TVS की बाइक्स और स्कूटर्स हो गए हैं मई से मंहगे, खरीदने जा रहे हैं तो देखें कितनी हुई है बढ़ोत्तरी

बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी TVS Motor Company की Apache रेंज की कीमतों में हाल ही में बढ़ोत्तरी की गई है। अब जानकारी सामने आ रही है कि कंपनी ने अपने अन्य उत्पादों की कीमतों में भी संशोधन किया है। हालांकि कंपनी ने यह साफ नहीं किया है, लेकिन फिर भी संभावना है कि कंपनी ने बढ़ती इनपुट लागत के चलते उत्पादों की कीमतें बढ़ाई हैं।

TVS की बाइक्स और स्कूटर्स हो गए हैं मई से मंहगे, खरीदने जा रहे हैं तो देखें कितनी हुई है बढ़ोत्तरी

TVS Motor की कम्यूटर मोटरसाइकिल रेंज की बात करें तो इसमें शामिल TVS Raider की कीमत में कंपनी ने कुल 1,620 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। बता दें कि यह बाइक दो वेरिएंट - ड्रम और डिस्क ब्रेक में उपलब्ध है। इस बढ़ोत्तरी के बाद अब इस बाइक की शुरुआती कीमत 84,573 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।

TVS की बाइक्स और स्कूटर्स हो गए हैं मई से मंहगे, खरीदने जा रहे हैं तो देखें कितनी हुई है बढ़ोत्तरी

इसके अलावा TVS Radeon की बात करें तो कंपनी ने इसके बेस वेरिएंट्स को छोड़ अन्य सभी वेरिएंट्स की कीमतों में 950 रुपये की बढ़ोतरी की है। वहीं दूसरी ओर TVS Star City Plus डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत में कंपनी ने कुल 1,000 रुपये की बढ़ोतरी की है।

TVS की बाइक्स और स्कूटर्स हो गए हैं मई से मंहगे, खरीदने जा रहे हैं तो देखें कितनी हुई है बढ़ोत्तरी

इसी तरह TVS Sport के किक स्टार्ट स्टार्ट वेरिएंट मे 1,000 रुपये और इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरिएंट के लिए कंपनी ने 1,168 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। अब इस मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 60,130 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। बता दें Apache सीरीज की सभी बाइक्स की कीमतों में 2,100 रुपये का इजाफा हुआ है।

TVS की बाइक्स और स्कूटर्स हो गए हैं मई से मंहगे, खरीदने जा रहे हैं तो देखें कितनी हुई है बढ़ोत्तरी

सिर्फ TVS Apache RR 310 की कीमत में 90 रुपये की मामूली बढ़ोत्तरी की गई है। TVS Motor के स्कूटर सेगमेंट की बात करें तो TVS Jupiter 125 ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत में सबसे ज्यादा 2,350 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और अब इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 78,175 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।

TVS की बाइक्स और स्कूटर्स हो गए हैं मई से मंहगे, खरीदने जा रहे हैं तो देखें कितनी हुई है बढ़ोत्तरी

इसके अलावा TVS Jupiter 125 स्कूटर के ड्रम ब्रेक अलॉय और डिस्क ब्रेक वेरिएंट में भी 2,300 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, वहीं दूसरी ओर इसके छोटे वर्जन TVS Jupiter 110 के सभी वेरिएंट्स की कीमत में 1,373 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

TVS की बाइक्स और स्कूटर्स हो गए हैं मई से मंहगे, खरीदने जा रहे हैं तो देखें कितनी हुई है बढ़ोत्तरी

इस बीच TVS NTorq 125 के सभी वेरिएंट की कीमतों को कंपनी ने 1,461 रुपये बढ़ा दिया है, हालांकि हाल ही में लॉन्च किए गए इसके XT एडिशन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस कीमत बढ़ोत्तरी के बाद अब TVS NTorq 125 की शुरुआती कीमत 77,106 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।

TVS की बाइक्स और स्कूटर्स हो गए हैं मई से मंहगे, खरीदने जा रहे हैं तो देखें कितनी हुई है बढ़ोत्तरी

इसके अलावा कंपनी TVS Zest की कीमतों में भी 1,400 रुपये की बढ़ोतरी की है और अब इसकी शुरुआती कीमत 67,016 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। प्रिंसेस पिंक ग्लॉस को छोड़कर TVS Scooty Pep+ को सभी ग्लॉस और मैट पेंट शेड्स के लिए 1,400 रुपये का इजाफा मिला है, जिसके बाद इसकी शुरुआती कीमत 60,334 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tvs motor hikes price for bikes and scooters from may 2022 details
Story first published: Wednesday, May 11, 2022, 10:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X