टीवीएस मोटर ने जुलाई 2022 में बेचे 3,14,639 यूनिट वाहन, बिक्री में आई 13 प्रतिशत की बढ़त

बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी ने जुलाई 2022 के लिए अपनी बिक्री आंकड़ों को जारी कर दिया है। कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार टीवीएस मोटर ने बीते माह 3,14,639 यूनिट वाहनों की बिक्री दर्ज की है। इस बिक्री के साथ कंपनी ने 13 प्रतिशत की इयर-ऑन-इयर वृद्धि दर्ज की है, क्योंकि कंपनी ने जुलाई 2021 के महीने में 2,78,855 यूनिट्स की बिक्री थी।

टीवीएस मोटर ने जुलाई 2022 में बेचे 3,14,639 यूनिट वाहन, बिक्री में आई 13 प्रतिशत की बढ़त

टीवीएस मोटर की जुलाई 2022 में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री देखें तो इसमें 14 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। कंपनी ने बीते माह 2,99,658 यूनिट दोपहिया वाहनों की बिक्री दर्ज की है, जबकि बीते साल जुलाई माह में कंपनी ने 2,62,728 यूनिट दोपहिया वाहनों की बिक्री की थी।

टीवीएस मोटर ने जुलाई 2022 में बेचे 3,14,639 यूनिट वाहन, बिक्री में आई 13 प्रतिशत की बढ़त

वहीं दूसरी ओर घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री जुलाई 2021 में 1,75,169 यूनिट की रही थी, जबकि इस साल जुलाई माह में कंपनी ने 2,01,942 यूनिट्स दोपहिया वाहन घरेलू बाजार में बेचे हैं। इस बिक्री के साथ कंपनी ने 15 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है।

टीवीएस मोटर ने जुलाई 2022 में बेचे 3,14,639 यूनिट वाहन, बिक्री में आई 13 प्रतिशत की बढ़त

जुलाई 2022 में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री में 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो जुलाई 2021 में 2,62,728 यूनिट्स से बढ़कर जुलाई 2022 में 2,99,658 यूनिट्स हो गई है। घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री जुलाई 2021 में 1,75,169 यूनिट्स से बढ़कर जुलाई 2022 में 2,01,942 यूनिट्स होने के साथ 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

टीवीएस मोटर ने जुलाई 2022 में बेचे 3,14,639 यूनिट वाहन, बिक्री में आई 13 प्रतिशत की बढ़त

कंपनी ने सेमीकंडक्टर्स की आपूर्ति के लिए रणनीतिक संबंधों और कार्य योजनाओं में निवेश किया है और इस महीने भी सुधार के साथ प्रयासों के परिणाम सामने आ रहे हैं। हमें आपूर्ति में और सुधार होने का पूरा भरोसा है। कंपनी के तिपहिया वाहनों ने जुलाई 2022 में 14,981 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है।

टीवीएस मोटर ने जुलाई 2022 में बेचे 3,14,639 यूनिट वाहन, बिक्री में आई 13 प्रतिशत की बढ़त

वहीं दूसरी ओर जुलाई 2021 में कंपनी ने 16,127 यूनिट्स तिपहिया वाहनों की बिक्री दर्ज की थी। टीवीएस आईक्यूूब इलेक्ट्रिक के नए लॉन्च किए गए तीन वेरिएंट्स को ग्राहकों द्वारा उत्पाद का स्वागत करने और इसकी विशेषताओं को पसंद करने के साथ बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

टीवीएस मोटर ने जुलाई 2022 में बेचे 3,14,639 यूनिट वाहन, बिक्री में आई 13 प्रतिशत की बढ़त

भविष्य की मांग का दृष्टिकोण बहुत सकारात्मक है। क्षमता और वितरण बढ़ाने के प्रयास परिणाम दिखा रहे हैं, और क्वाटर-1 2022 में 2,908 यूनिट्स की मासिक औसत बिक्री के मुकाबले, कंपनी ने जुलाई 2022 में टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक की 6,304 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है।

टीवीएस मोटर ने जुलाई 2022 में बेचे 3,14,639 यूनिट वाहन, बिक्री में आई 13 प्रतिशत की बढ़त

इन तीन वेरिएंट्स के लिए कुल 10 कलर ऑप्शन और रियल वर्ल्ड में 140 किलोमीटर की हाई रेंज के साथ पेश किया गया है। 2022 टीवीएस आईक्यूब के तीन वेरिएंट्स में आईक्यूब, आईक्यूब एस और आईक्यूब एसटी शामिल हैं। इसके बेस वेरिएंट के लिए ऑन-रोड, दिल्ली कीमत 98,654 रुपये (100 किमी रेंज) से शुरू होती हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tvs motor company sales july 314639 units growth of 13 percent details
Story first published: Tuesday, August 2, 2022, 10:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X