ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 भारत में हुई लाॅन्च, जानें कीमत, फीचर्स और इंजन की सभी जानकारी

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने भारत में अपनी नई एडवेंचर बाइक टाइगर स्पोर्ट 660 (Triumph Tiger Sport 660) को लॉन्च कर दिया है। यह नई बाइक भारत में 8.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) की कीमत पर उतारी गई है। कंपनी ने अपनी नई मोटरसाइकिल के साथ एक्सेसरीज पैकेज भी उपलब्ध किया है, जिसमें 40 से ज्यादा एक्सेसरीज शामिल हैं। ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 तीन रंग विकल्प - कोरोसी रेड/ग्रेफाइट, ल्यूसर्न ब्लू/सैफायर ब्लैक और ग्रेफाइट/सफायर ब्लैक में उपलब्ध की गई है।

ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 भारत में हुई लाॅन्च, जानें कीमत, फीचर्स और इंजन की सभी जानकारी

कंपनी नई टाइगर स्पोर्ट 660 की डिलीवरी अप्रैल 2022 में शुरू करेगी और इसी दौरान चुनिंदा डीलरशिप पर बाइक की टेस्ट राइड भी उपलब्ध की जाएगी। टाइगर स्पोर्ट 660 एक एडवेंचर टूअरर बाइक है जिसे स्पोर्टी अवतार में पेश किया गया है। बाइक में नई तकनीक के साथ ढेर सारे फीचर्स दिए गए हैं।

ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 भारत में हुई लाॅन्च, जानें कीमत, फीचर्स और इंजन की सभी जानकारी

ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660- डिजाइन

एडवेंचर टूअरर बाइक के लिहाज से इसे एयरोडायनामिक डिजाइन दिया गया है। बाइक के फ्रंट और रियर को स्लिम रखा गया है ताकि चलाते समय हवा के दबाव को कम किया जा सके। बाइक में डुअल टोन साइड बॉडी पैनल, अंडर बेली एग्जॉस्ट और सेमी-फेयर्ड डिजाइन मिलता है। इसमें स्प्लिट डुअल एलईडी हेडलैंप, सामने बड़ा ट्रांसपेरेंट विंडस्क्रीन, एलईडी टेल लाइट और सिंगल पीस सीट है।

ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 भारत में हुई लाॅन्च, जानें कीमत, फीचर्स और इंजन की सभी जानकारी

ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660- फीचर्स

बाइक में सामने डुअल और पीछे सिंगल डिस्क ब्रेक मिलता है। इसके अलावा, सामने अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। राइडिंग के समय सामान ले जाने के लिए साइड और रियर लगेज बॉक्स एक्सेसरीज के तौर पर उपलब्ध किया गया है। इसके अलावा, हैंडल पर रिस्ट गार्ड भी दिया गया है।

ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 भारत में हुई लाॅन्च, जानें कीमत, फीचर्स और इंजन की सभी जानकारी

नई टाइगर स्पोर्ट 660 के अन्य फीचर्स की बात करें तो, इसमें टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, दो राइडिंग मोड (रेन और रोड), ट्रैक्शन कंट्रोल और स्विचेबल एबीएस दिया गया है। यह बाइक ट्रायम्फ ट्राइडेंट के चेसिस का इस्तेमाल करती है और उसी के डिजाइन प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है।

ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 भारत में हुई लाॅन्च, जानें कीमत, फीचर्स और इंजन की सभी जानकारी

ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660- इंजन

इंजन की बात करें तो, नई टाइगर स्पोर्ट 660 में तीन सिलेंडर 660cc लिक्विड कूल्ड इंजन का उपयोग किया गया है। यह इंजन 81 बीएचपी पॉवर और 64 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स और ऑप्शनल अप/डाउन क्विकशिफ्टर से जोड़ा गया है। यह इस इंजन क्षमता की पहली बाइक है जिसमें तीन सिलेंडर इंजन दिया गया है और यह 660cc की सबसे पॉवरफुल बाइक भी है।

ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 भारत में हुई लाॅन्च, जानें कीमत, फीचर्स और इंजन की सभी जानकारी

नई ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 भारत में कावासाकी वर्सिस 650 और सुजुकी वी-स्टॉर्म 650 एक्सटी को कड़ी टक्कर देगी। ट्रायम्फ मोटरसाइकिल 2022 में अपनी 120वीं वर्षगांठ माना रही है। कंपनी ने अपनी पहली बाइक 1902 में बेची थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Triumph tiger sport 660 launched in india price features details
Story first published: Tuesday, March 29, 2022, 12:45 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X