भारत में अगले महीने धूम मचाने आ रही हैं ये 6 बाइक और स्कूटर, नए फीचर्स से होंगी लैस

भारत दोपहिया वाहनों का सबसे बड़ा बाजार है। देश में बढ़ते दोपहिया वाहनों की बिक्री को देखते हुए कंपनियों के बीच अपने नए वाहनों को उतारने की होड़ सी लगी रहती है। दोपहिया वाहन सेगमेंट में बाइक और स्कूटर की बिक्री सबसे अधिक है लेकिन अब इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री भी रफ्तार पकड़ने लगी है। आने वाले कुछ महीनों में भारत में कई नए दोपहिया वाहन लॉन्च हो सकते हैं। आइये जानते हैं 6 बाइक और स्कूटर के बारे में जिन्हें कुछ ही महीनों में लॉन्च किया जा सकता है...

भारत में अगले महीने धूम मचाने आ रही हैं ये 6 बाइक और स्कूटर, नए फीचर्स से होंगी लैस

1. रॉयल एनफील्ड सुपर मिटिओर 650 / शॉटगन 650

रॉयल एनफील्ड 8 नवंबर, 2022 को सुपर मिटिओर 650 का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुलासा करने वाली है, जिसके बाद कंपनी 18 नवंबर को इसे भारत में पेश करेगी। सुपर मिटिओर 650 और शॉटगन 650 में कंपनी समान इंजन का इस्तेमाल करने वाली है। रॉयल एनफील्ड वर्तमान में 650cc सेगमेंट में इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी की बिक्री कर रही है।

भारत में अगले महीने धूम मचाने आ रही हैं ये 6 बाइक और स्कूटर, नए फीचर्स से होंगी लैस

रॉयल एनफील्ड ने मिलान (इटली) में 2021 EICMA शो में शॉटगन 650 ट्विन कॉन्सेप्ट मोटरसाइकिल का खुलासा किया था। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसे लॉन्च करने की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। शॉटगन 650 एक बॉब्बर-स्टाइल बाइक होगी जिसमें एक सिंगल फ्लोटिंग सीट, छोटा ट्यूबलर हैंडलबार, कटा हुआ फ्रंट और रियर फेंडर, बार-एंड मिरर और चंकी टायर दिए जाएंगे। वहीं सुपर मिटिओर 650 वर्तमान में बेची जा रही मिटिओर 350 क्रूजर का पॉवरफुल वेरिएंट होगी। दोनों बाइक्स में कई नए फीचर्स मिलने की उम्मीद है।

भारत में अगले महीने धूम मचाने आ रही हैं ये 6 बाइक और स्कूटर, नए फीचर्स से होंगी लैस

2. नई टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी

टीवीएस मोटर बहुत जल्द अपाचे आरटीआर 160 4वी का नया मॉडल लॉन्च कर सकती है। इस बाइक को कंपनी कॉस्मेटिक अपडेट दे सकती है, जबकि इंजन और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। हाल ही में अपडेटेड अपाचे आरटीआर 160 4वी के मॉडलों को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कंपनी नए मॉडल को इसी साल लॉन्च कर सकती है।

भारत में अगले महीने धूम मचाने आ रही हैं ये 6 बाइक और स्कूटर, नए फीचर्स से होंगी लैस

3. डुकाटी डेजर्ट एक्स

डुकाटी डेजर्ट एक्स को अपने पॉवरफुल इंजन और ऑफ-रोडिंग क्षमताओं के लिए जाना जाता है। यह कंपनी की लाइनअप में सबसे बेहतर ऑफ-रोडिंग बाइक है। उम्मीद है कि डुकाटी भारतीय बाजार में जल्द ही इस बाइक को लॉन्च करेगी। भारत में डुकाटी डेजर्ट एक्स (Ducati Desert X) को 15-18 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लाया जा सकता है।

भारत में अगले महीने धूम मचाने आ रही हैं ये 6 बाइक और स्कूटर, नए फीचर्स से होंगी लैस

4. हीरो मेस्ट्रो जूम 110

हीरो मेस्ट्रो कंपनी की स्टाइलिश स्कूटर है। हाल ही में कंपनी ने इसे नए डिजाइन के साथ ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का अपडेट किया है। अब जानकारी मिली है कि कंपनी मेस्ट्रो के नए स्पोर्टी वेरिएंट मेस्ट्रो जूम 110 को लॉन्च करने वाली है। मेस्ट्रो जूम में मेस्ट्रो के 110cc इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी इस इंजन का इस्तेमाल प्लेजर प्लस में भी कर रही है।

भारत में अगले महीने धूम मचाने आ रही हैं ये 6 बाइक और स्कूटर, नए फीचर्स से होंगी लैस

5. नई हीरो एक्सपल्स 200 4वी

हीरो मोटोकॉर्प एक्सपल्स 200 4वी के नए मॉडल पर काम कर रही है। एक्सपल्स 200 4वी भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे किफायती फन-टू-राइड ऑफ रोडर बाइक है। जानकारी के अनुसार, कंपनी इस बाइक में कुछ नए बदलाव के साथ लाने की तैयार कर रही है। कंपनी एक्सपल्स 200 4वी को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ पेश करती है। कंपनी नए मॉडल में बाइक के लुक और स्टाइल में बदलाव कर सकती है। इसके अलावा बाइक को नए फीचर्स और राइड मोड भी दिए जा सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक नई एक्सपल्स 200 4वी इसी महीने लॉन्च हो सकती है।

भारत में अगले महीने धूम मचाने आ रही हैं ये 6 बाइक और स्कूटर, नए फीचर्स से होंगी लैस

6. अल्ट्रावाॅयलेट एफ77

अल्ट्रावाॅयलेट एफ77 कंपनी की एक परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक बाइक होने वाली है जो पॉवरफुल बैटरी और शानदार रेंज के साथ पेश की जाएगी। अल्ट्रावाॅयलेट ने कुछ दिन पहले ही अपनी एफ77 इलेक्ट्रिक बाइक से प्रदा उठाया है। इस बाइक को कंपनी 24 नवंबर को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने फिलहाल एफ77 की कीमतों का खुलासा नहीं किया है लेकिन पिछले साल कंपनी ने बताया था कि इसे 3.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

भारत में अगले महीने धूम मचाने आ रही हैं ये 6 बाइक और स्कूटर, नए फीचर्स से होंगी लैस

इसकी टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रतिघंटा तक है। यह केवल 7.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर इसे 307 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। बाइक में लगा इलेक्ट्रिक मोटर 33.5 बीएचपी पॉवर और 90 एनएम टॉर्क पैदा करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Upcoming bikes and scooters in november 2022 royal enfield super meteor hero maestro xoom details
Story first published: Saturday, November 5, 2022, 13:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X