टीवीएस एनटाॅर्क 125 स्पोर्टी स्कूटर अब नए रंग में होगी उपलब्ध, त्योहारों में हो सकती है लाॅन्च

टीवीएस मोटर आने वाले त्योहारों में एनटॉर्क 125 को एक नए रंग में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एनटॉर्क 125 (TVS Ntorq 125) स्कूटर को नए रंग में लाने का खुलासा किया है। इस साल की शुरुआत में, TVS ने नए रंग विकल्पों, कनेक्टिविटी सुविधाओं और एक अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एनटॉर्क 125 का एक नया और अधिक रेस-ओरिएंटेड XT वेरिएंट लॉन्च किया था। आने वाली नई TVS Ntorq में कंपनी अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को बरकरार रखती है या नहीं यह देखा जाना बाकी है।

टीवीएस एनटाॅर्क 125 स्पोर्टी स्कूटर अब नए रंग में होगी उपलब्ध, त्योहारों में हो सकती है लाॅन्च

नए XT वेरिएंट के अलावा, टीवीएस एनटॉर्क के चार और वेरिएंट हैं। इनमें बेस मॉडल (डिस्क और ड्रम ब्रेक दोनों वेरिएंट में उपलब्ध), रेस एडिशन, सुपरस्क्वाड एडिशन और रेस एक्सपी शामिल हैं। टीवीएस एनटॉर्क की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत बेस ड्रम मॉडल के लिए 78,506 रुपये से शुरू होती है और एक्सटी संस्करण के लिए 98,411 रुपये तक जाती है। जहां तक नई एनटॉर्क की बात है, तो नया कलर डार्क शेड में हो सकता है।

टीवीएस एनटाॅर्क 125 स्पोर्टी स्कूटर अब नए रंग में होगी उपलब्ध, त्योहारों में हो सकती है लाॅन्च

टीवीएस एनटॉर्क की बात करें तो इसमें 124.8cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 9.25 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 10.5 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। स्कूटर की टॉप स्पीड 95 किमी प्रति घंटा है और यह केवल 9 सेकेंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

टीवीएस एनटाॅर्क 125 स्पोर्टी स्कूटर अब नए रंग में होगी उपलब्ध, त्योहारों में हो सकती है लाॅन्च

एनटॉर्क 125 टीवीएस की सबसे स्टाइलिश स्कूटर है। इस स्कूटर के सामने एप्रन पर फुल एलईडी हेडलाइट, हैंडल बार काउल पर टर्न इंडिकेटर, स्प्लिट ग्रैब रेल, चौड़ी सीट और रियर में एलईडी टेल लाइट मिलती है। टीवीएस एनटॉर्क 125 पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है जिसमें बिल्ट-इन लैप टाइमर और स्पीडोमीटर के साथ सभी आवश्यक जानकारियां मिलती हैं।

टीवीएस एनटाॅर्क 125 स्पोर्टी स्कूटर अब नए रंग में होगी उपलब्ध, त्योहारों में हो सकती है लाॅन्च

इसमें SmartXconnect सूट भी मिलता है जो स्कूटर को स्मार्टफोन से जोड़ने की अनुमति देता है। इसके डिस्प्ले पर मिस्ड कॉल अलर्ट, मैसेज और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं। स्कूटर में लास्ट पार्क्ड लोकेशन असिस्ट, राइड स्टैटिस्टिक्स और वॉयस असिस्ट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं जो 15 वॉयस कमांड को सपोर्ट करते हैं। स्कूटर में इंजन-किल स्विच, पास-बाय स्विच और हाई-स्पीड अलर्ट भी मिलता है।

टीवीएस एनटाॅर्क 125 स्पोर्टी स्कूटर अब नए रंग में होगी उपलब्ध, त्योहारों में हो सकती है लाॅन्च

टीवीएस एनटॉर्क 125 में 22-लीटर का बूट स्पेस मिलता है, वहीं इसमें 155 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। यह स्कूटर वजन के मामले में 125cc सेगमेंट में थोड़ी अधिक भारी है। इसका कर्ब 118 किलोग्राम है। भारतीय बाजार में टीवीएस एनटॉर्क 125 का मुकाबला सुजुकी अवनीस 125, यामाहा रेजेड आर, होंडा ग्राजिया 125 और अप्रीलिया एसएक्सआर 125 से है।

टीवीएस एनटाॅर्क 125 स्पोर्टी स्कूटर अब नए रंग में होगी उपलब्ध, त्योहारों में हो सकती है लाॅन्च

टीवीएस ने हाल ही में अपाचे 160 और 180 के 2वी मॉडलों को नए अवतार में लॉन्च किया है। नई टीवीएस अपाचे 160 और 180 को क्रमशः 1.18 लाख रुपये व 1.31 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। टीवीएस ने अपाचे 160 और अपाचे 180 को अपडेटेड डिजाइन और नए फीचर्स के साथ पेश किया है। कंपनी की अपाचे सीरिज बेहद लोकप्रिय है और इस त्योहारी सीजन में कंपनी इसकी अच्छी बिक्री की उम्मीद कर रही है।

टीवीएस एनटाॅर्क 125 स्पोर्टी स्कूटर अब नए रंग में होगी उपलब्ध, त्योहारों में हो सकती है लाॅन्च

टीवीएस ने दोनों बाइक्स के वजन को कम किया है वहीं पॉवर में बढ़ोतरी कर दी है। इसके अलावा अब दोनों बाइक्स में तीन राइड मोड- रेन, अर्बन व स्पोर्ट जोड़ दिए गए हैं जो पहले केवल 4वी मॉडलों में ही उपलब्ध थे। साथ ही इनमें डुअल चैनल एबीएस, स्लिपर क्लच व नया फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tvs ntorq 125 to come in new colours this festive season details
Story first published: Saturday, September 10, 2022, 16:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X