Just In
- 44 min ago
इलेक्ट्रिक वाहनों की चल रही है जबरदस्त बिक्री, 6 साल में बिक गए 20 लाख ई-वाहन, इन कंपनियों का है दबदबा
- 1 hr ago
रेनॉल्ट ने लाॅन्च की बीएस-6 अपडेट कारें, कितना धुंआ निकाल रही रियल में टाइम जान पाएंगे
- 3 hrs ago
जॉन अब्राहम के पास है इन खतरनाक सुपर बाइक्स का गैराज, कलेक्शन देख रहीसी हो तो ऐसी
- 16 hrs ago
टाटा मोटर्स ने शुरू की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी, 133 शहरों में हाथों हाथ मिलेगी कार
Don't Miss!
- News
Indore: बारात में DJ बुलाने वाले हो जाएं सावधान, ट्रैफिक जाम होने पर भरना पड़ा 4 हजार का जुर्माना
- Movies
Rakhi Sawant का पति आदिल खान को लेकर बड़ा खुलासा- लड़की का मुझे फोन आया और उसने बोला...
- Technology
AMD Ryzen R3 7320 के साथ Lenovo IdeaPad 1 भारत में लॉन्च,जाने कीमत
- Finance
UP Government Scheme : 2 बेटियों में से 1 की फीस भरेगी सरकार, उठाएं फायदा
- Lifestyle
Chanakya Niti: चाणक्य नीति: इन मामलों में महिलाएं होती हैं मर्दों से बेहतर, चाहकर भी नहीं कर सकते इनका मुकाबला
- Education
HBSE: हरियाणा बोर्ड परीक्षा की तिथियां बदली, देखें नई डेट शीट
- Travel
ये हैं उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल, जहां आपको मिलेंगी वीरता से लेकर प्रेम की निशानी
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
टीवीएस की बाइक की बिक्री घटी, इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री में हुआ भारी इजाफा
टीवीएस मोटर ने अपनी बिक्री में 2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कराते हुए अक्टूबर 2022 में 3,60,288 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है। कंपनी ने अक्टूबर 2021 में 3,55,033 यूनिट्स की बिक्री की थी। टीवीएस की घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री अक्टूबर 2021 में 2,58,777 यूनिट से बढ़कर अक्टूबर 2022 में 2,75,934 यूनिट हो गई। अक्टूबर 2022 में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 344,630 यूनिट्स की रही जबकि कंपनी ने अक्टूबर 2021 में 3,41,513 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की थी।

अक्टूबर 2021 में 1,72,361 यूनिट्स की बिक्री के मुकाबले टीवीएस ने अक्टूबर 2022 में 1,64,568 यूनिट मोटरसाइकिलों की बिक्री दर्ज कराई। वहीं स्कूटरों की बिक्री अक्टूबर 2021 में बेची गई 1,13,124 यूनिट्स से बढ़कर अक्टूबर 2022 में 1,35,190 यूनिट्स हो गई। स्कूटरों की बिक्री में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

कंपनी के बीते अक्टूबर महीने में कुल 82,816 यूनिट का निर्यात किया, जबकि अक्टूबर 2021 में 95,191 यूनिट का निर्यात किया गया था। दोपहिया वाहन निर्यात की बात करें तो, अक्टूबर 2021 में 82,736 यूनिट के मुकाबले अक्टूबर 2022 में दोपहिया वाहन निर्यात 68,696 यूनिट का रहा।

अक्टूबर 2022 में कंपनी की तिपहिया वाहनों की बिक्री में 16 प्रतिशत की वृद्धि हुई। अक्टूबर 2021 में बेचे गए 13,520 यूनिट्स की तुलना में अक्टूबर 2022 में 15,658 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई। टीवीएस की आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की भी भारी डिमांड चल रही है। कंपनी ने बीते महीने आईक्यूब की 8,103 यूनिट की बिक्री की।

आपको बता दें कि टीवीएस ने पिछले महीने अपने बाइक्स और स्कूटर की कीमतों में इजाफा कर दिया है। बाइक्स में टीवीएस अपाचे, रेडॉन, स्टार और स्पोर्ट रेंज की बाइक्स की कीमतें बढ़ाई गई हैं। टीवीएस अपाचे रेंज की बाइक्स में 160 रुपये की मामूली बढ़ोतरी की गई है जबकि 4,785 रुपये की सबसे ज्यादा वृद्धि स्टार सिटी प्लस बाइक में हुई है।

टीवीएस रेडॉन की कीमत में 3,448 रुपये की वृद्धि हुई है। कंपनी ने टीवीएस रेडर बाइक के टॉप वैरिएंट की कीमत में भी वृद्धि नहीं की है क्योकि इसे हाल ही में लॉन्च किया गया है। टीवीएस रेडर के अन्य वैरिएंट में 4,400 रुपये की वृद्धि की है जिस वजह से इसकी कीमत 85,973 रुपये हो गयी है।

स्कूटर्स की बात करें तो, टीवीएस जुपिटर की कीमत में 1,800 रुपये की वृद्धि की गयी है। अब जुपिटर की नई एक्स-शोरूम कीमत 69,990 रुपये हो गयी है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 89,625 रुपये तक जाती है। टीवीएस एनटार्क की कीमत में 3,300 रुपये की वृद्धि की गयी है। एनटॉर्क की नई कीमत 79,956 रुपये हो गयी है।

कंपनी ने हाल ही में टीवीएस रेडर को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ लॉन्च किया है। नई टीवीएस रेडर को 99,990 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस बाइक के इंजन और डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।