Just In
- 41 min ago
एविएशन कम्युनिटी ने पहली बार टेस्ट किया अल्ट्रावॉयलेट एफ77 को, जानें क्या है खास इस इलेक्ट्रिक बाइक में
- 52 min ago
मारुति सुजुकी ने शुरू किया E85 वाहनों का विकास, 2023 में आ सकती है पहली फ्लेक्स इंजन कार
- 1 hr ago
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक भारत में 20 अगस्त को होगी लॉन्च, उससे पहले जानें सभी जानकारियां
- 3 hrs ago
इलेक्ट्रिक वाहन के लिए महिंद्रा के साथ इस दिग्गज कंपनी ने मिलाया हाथ, टाटा मोटर्स और हुंडई की बढ़ेगी परेशानी
Don't Miss!
- Technology
सावधान! Amazon पर मिल रहें है मात्र 999 रुपये में ये Smart Gadgets, कर लीजिए कब्जा
- Movies
फ्लॉप फिल्मों अनुराग कश्यप ने कहा- पनीर GST देकर कर खरीद रहे, सिनेमा कहां से देखेंगे?
- Finance
Gold Rate : आज काफी सस्ता हुआ सोना, जानिए खरीद का रेट
- News
IND vs ZIM: चोटिल सुंदर के जगह शाहबाज टीम इंडिया में शामिल, रोचक है इंजीनियर से क्रिकेटर बनने की कहानी
- Lifestyle
Parenting Tips: इन मोबाइल Apps से बच्चों की मेंटल हेल्थ हो रही प्रभावित
- Travel
तमिलनाडु के खूबसूरत शहर कुंभकोणम में करें शानदार मंदिर के दर्शन
- Education
UPSSSC PET Admit Card 2022 Download Link यूपीएसएसएससी पीईटी एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करें
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
अमेरिका की ये कंपनी भारत में लाॅन्च करेगी हाइड्रोजन से चलने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर, गुजरात में लगाया प्लांट
यूएस की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ट्राइटन (Triton) भारत में अपने इलेक्ट्रिक वहनों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने भारत में बहुत जल्द हाइड्रोजन फ्यूल सेल से चलने वाले दोपहिया और तिनपहिया वाहनों को लॉन्च करने का ऐलान किया है। कंपनी का कहना है कि वह अपने वाहनों का निर्माण भारत में ही करेगी। फिलहाल कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि वह भारत में अपने वाहनों को कब लॉन्च करेगी।

ट्राइटन ने इस साल मार्च में गुजरात के भुज में अपने पहले प्लांट का निर्माण शुरू किया था। ट्राइटन इलेक्ट्रिक व्हीकल के सीईओ और सह-संस्थापक हिमांग्शु पटेल ने शुक्रवार को कहा कि वह बहुत जल्द भारत में ट्राइटन के इलेक्ट्रिक वाहनों को सड़कों पर उतारेंगे। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि कंपनी वर्तमान में इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिनपहिया वाहनों के प्रोडक्शन मॉडल पर काम कर रही है।

बता दें, गुजरात के भुज में कंपनी 600 एकड़ की जमीन में प्लांट स्थापित कर रही है। ट्राइटन का यह प्लांट भारत में कंपनी के उत्पादों के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर का भी काम करेगा। इस प्लांट में कंपनी इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन फ्यूल सेल वाहनों का उत्पादन करेगी। कंपनी ने गुजरात के अहमदाबाद में भी रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर स्थापित किया है।

कंपनी की योजना भारत को ट्राइटन के वाहनों के लिए ग्लोबल एक्सपोर्ट हब बनाना है। कंपनी भारत में बनाए जाने वाले वाहनों को घरेलू बाजार में बेचने के साथ-साथ अमेरिका, यूरोप और दक्षिण-पूर्वी एशिया के बाजारों में भी निर्यात करेगी। मौजूदा समय में ट्राइटन इलेक्ट्रिक कार, ट्रक और स्पेशल पर्पस वाहन बना रही है।

आपको बता दें कि ट्राइटन ने पिछले साल भारत में अपनी 8-सीटर एसयूवी ट्राइटन मॉडल एच (Triton Model H) का खुलासा किया था। कंपनी ने इस एसयूवी को हैदराबाद में शोकेस किया था। भारतीय बाजार में ये कंपनी की पहली कार होगी।

ट्राइटन मॉडल एच के लुक और डिजाइन को देखें तो, इस एसयूवी को कंपनी ने काफी मस्कुलर डिजाइन दिया है जिसके चलते ये साइज में काफी बड़ी दिखती है। पहली नजर में, ये एसयूवी एक खास अमेरिकी एसयूवी का फील कराती है। इसमें बड़ा चंकी फ्रंट फेस और बड़ी ग्रिल दी गई है। इसकी लंबाई 5,690 मिमी, ऊंचाई 2,057 मिमी और चौड़ाई 1,880 मिमी है और व्हीलबेस लगभग 3,302 मिमी का है।

इस एसयूवी में 8 लोग बैठ सकते हैं, जो कि भारतीय बाजार में उपलब्ध किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन के मुकाबले सबसे ज्यादा है। कंपनी का यह भी दावा है कि इसमें 5,663 लीटर तक का लगेज स्पेस दिया गया है। इसकी टोइंग क्षमता लगभग 7 टन की है, यानी ये ज्यादा भार ले जाने में भी सक्षम है।

ट्राइटन मॉडल एच एसयूवी में 200 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है, जो कि हाइपचार्जर के साथ आता है। बड़ा बैटरी पैक होने के बावजूद कंपनी का दावा है कि ये महज 2 घंटे में ही फुल चार्ज हो जाती है। फुल चार्ज में ये एसयूवी तकरीबन 1,200 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। यदि ये ड्राइविंग रेंज मानकों पर सही उतरता है तो भारतीय बाजार में उपलब्ध ये पहली इलेक्ट्रिक कार होगी जो कि 1,000 किलोमीटर के रेंज को पार करेगी।