अल्ट्रावॉयलेट एफ77 सिंगल चार्ज पर देगी 307 किमी का रेंज, 23 अक्टूबर से शुरू होगी इसकी बुकिंग

देश में इलेक्ट्रिक दोपहिया की मागं ने तेजी पकड़ ली है लेकिन इसमें बाइक के विकल्प कम है। वर्तमान में कुछ ही कंपनियां इलेक्ट्रिक बाइक बेच रही है लेकिन अभी तक बाजार में अधिक स्पीड व लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक नहीं आई है। अब अल्ट्रावॉयलेट जल्द ही एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक एफ77 लाने जा रही हैं। कंपनी ने हाल ही में बैटरी डे इवेंट में इसका खुलासा किया है।

अल्ट्रावॉयलेट एफ77 सिंगल चार्ज पर देगी 307 किमी का रेंज, 23 अक्टूबर से शुरू होगी इसकी बुकिंग

अल्ट्रावॉयलेट एफ77 की बुकिंग 23 अक्टूबर से शुरू होने वाली है और इसे 24 नवंबर में लॉन्च किया जाना है लेकिन इसके पहले कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक के रेंज का खुलासा कर दिया है। अल्ट्रावॉयलेट एफ77 इलेक्ट्रिक बाइक 307 किमी का रेंज प्रदान करने वाली है, यह कंपनी के आइडल राइडिंग कंडीशन के अनुसार है। इस जानकारी का खुलासा बैटरी डे पर किया गया।

अल्ट्रावॉयलेट एफ77 सिंगल चार्ज पर देगी 307 किमी का रेंज, 23 अक्टूबर से शुरू होगी इसकी बुकिंग

अल्ट्रावॉयलेट एफ77 की बुकिंग जब शुरू होगी तब आप सिर्फ 10,000 रुपये की अग्रिम राशि देकर इसे बुक कर सकते हैं। कंपनी की इस इलेक्ट्रिक बाइक का खुलासा सबसे पहले 2019 में किया गया था और अब इसे कही बेहतर कर दिया गया है। इस बाइक में वह अपडेट शुरू से ही दिए जायेंगे जो कि पहले सेकंड जनरेशन में 2024 में दिए जाने थे।

अल्ट्रावॉयलेट एफ77 सिंगल चार्ज पर देगी 307 किमी का रेंज, 23 अक्टूबर से शुरू होगी इसकी बुकिंग

अल्ट्रावॉयलेट एफ77 इलेक्ट्रिक बाइक में लाये गये बदलाव को ग्राहक कंपनी के एक्सपीरियंस सेंटर में अनुभव कर पायेंगे, जो कि सबसे पहले बैंगलोर में खोली जायेगी। इसके बाद कंपनी अपने एक्सपीरियंस सेंटर देश के कई बड़े शहरों में फेज अनुसार खोलेगी। इस इलेक्ट्रिक बाइक में सबसे बड़ा अपडेट बैटरी पैक के रूप में आया है।

अल्ट्रावॉयलेट एफ77 सिंगल चार्ज पर देगी 307 किमी का रेंज, 23 अक्टूबर से शुरू होगी इसकी बुकिंग

2019 में दिखाए गये बैटरी पैक की जगह पर अब बड़ा बैटरी पैक लगाया जाएगा जो कि 10.5 kWh क्षमता वाला है। इसके बाद बड़ा अपडेट हर पैक में उपयोग किये गये सेल के रूप में हैं। पहले अल्ट्रावॉयलेट हर बैटरी पैक में 18650 सेल का उपयोग किया जाता था और अब बैटरी तकनीक में अपडेट के बाद कंपनी 21700 सेल का उपयोग कर रही है।

अल्ट्रावॉयलेट एफ77 सिंगल चार्ज पर देगी 307 किमी का रेंज, 23 अक्टूबर से शुरू होगी इसकी बुकिंग

अधिक सेल की वजह से बैटरी पैक बड़ा हुआ है, साथ ही रेंज में भी वृद्धि हुई है। रेंज में बहुत वृद्धि हुई है, पहले जहां यह 150 किमी का रेंज प्रदान करता था जो कि अब 307 किमी का रेंज प्रदान करेगा। इस वजह से मौजूदा पार्ट्स को हल्का व पहले से मजबूत किया गया है। वहीं बाइक व इसकी बैटरी पैक को सुरक्षित बनाने के लिए भी बदलाव किये गये हैं।

अल्ट्रावॉयलेट एफ77 सिंगल चार्ज पर देगी 307 किमी का रेंज, 23 अक्टूबर से शुरू होगी इसकी बुकिंग

इसकी बैटरी में अल्युमिनियम केसिंग लगाई गयी है जो बैटरी पैक को बचाने का काम करता है, पर साथ ही उससे निकली हीट को बाहर निकालने का काम करता है। वहीं भारत की गर्मियों में बैटरी द्वारा गर्मी को हैंडल करने के लिए थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम भी तैयार किया है। इसके साथ ही कंपनी ने बाइक के इलेक्ट्रॉनिक्स को सेफ करने लिए बदलाव किये हैं।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

अल्ट्रावॉयलेट ने बैटरी डे पर कई बदलाव का खुलासा किया है जिसमें बैटरी से लेकर रेंज तक शामिल है। वहीं इस बाइक की कीमत में 15% तक वृद्धि होने वाली हैं। कंपनी ने 2019 में बताया था कि इसकी कीमत 3।5 लाख रुपये तक हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ultraviolette F77 electric bike Range Booking launch update details
Story first published: Wednesday, October 19, 2022, 10:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X