Top Selling Scooters May 2022: एक्टिवा रही पहले नंबर पर, जुपिटर, एक्सेस, प्लेजर जानकारी

मई 2022 महीने में सबसे अधिक बिकने वाली स्कूटर्स की जानकारी सामने आ गयी है और इसमें होंडा एक्टिवा ने बाजी मारी है। इसके बाद जुपिटर व एक्सेस रही है, इसके साथ सभी स्कूटर्स की बिक्री में पिछले साल के मुकाबल बढ़त दर्ज की गयी है। वहीं एक इलेक्ट्रिक स्कूटर भी इस लिस्ट में पहुंचने में कामयाब रही है। आइये जानते हैं सबसे अधिक बिकने वाली स्कूटर के बारें में।

Top Selling Scooters May 2022: एक्टिवा रही पहले नंबर पर, जुपिटर, एक्सेस, प्लेजर जानकारी

होंडा एक्टिवा इस लिस्ट में पहले नंबर पर रही है और इस मॉडल की मई 2022 की 1,49,470 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले साल के 17,006 यूनिट के मुकाबले 778% की वृद्धि दर्ज की गयी है। इस स्कूटर की लोकप्रियता यही से समझी जा सकती है कि यह स्कूटर सेगमेंट में 42% का मार्केट शेयर रखती है यानि करीब हर दूसरी बिकने वाली स्कूटर एक्टिवा होती है।

Top Selling Scooters May 2022: एक्टिवा रही पहले नंबर पर, जुपिटर, एक्सेस, प्लेजर जानकारी

इसके बाद टीवीएस की जुपिटर रही है जिसकी मई 2022 की 59,613 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले साल के 6153 यूनिट के मुकाबले 868% की वृद्धि दर्ज की गयी है। कंपनी इसे लगातार नए अपडेट के साथ लाती है तथा ढेर सारे वैरिएंट विकल्प में उपलब्ध कराती है जिस वजह से यह लगातार ग्राहकों के बीच लोकप्रिय बनी रहती है।

Top Selling Scooters May 2022: एक्टिवा रही पहले नंबर पर, जुपिटर, एक्सेस, प्लेजर जानकारी

इसके बाद तीसरे नंबर पर सुजुकी की एक्सेस रही है जिस मॉडल को उसके लुक व कम्फर्ट की वजह से खूब पसंद किया जाता है। सुजुकी एक्सेस की मई 2022 में 35,709 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले साल के 9706 यूनिट के मुकाबले 267% की वृद्धि दर्ज की गयी है। इसके बाद टीवीएस एनटार्क रही है जिसकी मई 2022 में 26,005 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले साल के 4337 यूनिट के मुकाबले 499% की वृद्धि दर्ज की गयी है।

Top Selling Scooters May 2022: एक्टिवा रही पहले नंबर पर, जुपिटर, एक्सेस, प्लेजर जानकारी

इस लिस्ट में हीरो की स्कूटर पिछड़ गयी है और हीरो प्लेजर छठवें नंबर पर रही है, मई 2022 में 18,531 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले साल के 2208 यूनिट के मुकाबले 739% की वृद्धि दर्ज की गयी है। इसके बाद सुजुकी की दूसरी स्कूटर बर्गमैन ने जगह बनाई है जिसकी मई 2022 में 12,990 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले साल के 2745 यूनिट के मुकाबले 373% की वृद्धि दर्ज की गयी है।

Top Selling Scooters May 2022: एक्टिवा रही पहले नंबर पर, जुपिटर, एक्सेस, प्लेजर जानकारी

आठवें स्थान पर हीरो की डेस्टिनी ने जगह बनाई है जिसकी मई 2022 में 10,892 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले साल के 10,352 यूनिट के मुकाबले 1917% की वृद्धि दर्ज की गयी है। इसके बाद सुजुकी की नई स्कूटर एवेनिस रही है जिसकी मई महीने में 8922 यूनिट बेचीं गयी है, इसके बाद यामाहा रेजेडआर रही है जिसकी मई महीने में 8845 यूनिट बेचीं गयी है।

Top Selling Scooters May 2022: एक्टिवा रही पहले नंबर पर, जुपिटर, एक्सेस, प्लेजर जानकारी

अब बात करें ओला इलेक्ट्रिक की तो कंपनी का कहना है कि उन्होंने ग्राहकों को 9225 यूनिट भेजे हैं, हालांकि यह आरटीओ में दर्ज नहीं हो पाए जिस वजह से इन्हें बिक्री में नहीं गिना जा सकता है। हालांकि इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री तेजी से बढ़ रही है और ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि आने वाले महीनों में इसमें इलेक्ट्रिक स्कूटर भी शामिल होंगे।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

देश में स्कूटर का बाजार थोड़ा बेहतर हो रहा है और एक्टिवा जैसे मॉडल की बिक्री फिर से पटरी पर आ रही है, इसके साथ ही अन्य मॉडल्स ने बिक्री में अच्छा उछाल दर्ज किया है। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में तेजी देखनें को मिल रही है लेकिन इस लिस्ट में कब तक शामिल होगी यह देखना होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top selling scooters may 2022 activa jupiter access ola s1 pro details
Story first published: Thursday, June 16, 2022, 12:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X