जल्द आने वाली है टीवीएस की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी दमदार बैटरी और रेंज

प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता, टीवीएस मोटर (TVS Motor) इस साल भारतीय बाजार में कुछ नए दोपहिया इलेक्ट्रिक मॉडलों (Electric Two-Wheelers) को लाने की तैयारी में है। इसके लिए कंपनी ने नए दोपहिया वाहनों को पेश करने और अपने मौजूदा वाहनों वाहनों के उत्पादन में तेजी लाने के लिए 700 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय की योजना बनाई है।

जल्द आने वाली है टीवीएस की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी दमदार बैटरी और रेंज

इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी नए दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन को चालू वित्तीय वर्ष की पहले तिमाही के अंतिम महीने (जून-जुलाई) में पेश कर सकती है। टीवीएस ऑटो के एक उच्च अधिकारी के अनुसार, कंपनी 5Kw और 25 Kw की रेंज में दोपहिया और तिपहिया वाहनों का एक पूरा पोर्टफोलियो तैयार कर रही है, जो अगली आठ तिमाहियों में बाजार में उतारे जाएंगे। इनमें से पहला उत्पाद इस साल लॉन्च किया जाएगा।

जल्द आने वाली है टीवीएस की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी दमदार बैटरी और रेंज

रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी को अपनी इकलौती इलेक्ट्रिक स्कूटर, टीवीएस आईक्यूब (TVS iQube) से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और अब वह चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक अपनी उत्पादन क्षमता को 10,000 यूनिट प्रति माह तक बढ़ाना चाहती है। टीवीएस iQube 4.4 kW की लिथियम आयन बैटरी से संचालित होती है। यह एक बार फुल चार्ज होने पर 75 किमी की रेंज प्रदान करती है।

जल्द आने वाली है टीवीएस की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी दमदार बैटरी और रेंज

वर्तमान में, टीवीएस ऑटो भारतीय दोपहिया वाहन बाजार में 17 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखती है। कंपनी ने पिछले वित्तीय वर्ष (2021-2022) में 20.5 लाख वाहनों की बिक्री की है, वहीं कंपनी ने 10.9 लाख वाहनों का सर्वाधिक निर्यात भी किया है।

जल्द आने वाली है टीवीएस की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी दमदार बैटरी और रेंज

हाल ही में टीवीएस ने अपनी स्पोर्टी एनटॉर्क 125 स्कूटर के एक्सटी (XT) वेरिएंट को भी पेश किया है। नया स्कूटर अधिक रेस-आधारित डिजाइन और नई पेंट स्कीम के साथ आता है। एनटॉर्क 125 एक्सटी को भारत में 1,02,823 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उतारा गया है। यह वेरिएंट बाजार में नियाॅन ग्रीन रंग में फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ उपलब्ध होगा। यह संस्करण नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्प्लिट स्टाइल डिस्प्ले और अपडेटेड कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है।

जल्द आने वाली है टीवीएस की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी दमदार बैटरी और रेंज

एनटॉर्क 125 एक्सटी में मौजूदा वेरिएंट के 124.8cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 9.25 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 10.5 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

जल्द आने वाली है टीवीएस की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी दमदार बैटरी और रेंज

टीवीएस मोटर ने अप्रैल 2022 में अपने दोपहिया वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की है। टीवीएस की बिक्री रिपोर्ट को देखें तो, कंपनी ने बीते अप्रैल महीने में कुल 2,80,022 यूनिट टू-व्हीलर बेचे, जो कि अप्रैल 2021 में बेचे गए 2,80,022 यूनिट के मुकाबले 24 प्रतिशत अधिक हैं। कंपनी ने बीते महीने घरेलू बाजार में 1,80,533 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की, जो कि अप्रैल 2021 में बेचे गए 1,31,386 यूनिट की तुलना में 37% अधिक हैं।

जल्द आने वाली है टीवीएस की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी दमदार बैटरी और रेंज

मोटरसाइकिल बिक्री की बात करें तो, अप्रैल 2022 में टीवीएस की मोटरसाइकिल बिक्री 4 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 1,39,027 यूनिट रही, जबकि पिछले साल इसी महीने 1,33,227 यूनिट मोटरसाइकिल बेचे गए थे। इसी दौरान, स्कूटर की बिक्री 57% बढ़कर 1,02,209 यूनिट हो गई जो पिछले साल अप्रैल में केवल 65,213 यूनिट थी।

नोट: तस्वीरें सांकेतिक हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tvs to launch new electric two wheeler in first quarter fy 2023 details
Story first published: Monday, May 9, 2022, 19:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X