ट्रायम्फ टाइगर 1200 इस दिन होगी भारत में लाॅन्च, जानिए इस दमदार एडवेंचर बाइक के फीचर्स

ब्रितानी बाइक निर्माता ट्रायम्फ भारत में नई टाइगर 1200 बाइक को लॉन्च करने के लिए अब पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने बताया है कि उसकी आगामी बाइक भारत में 24 मई, 2022 को लॉन्च होगी। कंपनी ने पहले ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट और डीलरशिप के द्वारा बाइक की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। ट्रायम्फ टाइगर 120 एडवेंचर टूअरर बाइक है जिसे पिछले साल भारतीय बाजार में पेश किया गया था।

ट्रायम्फ टाइगर 1200 इस दिन होगी भारत में लाॅन्च, जानिए इस दमदार एडवेंचर बाइक के फीचर्स

भारत में नई ट्रायम्फ टाइगर 1200 को दो वेरिएंट्स - टाइगर 1200 रैली और टाइगर 1200 प्रो में लॉन्च किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह बाइक जीटी वेरिएंट में भी उपलब्ध है। बाइक के लांच के पहले इसे फीचर्स की जानकारियां सामने आ गई हैं। हालांकि, कंपनी कीमतों का खुलासा लॉन्च के दिन ही करेगी।

ट्रायम्फ टाइगर 1200 इस दिन होगी भारत में लाॅन्च, जानिए इस दमदार एडवेंचर बाइक के फीचर्स

नया टाइगर 1200 को ने और हल्के एल्यूमीनियम चेसिस पर डिजाइन किया गया है जो 25 किग्रा हल्का है। बाइक का डिजाइन अपने पुराने मॉडल की तुलना में स्लिम है इसमें शार्प रियर सेक्शन दिया गया है। कुल मिलाकर, ऐसा लगता है कि ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने नए टाइगर 1200 को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण बदलाव किये हैं।

ट्रायम्फ टाइगर 1200 इस दिन होगी भारत में लाॅन्च, जानिए इस दमदार एडवेंचर बाइक के फीचर्स

नया टाइगर 1200 एक बिल्कुल नए 1,160cc, लिक्विड-कूल्ड इन-लाइन थ्री-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है जो 9000 आरपीएम पर 148 बीएचपी की पॉवर और 7,000 आरपीएम पर 130 एनएम का पीक टॉर्क देता है। ट्रायम्फ का कहना है कि नए इंजन में टी-प्लेन क्रैंक का उपयोग जो अधिक रोमांचक मिड-रेंज के साथ-साथ लो-एन्ड ट्रैक्टेबिलिटी प्रदान करता है।

ट्रायम्फ टाइगर 1200 इस दिन होगी भारत में लाॅन्च, जानिए इस दमदार एडवेंचर बाइक के फीचर्स

इस बाइक में कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, मल्टीपल राइड मोड्स, हिल होल्ड असिस्ट, कॉर्नरिंग लाइट्स और बहुत कुछ जैसे इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स के सूट में भी पैक होने की उम्मीद है।

ट्रायम्फ टाइगर 1200 इस दिन होगी भारत में लाॅन्च, जानिए इस दमदार एडवेंचर बाइक के फीचर्स

इसके अलावा बाइक में रडार सिस्टम भी मिलता है जो ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग और लेन चेंज वार्निंग की पेशकश करता है। भारत में नई ट्रायम्फ टाइगर 1200 की कीमत 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

ट्रायम्फ टाइगर 1200 इस दिन होगी भारत में लाॅन्च, जानिए इस दमदार एडवेंचर बाइक के फीचर्स

हाल ही में ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने भारत में अपनी नई एडवेंचर बाइक टाइगर स्पोर्ट 660 (Triumph Tiger Sport 660) को लॉन्च कर दिया है। यह नई बाइक भारत में 8.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) की कीमत पर उतारी गई है।

ट्रायम्फ टाइगर 1200 इस दिन होगी भारत में लाॅन्च, जानिए इस दमदार एडवेंचर बाइक के फीचर्स

कंपनी ने अपनी नई मोटरसाइकिल के साथ एक्सेसरीज पैकेज भी उपलब्ध किया है, जिसमें 40 से ज्यादा एक्सेसरीज शामिल हैं। ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 तीन रंग विकल्प - कोरोसी रेड/ग्रेफाइट, ल्यूसर्न ब्लू/सैफायर ब्लैक और ग्रेफाइट/सफायर ब्लैक में उपलब्ध की गई है। टाइगर स्पोर्ट 660 एक एडवेंचर टूअरर बाइक है जिसे स्पोर्टी अवतार में पेश किया गया है। बाइक में नई तकनीक के साथ ढेर सारे फीचर्स दिए गए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Triumph tiger 1200 to launch on 24th may details
Story first published: Thursday, May 19, 2022, 18:46 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X