा वी1 vs टीवीएस आईक्यूब: फीचर्स

विडा वी1 स्कूटरों में सभी लाइटिंग एलईडी में दी गई हैं। यह स्कूटर रिमूवेबल बैटरी से लैस है जिसे स्कूटर से निकाल कर भी चार्ज किया जा सकता है। विडा वी1 में टीएफटी डिस्प्ले के साथ ब्लूटूथ और स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। विडा वी1 में मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये राइड मोड को सुविधा के अनुसार कस्टमाइज भी किया जा सकता है। इस स्कूटर में 26 लीटर का स्टोरेज स्पेस भी दिया गया है। वहीं सेफ्टी के लिए स्कूटर में ट्रैकिंग फंक्शन, रिमोट लॉकिंग/अनलॉकिंग, सिंगल डिस्क ब्रेक और इमरजेंसी अलर्ट बटन और क्रूज कण्ट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

हीरो विडा वी1 या टीवीएस आईक्यूब: जानें दोनों में कौन सी इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए होगी बेहतर

टीवीएस आईक्यूब की बात करें तो इसमें भी सभी जगह लाइट के लिए एलईडी का इस्तेमाल किया गया है। आईक्यूब के स्टैंडर्ड वेरिएंट (एसटी) में 17.78 सेमी का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जिसे जॉयस्टिक से भी कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें कंपनी ने ब्लूटूथ फंक्शन, मोबाइल फोन कनेक्टिविटी और ओटीए अपडेट जैसे फीचर्स दिए हैं। सेफ्टी के लिए आईक्यूब में साइड स्टैंड इंडिकेटर, जियो फेंसिंग, एंटी थेफ्ट अलर्ट, पार्किंग ब्रेक लीवर और लाइव लोकेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं। फीचर्स के मामले में दोनों स्कूटरों के बीच कड़ा मुकाबला है।

हीरो विडा वी1 या टीवीएस आईक्यूब: जानें दोनों में कौन सी इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए होगी बेहतर

ड्राइवस्पार्क के विचार

हीरो ने कहा था कि विडा वी1 स्कूटर को कंपनी ने लॉन्च करने में की जल्दबाजी नहीं की है, इसलिए इसे विकसित करने में हर एक चीज का ध्यान रखा गया है। वहीं टीवीएस ने भी हाल ही में आईक्यूब को अपडेट किया है जिससे अब यह पहले से कहीं अधिक फीचर्स और रेंज के साथ आती है। देखा जाए तो रेंज के मामले में टीवीएस आईक्यूब विडा से बस थोड़ी ही पीछे हैं, लेकिन आईक्यूब की कीमत भी कम है।

हीरो विडा वी1 या टीवीएस आईक्यूब: जानें दोनों में कौन सी इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए होगी बेहतर

हालांकि, फीचर्स और सुविधाओं के मामले में कोई स्कूटर पीछे नहीं है। अगर आप थोड़ी अधिक रेंज चाहते हैं तो आपको विडा वी1 स्कूटर खरीदनी चाहिए, लेकिन अगर आपका बजट कम है तो बेशक आपके लिए टीवीएस आईक्यूब सबसे बेहतर रहेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Vida v1 vs tvs iqube electric scooter comparison price range charging features details
Story first published: Monday, October 10, 2022, 11:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X