TVS Apache रेंज की सारी बाइक्स हो गईं और महंगी, अब इतने रुपये ज्यादा चुकाने हो रहें तैयार

TVS Motor Company ने इस साल मई के लिए अपनी Apache रेंज की मोटरसाइकिलों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी ने इस साल फरवरी में ही कीमतों में वृद्धि की थी और उसके बाद इस साल स्पोर्टी कम्यूटर बाइक Apache रेंज श्रृंखला के लिए यह दूसरा मूल्य संशोधन है। हालांकि कंपनी ने इन सभी मॉडलों की कीमतों में 2,100 रुपये तक की कम बढ़ोत्तरी की है।

TVS Apache रेंज की सारी बाइक्स हो गईं और महंगी, अब इतने रुपये ज्यादा चुकाने हो रहें तैयार

कंपनी की फ्लैगशिप TVS Apache RR 310 के अलावा, Apache ब्रांड के तहत सभी मॉडलों के सभी वेरिएंट्स में 2,100 रुपये की एक समान कीमत बढ़ोतरी की गई है। हैरानी की बात यह है कि इस फुली फेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक की कीमत में 90 रुपये की मामूली बढ़ोतरी की गई है।

TVS Apache रेंज की सारी बाइक्स हो गईं और महंगी, अब इतने रुपये ज्यादा चुकाने हो रहें तैयार

जानकारी के लिए बता दें कि यह पूरी तरह से लोडेड सिंगल ट्रिम में उपलब्ध है, जिसकी कीमत अब 2,59,990 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। TVS Apache रेंज Apache RTR 160 2V से शुरू होती है, जिसकी कीमत वर्तमान में ड्रम ब्रेक वेरिएंट के लिए 1,11,740 रुपये और डिस्क ब्रेक वेरिएंट के लिए 1,14,740 रुपये है।

TVS Apache रेंज की सारी बाइक्स हो गईं और महंगी, अब इतने रुपये ज्यादा चुकाने हो रहें तैयार

इससे ज्यादा पावरफुल Apache RTR 160 4V की कीमतें 1,19,378 रुपये से शुरू होती हैं और 1,25,575 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। TVS Motor ने कुछ महीने पहले 1.45 लाख रुपये की कीमत पर अपने रेस-स्पेक मॉडल के आधार पर एक बेहतर Apache RTR 165 RP भी लॉन्च की थी।

TVS Apache रेंज की सारी बाइक्स हो गईं और महंगी, अब इतने रुपये ज्यादा चुकाने हो रहें तैयार
TVS Apache New Price Old Price Difference
RTR 160 2V (Drum) ₹1,11,740 ₹1,09,640 ₹2,100
RTR 160 2V (Disc) ₹1,14,740 ₹1,12,640 ₹2,100
RTR 160 4V (Drum) ₹1,19,378 ₹1,17,278 ₹2,100
RTR 160 4V (Disc) ₹1,21,485 ₹1,19,385 ₹2,100
RTR 160 4V (Bluetooth) ₹1,24,201 ₹1,22,101 ₹2,100
RTR 160 4V Special Edition ₹1,25,575 ₹1,23,475 ₹2,100
RTR 180 ₹1,18,690 ₹1,16,590 ₹2,100
RTR 200 4V Single ABS ₹1,38,190 ₹1,36,090 ₹2,100
RTR 200 4V Dual ABS ₹1,43,240 ₹1,41,140 ₹2,100
Apache 310 ₹2,59,990 ₹2,59,900 ₹90
TVS Apache रेंज की सारी बाइक्स हो गईं और महंगी, अब इतने रुपये ज्यादा चुकाने हो रहें तैयार

इसके अलावा TVS Motor अपनी Apache RTR 180 को सिंगल ट्रिम में पेश करती है, जिसकी कीमत 1,18,690 रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं दूसरी ओर Apache RTR 200 4V को दो वेरिएंट- सिंगल चैनल ABS और डुअल चैनल ABS में बाजार में बेचा जा रहा है।

TVS Apache रेंज की सारी बाइक्स हो गईं और महंगी, अब इतने रुपये ज्यादा चुकाने हो रहें तैयार

जहां इसके सिंगल चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 1,38,190 रुपये (एक्स-शोरूम) है, वहीं इसके डुअल चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 1,43,240 रुपये (एक्स-शोरूम) है। किसी भी Apache मोटरसाइकिल में स्पेसिफिकेशंस या फीचर्स के मामले में कोई अपडेट नहीं दिया गया है।

TVS Apache रेंज की सारी बाइक्स हो गईं और महंगी, अब इतने रुपये ज्यादा चुकाने हो रहें तैयार

TVS मोटरसाइकिलों की Apache रेंज सीधे Bajaj की Pulsar रेंज की बाइक्स से मुकाबला करती है, जो समान मूल्य बैंड पर समान कॉन्फ़िगरेशन प्रदान करती है। आपको बता दें कि TVS Motor चुनिंदा राज्यों में कुछ Apache RTR मॉडल के लिए कॉम्प्लीमेंट्री TVS XPOD हेलमेट भी दे रही है।

TVS Apache रेंज की सारी बाइक्स हो गईं और महंगी, अब इतने रुपये ज्यादा चुकाने हो रहें तैयार

हाल ही में TVS Motor ने अपनी TVS Ntorq 125 स्कूटर का एक नया टॉप-स्पेक वेरिएंट उतारा है। इस नए वेरिएंट को कंपनी ने 1.03 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है और नया TVS Ntorq 125 XT अगले सर्वश्रेष्ठ Race XP एडिशन की तुलना में 13,600 रुपये महंगा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tvs apache range price hiked for may 2022 upto rs 2100 details
Story first published: Monday, May 9, 2022, 16:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X