Just In
- 5 hrs ago
भिखारी ने पत्नी को गिफ्ट की 90,000 रुपये की मोपेड, चारों तरफ हो रही है प्यार की चर्चा
- 7 hrs ago
आपके पास है Ather 450X, तो भूल जाओ DL जेब रखना, स्कूटर की स्क्रीन सिस्टम में होगा स्टोर
- 7 hrs ago
साइकिल की कीमत पर लाॅन्च हो गई इलेक्ट्रिक स्कूटर, 2,000 रुपये की मिल रही है छूट
- 8 hrs ago
Kia EV6 Review: क्या भारत में धमाका कर पाएगी Kia की पहली इलेक्ट्रिक कार? पढ़ें रिव्यू
Don't Miss!
- News
क्रुणाल पांड्या को धोकर आई हिम्मत, रजत पाटीदार ने खोला विस्फोटक पारी का राज
- Movies
राजीव कपूर के निधन के बाद इंटरनेट पर छाई 'तुलसीदास जूनियर', 30 साल का लंबा सफर
- Education
UP Board 10th Result 2022 Marksheet Download यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 मार्कशीट डाउनलोड करें
- Finance
इस बार 5 एनबीएफसी कंपनियों पर चला RBI का डंडा, कैंसल किया रजिस्ट्रेशन
- Lifestyle
शुभ कार्य से पहले क्यों तोड़ा जाता है नारियल?
- Technology
नथिंग फोन 1 की लॉन्च डेट और कीमत की जानकारी आयी सामने, इस दिन होगा लॉन्च
- Travel
2000 साल पुराना है द्वारिकाधीश का इतिहास, मंदिर में स्थित है 'स्वर्गद्वार'
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 भारत में हुई लाॅन्च, जानें कीमत, फीचर्स और इंजन की सभी जानकारी
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने भारत में अपनी नई एडवेंचर बाइक टाइगर स्पोर्ट 660 (Triumph Tiger Sport 660) को लॉन्च कर दिया है। यह नई बाइक भारत में 8.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) की कीमत पर उतारी गई है। कंपनी ने अपनी नई मोटरसाइकिल के साथ एक्सेसरीज पैकेज भी उपलब्ध किया है, जिसमें 40 से ज्यादा एक्सेसरीज शामिल हैं। ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 तीन रंग विकल्प - कोरोसी रेड/ग्रेफाइट, ल्यूसर्न ब्लू/सैफायर ब्लैक और ग्रेफाइट/सफायर ब्लैक में उपलब्ध की गई है।

कंपनी नई टाइगर स्पोर्ट 660 की डिलीवरी अप्रैल 2022 में शुरू करेगी और इसी दौरान चुनिंदा डीलरशिप पर बाइक की टेस्ट राइड भी उपलब्ध की जाएगी। टाइगर स्पोर्ट 660 एक एडवेंचर टूअरर बाइक है जिसे स्पोर्टी अवतार में पेश किया गया है। बाइक में नई तकनीक के साथ ढेर सारे फीचर्स दिए गए हैं।

ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660- डिजाइन
एडवेंचर टूअरर बाइक के लिहाज से इसे एयरोडायनामिक डिजाइन दिया गया है। बाइक के फ्रंट और रियर को स्लिम रखा गया है ताकि चलाते समय हवा के दबाव को कम किया जा सके। बाइक में डुअल टोन साइड बॉडी पैनल, अंडर बेली एग्जॉस्ट और सेमी-फेयर्ड डिजाइन मिलता है। इसमें स्प्लिट डुअल एलईडी हेडलैंप, सामने बड़ा ट्रांसपेरेंट विंडस्क्रीन, एलईडी टेल लाइट और सिंगल पीस सीट है।

ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660- फीचर्स
बाइक में सामने डुअल और पीछे सिंगल डिस्क ब्रेक मिलता है। इसके अलावा, सामने अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। राइडिंग के समय सामान ले जाने के लिए साइड और रियर लगेज बॉक्स एक्सेसरीज के तौर पर उपलब्ध किया गया है। इसके अलावा, हैंडल पर रिस्ट गार्ड भी दिया गया है।

नई टाइगर स्पोर्ट 660 के अन्य फीचर्स की बात करें तो, इसमें टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, दो राइडिंग मोड (रेन और रोड), ट्रैक्शन कंट्रोल और स्विचेबल एबीएस दिया गया है। यह बाइक ट्रायम्फ ट्राइडेंट के चेसिस का इस्तेमाल करती है और उसी के डिजाइन प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है।

ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660- इंजन
इंजन की बात करें तो, नई टाइगर स्पोर्ट 660 में तीन सिलेंडर 660cc लिक्विड कूल्ड इंजन का उपयोग किया गया है। यह इंजन 81 बीएचपी पॉवर और 64 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स और ऑप्शनल अप/डाउन क्विकशिफ्टर से जोड़ा गया है। यह इस इंजन क्षमता की पहली बाइक है जिसमें तीन सिलेंडर इंजन दिया गया है और यह 660cc की सबसे पॉवरफुल बाइक भी है।

नई ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 भारत में कावासाकी वर्सिस 650 और सुजुकी वी-स्टॉर्म 650 एक्सटी को कड़ी टक्कर देगी। ट्रायम्फ मोटरसाइकिल 2022 में अपनी 120वीं वर्षगांठ माना रही है। कंपनी ने अपनी पहली बाइक 1902 में बेची थी।