Ultraviolette F77: देश की पहली इलेक्ट्रिक सुपर बाइक हुई लाॅन्च, फुल चार्ज पर चलती है 300 किलोमीटर!

भारत की पहली हाई परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल अल्ट्रावॉयलेट एफ77 (Ultraviolette F77) लॉन्च हो चुकी है। अल्ट्रावॉयलेट F77 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को भारत में 3.80 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। बाइक की डिलीवरी जनवरी 2023 में बेंगलुरु में शुरू होगी, जिसके बाद चरणबद्ध तरीके से अन्य शहरों में भी डिलीवरी शुरू की जाएगी।

इसे तीन वेरिएंट - स्टैंडड, रेकॉन और लिमिटेड एडिशन में लाया गया है। बता दें कि कंपनी लिमिटेड एडिशन मॉडल की केवल 77 यूनिट्स का उत्पादन करेगी। अल्ट्रावॉयलेट एफ77 के तीनों वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतें कुछ इस प्रकार हैं:

1

F77 स्टैंडड: 3.80 लाख रुपये

F77 रेकॉन: 4.55 लाख रुपये

F77 लिमिटेड एडिशन: 5.50 लाख रुपये

Ultraviolette F77- रेंज और परफॉर्मेंस

अल्ट्रावॉयलेट एफ77 के स्टैंडर्ड वेरिएंट में 27 kW (36.2 बीएचपी) इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है जबकि रेकॉन और लिमिटेड एडिशन वेरिएंट में क्रमशः 29 kW (38.9 bhp) और 30.2 kW (40.5 bhp) के इलेक्ट्रिक मोटर दिए गए हैं। वेरिएंट के अनुसार यह बाइक क्रमशः 7.1 kWh, 10.3 kWh और 10.3 kWh की बैटरी पैक से लैस है।

Ultraviolette F77

कंपनी के दावे के अनुसार, फुल चार्ज पर F77 स्टैंडड 206 किमी, F77 रेकॉन 307 किमी और F77 लिमिटेड एडिशन 307 किमी की रेंज की पेशकश करेगी। तीनों बाइक्स में फिक्स्ड बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिसे बाइक से निकाल कर चार्ज नहीं जा सकता। तीनों बाइक्स की टॉप स्पीड 147 किमी/घंटा है।

बाइक का पॉवर आउटपुट भी काफी दमदार है। यह इलेक्ट्रिक बाइक 40.2 बीएचपी पॉवर और 100 एनएम टॉर्क जनरेट करती है। इसे 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में में केवल 2.8 सेकेंड का समय लगता है। बाइक में तीन राइड मोड- ग्लाइड, कॉम्बैट और बैलिस्टिक दिए गए हैं। कंपनी एफ77 की बैटरी पर 8 साल/ 1 लाख किलोमीटर की वारंटी दे रही है।

3

बाइक को नार्मल एसी चार्जर से फुल चार्ज होने में 7-8 घंटे का समय लगता है। वहीं फास्ट चार्जर से यह एक घंटे के चार्ज में 35 किमी तक चलने के लिए चार्ज हो जाती है। इसमें बूस्ट चार्जर ऑप्शन भी दिया गया है जिससे बाइक को केवल 1.5 घंटे में 75 किलोमीटर तक चलाने के लिए चार्ज किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ultraviolette f77 launched price features range specifications
Story first published: Thursday, November 24, 2022, 16:45 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X