टीवीएस एनटाॅर्क 125 का एक्सटी वेरिएंट हुआ लाॅन्च, इन हाई-टेक फीचर्स से है लैस

टीवीएस मोटर ने आज अपनी एनटॉर्क 125 स्कूटर के XT वेरिएंट (TVS Ntorq 125 XT) को लॉन्च कर दिया है। टीवीएस एनटॉर्क 125 एक्सटी कई नए सेगमेंट फर्स्ट कनेक्टेड फीचर्स के साथ लाई गई है। टीवीएस एनटॉर्क 125 एक्सटी को भारत में 1,02,823 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उतारा गया है। यह वेरिएंट बाजार में नियाॅन ग्रीन रंग में फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ उपलब्ध होगा।

टीवीएस एनटाॅर्क 125 का एक्सटी वेरिएंट हुआ लाॅन्च, इन हाई-टेक फीचर्स से है लैस

एनटॉर्क 125 एक्सटी में है कई एडवांस फीचर्स

स्कूटर की प्रमुख फीचर्स में से एक में इसका हाइब्रिड स्मार्टएक्सोनेक्ट (SmartXonnect) रंगीन टीएफटी और एलसीडी कंसोल है, जो इस सेगमेंट में केवल एनटॉर्क में ही दिया जा रहा है। यह स्कूटर 60 से अधिक हाई-टेक फीचर्स से लैस है जो इसे देश में बिक्री पर उपलब्ध सबसे अधिक तकनीकी-उन्नत स्कूटर बनाते हैं।

टीवीएस एनटाॅर्क 125 का एक्सटी वेरिएंट हुआ लाॅन्च, इन हाई-टेक फीचर्स से है लैस

इसमें अपनी तरह का पहला वॉयस असिस्ट फीचर भी दिया गया है जो वॉयस कमांड स्वीकार कर सकता है। स्कूटर में साइलेंट, स्मूद और बेहतर स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन के साथ टीवीएस इंटेलीगो (TVS IntelliGO) तकनीक भी है। इसके अतिरिक्त, इसमें पहले से अधिक हल्के और स्टाइलिश अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं जो बेहतर प्रदर्शन के साथ ईंधन की बचत भी करते हैं।

टीवीएस एनटाॅर्क 125 का एक्सटी वेरिएंट हुआ लाॅन्च, इन हाई-टेक फीचर्स से है लैस

स्कूटर देगी सोशल मीडिया अलर्ट

एनटॉर्क 125 एक्सटी अपनी तरह का पहला स्कूटर है जिसे खासतौर पर राइडर एंगेजमेंट को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है। यह सेगमेंट में पहला स्कूटर है जो राइडर को फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के अलर्ट प्रदान करेगा। इसके अलावा, यह स्कूटर राइडर को फूड डिलीवरी स्टेटस, ट्रैफिक स्टेटस, क्रिकेट और फुटबॉल स्कोर, एयर क्वालिटी इंडेक्स, समाचार और कई अन्य जानकारियां भी उपलब्ध कराएगा।

टीवीएस एनटाॅर्क 125 का एक्सटी वेरिएंट हुआ लाॅन्च, इन हाई-टेक फीचर्स से है लैस

एनटॉर्क 125- इंजन

एनटॉर्क 125 एक्सटी में मौजूदा वेरिएंट के 124.8cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 9.25 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 10.5 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। स्कूटर की टॉप स्पीड 95 किमी प्रति घंटा है और यह केवल 9 सेकेंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

टीवीएस एनटाॅर्क 125 का एक्सटी वेरिएंट हुआ लाॅन्च, इन हाई-टेक फीचर्स से है लैस

एनटॉर्क 125 टीवीएस की सबसे स्टाइलिश स्कूटर है। इस स्कूटर के सामने एप्रन पर फुल एलईडी हेडलाइट, इंटीग्रेटेड डीआरएल, हैंडल बार काउल पर टर्न इंडिकेटर, स्प्लिट ग्रैब रेल, चौड़ी सीट और रियर में एलईडी टेल लाइट मिलता है। टीवीएस एनटॉर्क 125 पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है जिसमें बिल्ट-इन लैप टाइमर के साथ सभी आवश्यक जानकारियां मिलती हैं।

टीवीएस एनटाॅर्क 125 का एक्सटी वेरिएंट हुआ लाॅन्च, इन हाई-टेक फीचर्स से है लैस

टीवीएस एनटॉर्क 125 में 22-लीटर का बूट स्पेस मिलता है, वहीं इसमें 155 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। यह स्कूटर वजन के मामले में 125cc सेगमेंट में थोड़ी अधिक भारी है। इसका कर्ब 118 किलोग्राम है। भारतीय बाजार में टीवीएस एनटॉर्क 125 का मुकाबला सुजुकी अवनीस 125, यामाहा रेजेड आर, होंडा ग्राजिया 125 और अप्रीलिया एसएक्सआर 125 से है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tvs ntorq 125 xt launched price features specs details
Story first published: Monday, May 2, 2022, 13:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X