इस महीने भारत में लाॅन्च होंगी ये धांसू मोटरसाइकिलें, इंजन पाॅवर और फीचर्स के मामले में नंबर वन

इस महीने दोपहिया वाहन कंपनियां भारतीय बाजार में कई नए बाइक मॉडलों को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। आने वाली नई बाइक्स के बारे में आपको जानकारी देने के लिए, हमने एक सूची तैयार की है। आइये जानते हैं मई 2022 में भारत में कौन सी बाइक्स लॉन्च होने वाली हैं।

इस महीने भारत में लाॅन्च होंगी ये धांसू मोटरसाइकिलें, इंजन पाॅवर और फीचर्स के मामले में नंबर वन

1. 2022 केटीएम आरसी 390

नई केटीएम आरसी 390 का काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। जानकारी मिली है कि कंपनी आरसी 390 के नए मॉडल को इसी महीने लॉन्च कर सकती है। अनुमान है कि नई आरसी 390 को भारत में 3 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। 2022 केटीएम आरसी 390 को नए डिजाइन और लुक में पेश किया जाएगा।

इस महीने भारत में लाॅन्च होंगी ये धांसू मोटरसाइकिलें, इंजन पाॅवर और फीचर्स के मामले में नंबर वन

इसमें डुअल पॉड हेडलैंप के जगह अब सिंगल एलईडी हेडलैंप दिया गया है। इसके अलावा बाइक की पूरी स्टाइलिंग , फीचर्स और राइड क्वालिटी को भी अपडेट किया गया है। इसके कुछ नए फीचर्स में टीएफटी डिस्प्ले, केटीएम स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, सुपरमोटो एबीएस, कॉर्नरिंग और ट्रैक्शन कंट्रोल शामिल हैं।

इस महीने भारत में लाॅन्च होंगी ये धांसू मोटरसाइकिलें, इंजन पाॅवर और फीचर्स के मामले में नंबर वन

2. 2022 केटीएम 390 एडवेंचर

केटीएम अपनी 390cc एडवेंचर बाइक को भी नए अवतार में लाने की तैयारी कर रही है। जानकारी के अनुसार, यह बाइक इसी महीने भारत में 2,77,635 रुपये की अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च हो सकती है। नई 390 एडवेंचर में कई टेक और फीचर अपडेट देखने को मिलेंगे। इसमें नए टीएफटी डिस्प्ले के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर भी दिया गया है।

इस महीने भारत में लाॅन्च होंगी ये धांसू मोटरसाइकिलें, इंजन पाॅवर और फीचर्स के मामले में नंबर वन

केटीएम 390 एडवेंचर में 373.27cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है जो 42.9 बीएचपी की पॉवर और 37 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। बाइक में 6 पसीद गियरबॉक्स के साथ स्लिप और असिस्ट क्लच दिया गया है। यह बाइक क्लचलेस शिफ्ट के लिए क्विकशिफ्टर से भी लैस है।

इस महीने भारत में लाॅन्च होंगी ये धांसू मोटरसाइकिलें, इंजन पाॅवर और फीचर्स के मामले में नंबर वन

3. ट्रायम्फ टाइगर 1200

ट्रायम्फ टाइगर 1200 एडवेंचर बाइक को इसी हफ्ते लॉन्च करने की उम्मीद है। इसे भारत में रैली और जीटी वर्जन में लाया जाएगा। इस बाइक में 20 लीटर का फ्यूल टैंक राडार तकनीक और कई तरह के फीचर्स दिए जाएंगे। ट्रायम्फ टाइगर 1200 में 1160cc का लिक्विड कूल्ड 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 148 बीएचपी की पॉवर और 130 न्यूटन मीटर का टॉर्क दिया गया है। भारत में टाइगर 1200 को 20 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

इस महीने भारत में लाॅन्च होंगी ये धांसू मोटरसाइकिलें, इंजन पाॅवर और फीचर्स के मामले में नंबर वन

4. 2022 डुकाटी स्क्रैंब्लर 800 अर्बन मोटार्ड

डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी2 को लॉन्च करने के बाद अब कंपनी स्क्रैंब्लर 800 अर्बन मोटार्ड को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। स्क्रैंब्लर लुक में यह बाइक 17-इंच के स्पोक व्हील्स के साथ आएगी। इसके अलावा बाइक में डुअल चैनल एबीएस, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग, एलईडी लाइट दिए जाएंगे। यह बाइक 803cc लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ आएगी जो कि 73 बीएचपी का पॉवर और 66 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Upcoming bike launch may 2022 ktm rc 390 triumph tiger 1200 more
Story first published: Tuesday, May 3, 2022, 16:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X