अमेरिका की ये कंपनी भारत में लाॅन्च करेगी हाइड्रोजन से चलने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर, गुजरात में लगाया प्लांट

यूएस की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ट्राइटन (Triton) भारत में अपने इलेक्ट्रिक वहनों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने भारत में बहुत जल्द हाइड्रोजन फ्यूल सेल से चलने वाले दोपहिया और तिनपहिया वाहनों को लॉन्च करने का ऐलान किया है। कंपनी का कहना है कि वह अपने वाहनों का निर्माण भारत में ही करेगी। फिलहाल कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि वह भारत में अपने वाहनों को कब लॉन्च करेगी।

अमेरिका की ये कंपनी भारत में लाॅन्च करेगी हाइड्रोजन से चलने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर, गुजरात में लगाया प्लांट

ट्राइटन ने इस साल मार्च में गुजरात के भुज में अपने पहले प्लांट का निर्माण शुरू किया था। ट्राइटन इलेक्ट्रिक व्हीकल के सीईओ और सह-संस्थापक हिमांग्शु पटेल ने शुक्रवार को कहा कि वह बहुत जल्द भारत में ट्राइटन के इलेक्ट्रिक वाहनों को सड़कों पर उतारेंगे। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि कंपनी वर्तमान में इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिनपहिया वाहनों के प्रोडक्शन मॉडल पर काम कर रही है।

अमेरिका की ये कंपनी भारत में लाॅन्च करेगी हाइड्रोजन से चलने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर, गुजरात में लगाया प्लांट

बता दें, गुजरात के भुज में कंपनी 600 एकड़ की जमीन में प्लांट स्थापित कर रही है। ट्राइटन का यह प्लांट भारत में कंपनी के उत्पादों के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर का भी काम करेगा। इस प्लांट में कंपनी इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन फ्यूल सेल वाहनों का उत्पादन करेगी। कंपनी ने गुजरात के अहमदाबाद में भी रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर स्थापित किया है।

अमेरिका की ये कंपनी भारत में लाॅन्च करेगी हाइड्रोजन से चलने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर, गुजरात में लगाया प्लांट

कंपनी की योजना भारत को ट्राइटन के वाहनों के लिए ग्लोबल एक्सपोर्ट हब बनाना है। कंपनी भारत में बनाए जाने वाले वाहनों को घरेलू बाजार में बेचने के साथ-साथ अमेरिका, यूरोप और दक्षिण-पूर्वी एशिया के बाजारों में भी निर्यात करेगी। मौजूदा समय में ट्राइटन इलेक्ट्रिक कार, ट्रक और स्पेशल पर्पस वाहन बना रही है।

अमेरिका की ये कंपनी भारत में लाॅन्च करेगी हाइड्रोजन से चलने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर, गुजरात में लगाया प्लांट

आपको बता दें कि ट्राइटन ने पिछले साल भारत में अपनी 8-सीटर एसयूवी ट्राइटन मॉडल एच (Triton Model H) का खुलासा किया था। कंपनी ने इस एसयूवी को हैदराबाद में शोकेस किया था। भारतीय बाजार में ये कंपनी की पहली कार होगी।

अमेरिका की ये कंपनी भारत में लाॅन्च करेगी हाइड्रोजन से चलने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर, गुजरात में लगाया प्लांट

ट्राइटन मॉडल एच के लुक और डिजाइन को देखें तो, इस एसयूवी को कंपनी ने काफी मस्कुलर डिजाइन दिया है जिसके चलते ये साइज में काफी बड़ी दिखती है। पहली नजर में, ये एसयूवी एक खास अमेरिकी एसयूवी का फील कराती है। इसमें बड़ा चंकी फ्रंट फेस और बड़ी ग्रिल दी गई है। इसकी लंबाई 5,690 मिमी, ऊंचाई 2,057 मिमी और चौड़ाई 1,880 मिमी है और व्हीलबेस लगभग 3,302 मिमी का है।

अमेरिका की ये कंपनी भारत में लाॅन्च करेगी हाइड्रोजन से चलने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर, गुजरात में लगाया प्लांट

इस एसयूवी में 8 लोग बैठ सकते हैं, जो कि भारतीय बाजार में उपलब्ध किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन के मुकाबले सबसे ज्यादा है। कंपनी का यह भी दावा है कि इसमें 5,663 लीटर तक का लगेज स्पेस दिया गया है। इसकी टोइंग क्षमता लगभग 7 टन की है, यानी ये ज्यादा भार ले जाने में भी सक्षम है।

अमेरिका की ये कंपनी भारत में लाॅन्च करेगी हाइड्रोजन से चलने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर, गुजरात में लगाया प्लांट

ट्राइटन मॉडल एच एसयूवी में 200 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है, जो कि हाइपचार्जर के साथ आता है। बड़ा बैटरी पैक होने के बावजूद कंपनी का दावा है कि ये महज 2 घंटे में ही फुल चार्ज हो जाती है। फुल चार्ज में ये एसयूवी तकरीबन 1,200 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। यदि ये ड्राइविंग रेंज मानकों पर सही उतरता है तो भारतीय बाजार में उपलब्ध ये पहली इलेक्ट्रिक कार होगी जो कि 1,000 किलोमीटर के रेंज को पार करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Triton to launch hydrogen fuel cell two and three wheeler in india
Story first published: Saturday, July 23, 2022, 15:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X