हीरो विडा वी1: इन 5 वजहों से पसंद आएगी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, लेकिन ये खामियां दुखा देंगी आपका दिल

हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। हीरो विडा ई-स्कूटर को दो वेरिएंट विडा वी1 प्लस और विडा वी1 प्रो में पेश किया है, जिसकी शुरूआती कीमत 1.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। हीरो विडा वी1 स्कूटरों को प्रीमियम ई-स्कूटर सेगमेंट में लाया गया है जिसमें पहले से ही एथर, ओला इलेक्ट्रिक, टीवीएस और बजाज जैसी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटरों का कब्जा है। ये सभी स्कूटर्स भी अच्छी रेंज और आधुनिक फीचर्स के साथ आते हैं।

हीरो विडा वी1: इन 5 वजहों से पसंद आएगी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, लेकिन ये खामियां दुखा देंगी आपका दिल

ऐसे में आइये जानते हैं कि विडा वी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की वह कौन सी खासियत है जिसके वजह से आप इसे पसंद करेंगे। साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के कुछ खामियों के बारे में भी बात करेंगे जिसके वजह से यह स्कूटर आपकी पसंद बनने से चूक सकती है।

हीरो विडा वी1: इन 5 वजहों से पसंद आएगी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, लेकिन ये खामियां दुखा देंगी आपका दिल

इन कारणों से विडा वी1 आपको आएगी पसंद:

1. रिमूवेबल बैटरी से है लैस

वैसे तो बाजार में बड़ी और छोटी बैटरी वाली कई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बिक रही हैं, लेकिन ऐसी बहुत कम इलेक्ट्रिक स्कूटर्स हैं जो बैटरी-स्वैपिंग का विकल्प देती हैं। प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बात करें तो, इनमें कुछ ही मॉडल्स हैं जो बैटरी स्वैपिंग की सुविधा उपलब्ध है। इस सेगमेंट में बाउंस इंफिनिटी बैटरी स्वैपिंग की सुविधा देने वाली पहली स्कूटर है। विडा ने भी दोनों स्कूटरों को रिमूवेबल बैटरी से साथ पेश किया है। रिमूवेबल बैटरी को स्कूटर से निकाल कर घर या ऑफिस कहीं भी आसानी से चार्ज किया जा सकता है।

हीरो विडा वी1: इन 5 वजहों से पसंद आएगी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, लेकिन ये खामियां दुखा देंगी आपका दिल

2. डिजाइन और स्टाइल

हीरो ने विडा इलेक्ट्रिक स्कूटरों को स्टाइलिश डिजाइन और लुक के साथ पेश किया है। विडा के दोनों स्कूटर डिजाइन में नए और काफी अपडेटेड दिखते हैं। स्कूटरों का डिजाइन न ही ज्यादा शार्प है और न ही ये पूरी तरह बॉक्सी डिजाइन के हैं। कंपनी ने इन विषेशताओं को ध्यान में रख कई स्कूटरों को डिजाइन किया है। विडा वी1 स्कूटरों को अपडेट रखने के लिए इनमें पूरी तरह एलईडी लाइटिंग और फुल डिजिटल डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। वहीं इनके लुक को आकर्षक बनाने के लिए डुअल टोन बॉडी पैनल लगाए गए हैं। स्टाइल और लुक्स के मामले में यह स्कूटर आपको कहीं से भी कम नहीं लगेगी।

हीरो विडा वी1: इन 5 वजहों से पसंद आएगी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, लेकिन ये खामियां दुखा देंगी आपका दिल

3. बाय-बैक की गारंटी

हीरो मोटोकॉर्प अपनी विडा वी1 इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर बाय-बैक की गारंटी भी दे रही है। अगर आपको स्कूटर पसंद न आए, तो आप स्कूटर को वापस कंपनी को लौटा सकते हैं। ऐसा करने पर कंपनी आपको स्कूटर की कीमत की 70 प्रतिशत राशि रिफंड करेगी। लेकिन इसके लिए आपको कुछ शर्तों का पालन भी करना होगा। आप केवल 16 से 18 महीनों के भीतर ही स्कूटर को लौटा सकते हैं।

हीरो विडा वी1: इन 5 वजहों से पसंद आएगी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, लेकिन ये खामियां दुखा देंगी आपका दिल

4. मिल रही है तीन दिन की टेस्ट राइड

आप विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर को ठीक तरह से समझ सकें, इसके लिए कंपनी स्कूटर को चलाने और परखने के लिए तीन दिन का टेस्ट राइड दे रही है। हालांकि, यह टेस्ट राइड विडा वी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के केवल संभावित ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा, कंपनी ग्राहकों के लिए पिक-अप और ड्रॉप जैसी सेवाओं का वादा कर रही है और कहीं भी सेवा प्रदान करने के लिए उपलब्ध ग्राहक अधिकारियों की मदद से ऑन-साइट सर्विस भी प्रदान करेगी।

हीरो विडा वी1: इन 5 वजहों से पसंद आएगी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, लेकिन ये खामियां दुखा देंगी आपका दिल

5. अपडेटेड तकनीक और फीचर्स

हीरो विडा वी1 स्कूटरों में कंपनी ने भरपूर फीचर्स दिए हैं। इन स्कूटरों में वह सभी फीचर्स उपलब्ध हैं जो आजकल सभी प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में दिए जा रहे हैं। दोनों स्कूटर नए फीचर्स और तकनीक से पूरी तरह अपडेट हैं। इनमें ओटीए अपडेट के साथ 7-इंच का बड़ा टीएफटी डिस्प्ले और क्लाउड तकनीक भी शामिल है। क्लाउड तकनीक से स्कूटर की मेंटेनेंस और डायग्नोस्टिक के साथ-साथ चार्जिंग स्टेशन और पार्किंग की जानकारी भी राइडर को मिलेगी। ग्राहक चार्जिंग स्टेशन पर पहुंचने के पहले चार्जिंग स्लॉट को बुक कर सकते हैं।

हीरो विडा वी1: इन 5 वजहों से पसंद आएगी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, लेकिन ये खामियां दुखा देंगी आपका दिल

वीडा वी1 इन कारणों से नहीं आएगी पसंद:

1. ऊंची कीमत

अगर आप वीडा वी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो इसकी कीमत आपको जरूर खटक सकती है। आमतौर पर हीरो को किफायती बाइक्स के लिए जाना जाता है लेकिन कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार अपने सेगमेंट में सबसे महंगी है। विडा वी1 प्लस को 1.45 लाख रुपये और विडा वी1 प्रो को 1.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस कीमत पर दोनों स्कूटर ओला एस1, ओला एस1 प्रो, टीवीएस आईक्यूब और एथर 450एक्स से महंगे हैं।

हीरो विडा वी1: इन 5 वजहों से पसंद आएगी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, लेकिन ये खामियां दुखा देंगी आपका दिल

2. कम रेंज

ऐसे समय में जहां इलेक्ट्रिक स्कूटर 200 किलोमीटर के करीब रेंज के साथ आ रहे हैं, वहीं विडा वी1 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कम रेंज आपको निराश कर सकती है। फुल चार्ज पर विडा वी1 प्लस 143 किलोमीटर और वी1 प्रो 165 किलोमीटर की रेंज देती हैं। सिंगल चार्ज पर ओला एस1 प्रो की रेंज 181 किलोमीटर है जो विडा वी1 प्रो से लगभग 11 किलोमीटर अधिक है।

हीरो विडा वी1: इन 5 वजहों से पसंद आएगी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, लेकिन ये खामियां दुखा देंगी आपका दिल

3. डिलीवरी में देरी

हीरो ने नवरात्रि के दौरान विडा वी1 प्लस और वी1 प्रो स्कूटरों को लॉन्च किया था। कंपनी ने 10 अक्टूबर से बुकिंग शुरू कर दी है, लेकिन इसकी डिलीवरी के लिए आपको दिसंबर तक का इंतजार करना होगा। अगर आप दिवाली में विडा स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपको अभी नहीं मिलेगी। यही नहीं, हीरो ने केवल तीन शहरों, दिल्ली, जयपुर और बेंगलुरु में बुकिंग शुरू की है। देश के अन्य शहरों में स्कूटर अगले साल तक ही मिल सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Vida v1 electric scooter top reasons to buy and reject details
Story first published: Wednesday, October 12, 2022, 18:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X