Just In
- 4 hrs ago
मारुति डिजायर या टाटा टिगोर: जानें सीएनजी माॅडल में दोनों में से कौन है बेहतर
- 5 hrs ago
नई महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक 11 अगस्त को बाजार में की जाएगी पेश, जानें क्या होंगे बदलाव
- 6 hrs ago
होंडा ने बेंगलुरू में की बैटरी स्वैपिंग स्टेशनों की शुरूआत, ई-वाहनों की चार्जिंग के लिए नहीं लगेगी लंबी कतार
- 6 hrs ago
होंडा सीबी300एफ vs केटीएम ड्यूक 390 vs बीएमडब्ल्यू जी310आर: कौन है सबसे ज्यादा ताकतवर
Don't Miss!
- News
टीआरएस ने हड़ताली बिजली कर्मियों का दिया साथ, कहा- बिजली संशोधन विधेयक जनविरोधी
- Movies
शहनाज़ गिल ने गुस्से में सलमान खान को अन-फॉलो किया और फिर गुस्सा खत्म होने के बाद फॉलो किया
- Finance
पेंशन : 55 रु महीनें करें जमा, मिलेगी 3000 रुपये मंथली पेंशन
- Technology
Redmi लवर्स के लिए बेहतरीन फीचर्स के साथ ये 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च
- Education
BITSAT Result 2022 Scorecard Download बिटसैट रिजल्ट 2022 स्कोरकार्ड डाउनलोड करें
- Lifestyle
Cyber Bullying: भारत में 85 फीसदी बच्चे साइबरबुलिंग का शिकार, कहीं आपका बच्चा भी तो विक्टिम नहीं !
- Travel
सिर्फ TajMahal ही नहीं, महिलाओं की याद में बने हैं ये 6 स्मारक
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
टीवीएस मोटर ने जुलाई 2022 में बेचे 3,14,639 यूनिट वाहन, बिक्री में आई 13 प्रतिशत की बढ़त
बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी ने जुलाई 2022 के लिए अपनी बिक्री आंकड़ों को जारी कर दिया है। कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार टीवीएस मोटर ने बीते माह 3,14,639 यूनिट वाहनों की बिक्री दर्ज की है। इस बिक्री के साथ कंपनी ने 13 प्रतिशत की इयर-ऑन-इयर वृद्धि दर्ज की है, क्योंकि कंपनी ने जुलाई 2021 के महीने में 2,78,855 यूनिट्स की बिक्री थी।

टीवीएस मोटर की जुलाई 2022 में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री देखें तो इसमें 14 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। कंपनी ने बीते माह 2,99,658 यूनिट दोपहिया वाहनों की बिक्री दर्ज की है, जबकि बीते साल जुलाई माह में कंपनी ने 2,62,728 यूनिट दोपहिया वाहनों की बिक्री की थी।

वहीं दूसरी ओर घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री जुलाई 2021 में 1,75,169 यूनिट की रही थी, जबकि इस साल जुलाई माह में कंपनी ने 2,01,942 यूनिट्स दोपहिया वाहन घरेलू बाजार में बेचे हैं। इस बिक्री के साथ कंपनी ने 15 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है।

जुलाई 2022 में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री में 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो जुलाई 2021 में 2,62,728 यूनिट्स से बढ़कर जुलाई 2022 में 2,99,658 यूनिट्स हो गई है। घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री जुलाई 2021 में 1,75,169 यूनिट्स से बढ़कर जुलाई 2022 में 2,01,942 यूनिट्स होने के साथ 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

कंपनी ने सेमीकंडक्टर्स की आपूर्ति के लिए रणनीतिक संबंधों और कार्य योजनाओं में निवेश किया है और इस महीने भी सुधार के साथ प्रयासों के परिणाम सामने आ रहे हैं। हमें आपूर्ति में और सुधार होने का पूरा भरोसा है। कंपनी के तिपहिया वाहनों ने जुलाई 2022 में 14,981 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है।

वहीं दूसरी ओर जुलाई 2021 में कंपनी ने 16,127 यूनिट्स तिपहिया वाहनों की बिक्री दर्ज की थी। टीवीएस आईक्यूूब इलेक्ट्रिक के नए लॉन्च किए गए तीन वेरिएंट्स को ग्राहकों द्वारा उत्पाद का स्वागत करने और इसकी विशेषताओं को पसंद करने के साथ बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

भविष्य की मांग का दृष्टिकोण बहुत सकारात्मक है। क्षमता और वितरण बढ़ाने के प्रयास परिणाम दिखा रहे हैं, और क्वाटर-1 2022 में 2,908 यूनिट्स की मासिक औसत बिक्री के मुकाबले, कंपनी ने जुलाई 2022 में टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक की 6,304 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है।

इन तीन वेरिएंट्स के लिए कुल 10 कलर ऑप्शन और रियल वर्ल्ड में 140 किलोमीटर की हाई रेंज के साथ पेश किया गया है। 2022 टीवीएस आईक्यूब के तीन वेरिएंट्स में आईक्यूब, आईक्यूब एस और आईक्यूब एसटी शामिल हैं। इसके बेस वेरिएंट के लिए ऑन-रोड, दिल्ली कीमत 98,654 रुपये (100 किमी रेंज) से शुरू होती हैं।