TVS Motor ने वित्तीय वर्ष 2022 में 10 लाख दोपहिया एक्सपोर्ट का आंकड़ा किया पार, इन बाइक्स को भेजती है बाहर

TVS Motor ने वित्तीय वर्ष 2022 में 10 लाख दोपहिया एक्सपोर्ट पार कर लिया है, कंपनी ने किसी वित्तीय वर्ष में यह आंकड़ा पहली बार छुआ है। कंपनी की टीवीएस अपाचे सीरिज, एचएलएक्स सीरिज, रेडर, नियो सीरिज सबसे अधिक भेजे जानी वाली दोपहिया है, दुनिया भर में दोपहिया की बढ़ती मांग की वजह से यह आंकड़ा पार हुआ है। वर्तमान में कंपनी दुनियाभर के 80 देशों में मौजूद है।

TVS Motor ने वित्तीय वर्ष 2022 में 10 लाख दोपहिया एक्सपोर्ट का आंकड़ा किया पार, इन बाइक्स को भेजती है बाहर

इस अवसर पर कंपनी के एमडी ने कहा कि, "दस लाख एक्सपोर्ट आंकड़ा एक शानदार माइलस्टोन है. यह पर्सनल मोबिलिटी सोलुशन में ग्लोबल स्तर की खिलाड़ी होने की राह को और भी मजबूत करती है। टीवीएस मोटर हमेशा से क्वालिटी, तकनीक व ग्राहक की ख़ुशी को लेकर प्रतिबद्ध रही है और यह भविष्य में और भी बेहतर होगी। अब हम नए जगह पर आकर्षक प्रोडक्ट व नए फर्स्ट इन सेगमेंट तकनीक देने के लिए उत्साहित है।"

TVS Motor ने वित्तीय वर्ष 2022 में 10 लाख दोपहिया एक्सपोर्ट का आंकड़ा किया पार, इन बाइक्स को भेजती है बाहर

कुछ महीने पहले कंपनी ने वैश्विक स्तर पर एक और बड़ी बिक्री उपलब्धि हासिल की थी. टीवीएस मोटर ने दुनिया भर में अपनी HLX सीरीज की मोटरसाइकिलों की 2 मिलियन यूनिट्स की बिक्री पूरी कर ली है, जो कि कंपनी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। TVS Motor वैश्विक बाजार में HLX सीरीज की मोटरसाइकिलों को चार वैरिएंट्स में बेचती है, जिनमें TVS HLX Plus (100-cc), TVS HLX 125, TVS HLX 150 और TVS HLX 150X शामिल हैं।

TVS Motor ने वित्तीय वर्ष 2022 में 10 लाख दोपहिया एक्सपोर्ट का आंकड़ा किया पार, इन बाइक्स को भेजती है बाहर

यह मौजूदा समय में भारत के अलावा अफ्रीका, मध्य पूर्व और LATAM के 42 देशों में बेची जा रही है। कंपनी ने इस बाइक को पहली बार साल 2013 में लॉन्च किया था। TVS HLX सीरीज वैश्विक स्तर पर ब्रांड के लिए सबसे बड़ी सफलता की कहानियों में से एक रही है। दोपहिया वाहन निर्माता द्वारा एक मिलियन बिक्री लैंडमार्क दर्ज करने के बाद दो सालों के अंदर इस बाइक ने एक और मिलियन यूनिट्स बिक्री में जोड़े हैं।

कैसी रही जनवरी में टीवीएस की बिक्री?

कैसी रही जनवरी में टीवीएस की बिक्री?

टीवीएस मोटर ने जनवरी 2022 की बिक्री रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी ने जनवरी 2022 की कुल बिक्री में 13.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,66,788 यूनिट की बिक्री की सूचना दी है। चेन्नई स्थित वाहन निर्माता ने पिछले साल इसी महीने 3,07,149 यूनिट की बिक्री की थी। टीवीएस मोटर कंपनी ने एक बयान में कहा कि जनवरी 2022 में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 13.73 प्रतिशत घटकर 2,54,139 यूनिट रह गई, जो जनवरी 2021 में 2,94,596 यूनिट थी।

TVS Motor ने वित्तीय वर्ष 2022 में 10 लाख दोपहिया एक्सपोर्ट का आंकड़ा किया पार, इन बाइक्स को भेजती है बाहर

हालांकि, मोटरसाइकिल की बिक्री पिछले महीने मामूली बढ़त के साथ 1,37,360 यूनिट रही, जो एक साल पहले इसी महीने 1,36,790 यूनिट थी। पिछले महीने स्कूटर की बिक्री 18.04 प्रतिशत घटकर 80,580 यूनिट रही, जो पिछले साल इसी महीने में 98,319 यूनिट थी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि सेमीकंडक्टर चिप की कमी के कारण प्रीमियम दोपहिया वाहनों का उत्पादन और बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुआ। हम सतर्क रूप से आशावादी हैं कि आने वाले महीनों में इसमें सुधार होगा।

TVS Motor ने वित्तीय वर्ष 2022 में 10 लाख दोपहिया एक्सपोर्ट का आंकड़ा किया पार, इन बाइक्स को भेजती है बाहर

वाहनों के निर्यात के मामले में टीवीएस मोटर ने वृद्धि दर्ज की है। जनवरी 2022 में कंपनी ने भारत से 97,858 यूनिट वाहनों का निर्यात किया जिसकी तुलना में 1,00,926 वाहनों की बिक्री की गई थी, इनमें से 86,344 दोपहिया वाहन थे। कंपनी ने जनवरी 2021 में 89,380 दोपहिया वाहनों का निर्यात किया था।

TVS Motor ने वित्तीय वर्ष 2022 में 10 लाख दोपहिया एक्सपोर्ट का आंकड़ा किया पार, इन बाइक्स को भेजती है बाहर

चेन्नई स्थित टीवीएस मोटर कंपनी ने अगले चार वर्षों में तमिलनाडु में भविष्य की प्रौद्योगिकियों और इलेक्ट्रिक वाहनों पर 1,200 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है। इसके संबंध में कंपनी ने राज्य सरकार के साथ एक समझौता किया है। टीवीएस मोटर यह निवेश मुख्य रूप से डिजाइन, विकास, नए उत्पादों के निर्माण और ईवी क्षेत्र में क्षमता विस्तार के लिए करेगी।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

एक भारतीय वाहन निर्माता कंपनी के लिए वैश्विक स्तर पर यह उपलब्धि हासिल करना बेहद गर्व की बात है। कंपनी लगातार बेहद प्रैक्टिकल प्रोडक्ट निकालते रहती है जिस वजह से दुनिया भर में इनकी मांग अच्छी बनी हुई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tvs motor export 10 lakh two wheelers in fy 22 details
Story first published: Wednesday, February 23, 2022, 13:10 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X