नई बाइक माॅडलों ने बढ़ाई बाजार की रौनक, जानें दोपहिया वाहन बाजार के लिए कैसा रहा पिछला सप्ताह

मई महीने का पहला सप्ताह भारत में बाइक कंपनियों के लिए उत्साहजनक रहा। पिछले हफ्ते केटीएम ने भारत में अपने नए मॉडलों को लॉन्च किया, तो वहीं बजाज, होंडा और रॉयल एनफील्ड जैसी कंपनियों ने अपने मौजूदा मॉडलों को कुछ नए बदलाव के साथ बाजार में उतारा। आइये जानते हैं दोपहिया वाहन बाजार में कैसा रहा पिछला सप्ताह।

नई बाइक माॅडलों ने बढ़ाई बाजार की रौनक, जानें दोपहिया वाहन बाजार के लिए कैसा रहा पिछला सप्ताह

1. नई केटीएम 390 एडवेंचर हुई लॉन्च

मई के पहले हफ्ते में केटीएम ने अपनी दो अपडेटेड मॉडलों को लॉन्च किया। पिछले सप्ताह कंपनी ने नई 390 एडवेंचर बाइक को 3.28 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उतारा। नई 390 एडवेंचर को डिजाइन और फीचर अपडेट के साथ पेश की गई है। नई KTM RC 390 पूरी तरह से नए डिजाइन फ्रेम पर आधारित है। पहले के मुकाबले नई जनरेशन बाइक के अपीयरेंस में काफी सुधार किया गया है। बाइक में विजुअल अपील को बढ़ाने के लिए स्पोर्टी बॉडी पैनल का इस्तेमाल किया गया है।

नई बाइक माॅडलों ने बढ़ाई बाजार की रौनक, जानें दोपहिया वाहन बाजार के लिए कैसा रहा पिछला सप्ताह

यह बाइक फीचर्स के मामले में भी अपडेट की गई है। अब इसमें ब्लूटूथ इनेबल्ड टीएफटी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले मिलता है जो म्यूजिक कंट्रोल, कॉल/एसएमएस अलर्ट और टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स से लैस है। राइडर्स अपने नए स्विचगियर का उपयोग करके चलते-फिरते म्यूजिक प्लेबैक और फोन कॉल्स को नियंत्रित करने में सक्षम होंगे।

नई बाइक माॅडलों ने बढ़ाई बाजार की रौनक, जानें दोपहिया वाहन बाजार के लिए कैसा रहा पिछला सप्ताह

केटीएम 390 एडवेंचर में 373.27cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है जो 42.9 बीएचपी की पॉवर और 37 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिप और असिस्ट क्लच दिया गया है।

नई बाइक माॅडलों ने बढ़ाई बाजार की रौनक, जानें दोपहिया वाहन बाजार के लिए कैसा रहा पिछला सप्ताह

2. नई केटीएम आरसी390 हुई लॉन्च

केटीएम की भारत में दूसरी सबसे बड़ी लॉन्च नई आरसी390 (2022 KTM RC390) रही। नई आरसी390 को 3.14 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उतारा गया है। यह अपने पुराने मॉडल से 36,000 रुपये अधिक महंगी है। केटीएम आरसी390 इस साल की शुरूआत में कंपनी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट हो चुकी थी।

नई बाइक माॅडलों ने बढ़ाई बाजार की रौनक, जानें दोपहिया वाहन बाजार के लिए कैसा रहा पिछला सप्ताह

नई जनरेशन केटीएम आरसी390 पूरी तरह नए डिजाइन में पेश की गई है। पुराने केटीएम आरसी 390 की तुलना में, नई बाइक अधिक स्पोर्टी, स्टाइलिश और अपडेटेड दिखती है। इसका वजन भी अपने पुराने मॉडल से लगभग 7 किलोग्राम कम है जिससे बाइक अब पहले से अधिक माइलेज भी निकलेगी। नई आरसी390 में सामने की तरफ हेडलैंप के लिए एक नया लेआउट दिया गया है जिसमें एलईडी हेडलाइट, टर्न इंडिकेटर्स और डीआरएल के साथ पूरी तरह नया ऑल-एलईडी सेट-अप दिया गया है।

नई बाइक माॅडलों ने बढ़ाई बाजार की रौनक, जानें दोपहिया वाहन बाजार के लिए कैसा रहा पिछला सप्ताह

नई जनेरशन केटीएम आरसी390 में वही इंजन मिलता है जो पुराने मॉडल में इस्तेमाल किया गया था। हालांकि, इंजन में कुछ मामूली बदलाव किया गया है। नई आरसी390 में 373.2cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड बीएस6 इंजन लगाया गया है। यह इंजन 43.5 बीएचपी की अधिकतम पावर और 37 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। टॉर्क में 1 न्यूटन मीटर का इजाफा हुआ है।

नई बाइक माॅडलों ने बढ़ाई बाजार की रौनक, जानें दोपहिया वाहन बाजार के लिए कैसा रहा पिछला सप्ताह

3. होंडा हाइनेस सीबी350 iOS फीचर के साथ हुई लॉन्च

होंडा हाइनेस ने सीबी350 में अब iOS का भी सपोर्ट दे दिया है। यानी अब होंडा के कनेक्टिविटी फीचर को iOS डिवाइस पर भी एक्सेस किया जा सकता है। होंडा हाइनेस सीबी350 में मिलने वाला वॉयस कमांड सिस्टम अब iOS डिवाइस पर भी काम करेगा। यह तकनीक पहले केवल एंड्रॉइड सिस्टम के साथ संगत थी। होंडा स्मार्टफोन वॉयस कमांड सिस्टम ब्लूटूथ के माध्यम से स्मार्टफोन से जुड़ता है और कॉल, एसएमएस और नेविगेशन की जानकारी दिखाता है।

नई बाइक माॅडलों ने बढ़ाई बाजार की रौनक, जानें दोपहिया वाहन बाजार के लिए कैसा रहा पिछला सप्ताह

यह सिस्टम एचनेस सीबी350 के डीएलएक्स प्रो और एनिवर्सरी एडिशन पर उपलब्ध है। डीएलएक्स प्रो की कीमत 2,03,179 रुपये है जबकि एनिवर्सरी एडिशन 2,05,679 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उपलब्ध है।

नई बाइक माॅडलों ने बढ़ाई बाजार की रौनक, जानें दोपहिया वाहन बाजार के लिए कैसा रहा पिछला सप्ताह

4. बजाज पल्सर 250 नए रंग में हुई उपलब्ध

बजाज पल्सर एफ250 और एन250 को अब नए कैरेबियन ब्लू रंग में उपलब्ध कर दिया गया है। कैरेबियन ब्लू रंग में पल्सर एन250 की कीमत 1,43,680 रुपये और पल्सर एफ 250 की कीमत 1,44,979 रुपये (एक्स-शोरूम) है। नए रंग के साथ कंपनी ने बाइक के अलॉय व्हील्स पर मैचिंग रंग का स्टीकर भी दिया है। बाइक में नए पेंट के अलावा और कोई अपडेट नहीं किया गया है।

नई बाइक माॅडलों ने बढ़ाई बाजार की रौनक, जानें दोपहिया वाहन बाजार के लिए कैसा रहा पिछला सप्ताह

पल्सर 250 की बात करें, तो दोनों बाइक्स को बिलकुल नए प्लेटफॉर्म और टू-वाल्व इंजन के साथ पेश किया गया है। इन बाइक्स में 249.07cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया है जो 8,750 rpm पर 24.1 Bhp की अधिकतम पावर और 6,500 rpm पर 21.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

नई बाइक माॅडलों ने बढ़ाई बाजार की रौनक, जानें दोपहिया वाहन बाजार के लिए कैसा रहा पिछला सप्ताह

5. होंडा ने किया इलेक्ट्रिक स्कूटर को लाने का खुलासा

होंडा अपनी एक्टिवा स्कूटर को इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च करने की तयारी में है। होंडा ने कहा है कि आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर अगले वित्तीय वर्ष तक लॉन्च के लिए तैयार हो जाएगी। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के अध्यक्ष श्री अत्सुशी ओगाटा ने खुद इसका खुलासा किया। ओगाटा ने कहा कि होंडा एक्टिवा वर्तमान में भारत में सबसे अधिक बिकने वाला स्कूटर है। होंडा के लिए अपने आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए इसी नाम का उपयोग करना तर्कसंगत है। इससे उपभोक्ताओं के लिए ब्रांड से जुड़ना आसान हो जाएगा क्योंकि 'एक्टिवा' ब्रांड की एक विश्वसनीय स्कूटर है।

नई बाइक माॅडलों ने बढ़ाई बाजार की रौनक, जानें दोपहिया वाहन बाजार के लिए कैसा रहा पिछला सप्ताह

हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि होंडा भारतीय बाजार के लिए एक बिल्कुल नया इलेक्ट्रिक स्कूटर विकसित करेगी या अंतरराष्ट्रीय उत्पाद लाइनअप से अपने मौजूदा इलेक्ट्रिक स्कूटर के थोड़ा संशोधित संस्करण का उपयोग करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top two wheeler news of the week details
Story first published: Saturday, May 7, 2022, 21:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X