टीवीएस एनटाॅर्क 125 रेस एडिशन मरीन ब्लू रंग में हुई लाॅन्च, जानें कीमत और फीचर्स

टीवीएस मोटर ने एनटॉर्क 125 रेस एडिशन को नए रंग में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी स्पोर्टी स्कूटर को नए मरीन ब्लू रंग में पेश किया है। एनटॉर्क 125 के नए रंग को मौजूदा रेस एडिशन रेड के साथ बेचा जाएगा। टीवीएस एनटॉर्क 125 रेस एडिशन का नया आकर्षक मरीन ब्लू रंग चेकर फ्लैग और रेस-प्रेरित ग्राफिक्स के साथ आता है जो स्कूटर को एक अलग स्टाइल स्टेटमेंट देता है। ब्लैक, मैटेलिक ब्लैक और मैटेलिक ब्लू का यूनिक थ्री टोन कॉम्बिनेशन राइडर को बाकि स्कूटरों से बिल्कुल अलग होने का अहसास कराते हैं।

टीवीएस एनटाॅर्क 125 रेस एडिशन मरीन ब्लू रंग में हुई लाॅन्च, जानें कीमत और फीचर्स

मरीन ब्लू रंग में नए टीवीएस एनटॉर्क 125 रेस एडिशन की कीमत 87,011 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। नए शेड की बुकिंग टीवीएस मोटर कंपनी के पूरे भारत में अधिकृत डीलरशिप पर शुरू हो गई है।

टीवीएस एनटाॅर्क 125 रेस एडिशन मरीन ब्लू रंग में हुई लाॅन्च, जानें कीमत और फीचर्स

एक स्टेल्थ एयरक्राफ्ट के डिजाइन से प्रेरित, टीवीएस एनटॉर्क 125 रेस एडिशन में सिग्नेचर एलईडी टेल और हेडलैंप के साथ आक्रामक स्टाइल मिलता है। स्कूटर पर 'रेस एडिशन' की बैजिंग भी देखी जा सकती है। स्कूटर में स्पोर्टी स्टब मफलर, टेक्सचर्ड फ्लोरबोर्ड और डायमंड कट अलॉय दिए गए हैं जो इसे और अधिक आकर्षक बनाते हैं।

टीवीएस एनटाॅर्क 125 रेस एडिशन मरीन ब्लू रंग में हुई लाॅन्च, जानें कीमत और फीचर्स

टीवीएस एनटॉर्क 125 (TVS NTORQ 125) रेस एडिशन टीवीएस SmartXonnect के साथ आता है जो राइडर को अपने स्मार्टफोन को स्कूटर से कनेक्ट करने की सुविधा देता है। इससे कई स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स अनलॉक होते हैं। इन्हें पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है जो 60 से अधिक सुविधाओं से लैस है।

टीवीएस एनटाॅर्क 125 रेस एडिशन मरीन ब्लू रंग में हुई लाॅन्च, जानें कीमत और फीचर्स

इसके डिस्प्ले पर मिस्ड कॉल अलर्ट, मैसेज और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं। स्कूटर में लास्ट पार्क्ड लोकेशन असिस्ट, राइड स्टैटिस्टिक्स और वॉयस असिस्ट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं जो 15 वॉयस कमांड को सपोर्ट करते हैं। स्कूटर में इंजन-किल स्विच, पास-बाय स्विच और हाई-स्पीड अलर्ट भी मिलता है।

टीवीएस एनटाॅर्क 125 रेस एडिशन मरीन ब्लू रंग में हुई लाॅन्च, जानें कीमत और फीचर्स

टीवीएस एनटॉर्क 125 रेस एडिशन में 124.8 cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, 3-वॉल्व, एयर-कूल्ड SOHC, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगाया गया है, जो 7,000rpm पर 9.38 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 7,000 आरपीएम पर 10.5 एनएम का पीक टॉर्क देता है। रेस संस्करण की टॉप स्पीड 95 किमी प्रति घंटा है और केवल 9 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ता है।

टीवीएस एनटाॅर्क 125 रेस एडिशन मरीन ब्लू रंग में हुई लाॅन्च, जानें कीमत और फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो टीवीएस एनटॉर्क 125 रेस एडिशन में पास बाय स्विच, डुअल साइड स्टीयरिंग लॉक, पार्किंग ब्रेक और इंजन किल स्विच जैसी प्रमुख विशेषताएं स्कूटर की सुविधा को बढ़ाती हैं। इसके अलावा, इस स्कूटर में एक्सटर्नल फ्यूल फिल, यूएसबी चार्जर, एक बड़ा 20-लीटर अंडरसीट स्टोरेज और टीवीएस पेटेंट EZ सेंटर स्टैंड मिलता है।

टीवीएस एनटाॅर्क 125 रेस एडिशन मरीन ब्लू रंग में हुई लाॅन्च, जानें कीमत और फीचर्स

टीवीएस एनटॉर्क 125 में 22-लीटर का बूट स्पेस मिलता है, वहीं इसमें 155 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। यह स्कूटर वजन के मामले में 125cc सेगमेंट में थोड़ी अधिक भारी है। इसका कर्ब 118 किलोग्राम है। भारतीय बाजार में टीवीएस एनटॉर्क 125 का मुकाबला सुजुकी अवनीस 125, यामाहा रेजेड आर, होंडा ग्राजिया 125 और अप्रीलिया एसएक्सआर 125 से है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tvs ntorq 125 race edition marine blue colour launched details
Story first published: Monday, September 12, 2022, 16:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X