Just In
- 15 min ago
इलेक्ट्रिक वाहनों की चल रही है जबरदस्त बिक्री, 6 साल में बिक गए 20 लाख ई-वाहन, इन कंपनियों का है दबदबा
- 44 min ago
रेनॉल्ट ने लाॅन्च की बीएस-6 अपडेट कारें, कितना धुंआ निकाल रही रियल में टाइम जान पाएंगे
- 3 hrs ago
जॉन अब्राहम के पास है इन खतरनाक सुपर बाइक्स का गैराज, कलेक्शन देख रहीसी हो तो ऐसी
- 15 hrs ago
टाटा मोटर्स ने शुरू की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी, 133 शहरों में हाथों हाथ मिलेगी कार
Don't Miss!
- Finance
UP Government Scheme : 2 बेटियों में से 1 की फीस भरेगी सरकार, उठाएं फायदा
- News
दिल्ली की साकेत कोर्ट ने Sharjeel Imam को दी बड़ी राहत, जामिया हिंसा मामले में किया बरी
- Movies
Birthday Special : कृति सेनन का ब्रो है ‘फुकरे’ का चूचा वरुण शर्मा, जानती हैं एक्टर के सारे सीक्रेट
- Lifestyle
Chanakya Niti: चाणक्य नीति: इन मामलों में महिलाएं होती हैं मर्दों से बेहतर, चाहकर भी नहीं कर सकते इनका मुकाबला
- Technology
खरीदें बेस्ट स्मार्टफोन, सैमसंग ,iPhone, Pixel, iQOO के साथ कई ऑप्शन शामिल
- Education
HBSE: हरियाणा बोर्ड परीक्षा की तिथियां बदली, देखें नई डेट शीट
- Travel
ये हैं उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल, जहां आपको मिलेंगी वीरता से लेकर प्रेम की निशानी
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
टाॅर्क ने इस शहर में शुरू की अपनी इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी, फुल चार्ज पर चलती है 120 किमी.
टॉर्क मोटर्स ने दिवाली के पहले अपने ग्राहकों को तोफहा देते हुए क्रेटोस (Kratos) और क्रेटस आर (Kratos R) इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी ने मुंबई में अपनी बाइक की डिलीवरी शुरू की है। कंपनी ने कहा है कि वह अपनी पुणे फैक्ट्री से बाइक की डिलीवरी साइड ग्राहकों के घर तक करेगी। कंपनी ने जनवरी 2022 में भारत में क्रेटस और क्रेटस आर को लॉन्च किया था। टॉर्क क्रेटस और क्रेटस आर की कीमत क्रमशः 1,22,499 रुपये और 1,37,499 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया था।

Kratos केवल सफेद रंग में उपलब्ध है जबकि Kratos R को चार रंगों में उपलब्ध किया गया है, जिसमें व्हाइट, ब्लू, रेड और ब्लैक रंग शामिल है। हालांकि, केवल व्हाइट और ब्लैक रंग की डिलीवरी की जा रही है। जिन ग्राहकों ने Kratos R को लाल रंग में बुक किया है, उनकी बाइक्स की डिलीवरी अगले महीने होगी।

अगर आप Tork Kratos या Kratos-R को खरीदना चाहते हैं, तो कंपनी की वेबसाइट www.torkmotors.com पर जा कर ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते हैं। बाइक की बुकिंग के लिए 999 रुपये की रिफंडेबल राशि ली जाएगी। टॉर्क मोटर्स ने कहा है कि जल्द ही कंपनी अन्य शहरों में भी डिलीवरी शुरू करेगी।

टॉर्क की दोनों बाइक्स में 4 kWh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, दोनों बाइक्स का पॉवर आउटपुट अलग-अलग है। टॉर्क क्रैटोस 7.5 kW के इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है और यह 10 बीएचपी की पॉवर के साथ 28 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करती है। यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल फुल चार्ज पर 120 किलोमीटर की रेंज देती है। वहीं इसे 100 किमी/घंटा की टॉप स्पीड पर चलाया जा सकता है। इसे 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 4 सेकंड का समय लगता है।

टॉर्क क्रैटोस आर में अधिक पॉवरफुल 9kW के इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग किया गया है। यह मोटर 12 बीएचपी की पॉवर और 38 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है, जो स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले 10 न्यूटन मीटर अधिक है। इस वैरिएंट को फास्ट चार्जिंग ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। कंपनी दावा करती है कि इसे केवल 60 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इस वैरिएंट में 105 किमी/घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

बात करें फीचर्स की तो, दोनों बाइक्स में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अलावा तीन राइडिंग मोड, रिवर्स मोड, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन, जियो-फेंसिंग, साइड-स्टैंड इंडिकेशन, चार्जिंग पॉइंट लोकेशन, क्रैश अलर्ट, राइड एनालिटिक्स आदि जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

टॉर्क मोटर्स क्रैटोस के ग्राहकों को अपने चार्जिंग स्टेशनों पर दो साल तक के लिए फ्री चार्जिंग की सुविधा भी दे रही है। टॉर्क क्रैटोस कई आधुनिक फीचर्स और उपकरणों से भी लैस है। इलेक्ट्रिक बाइक के लिहाज से दोनों बाइक्स में मॉडर्न फीचर्स दिए गए हैं।

टोर्क क्रैटोस में सामने टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग की बात करें तो इसके दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिया गया है। इस बाइक में 165 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस भी मिलता है। वहीं इसका वजन 140 किलोग्राम है।