नई एथर 450 एक्स से होंडा की नई बाइक तक, पिछले सप्ताह दोपहिया वाहन बाजार की ये रही टाॅप खबरें

भारत में दोपहिए वाहन बाजार तेजी से आगे बढ़ रहा है। देश में कई नए बाइक और स्कूटर मॉडल्स लॉन्च हो रहे हैं, वहीं कई नई कंपनियां भी अपने वाहनों को उतारने की योजना बना रही हैं। पिछले सप्ताह ही कुछ कंपनियों ने भारत में नए दोपहिया मॉडलों को लॉन्च करने की इक्षा जताई है, इनमें पेट्रोल के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वाहन भी हैं। आइये जानते हैं पिछले पिछले सप्ताह दोपहिया वाहन बाजार में कौन सी खबरें सुर्खियों में रहीं।

नई एथर 450 एक्स से होंडा की नई बाइक तक, पिछले सप्ताह दोपहिया वाहन बाजार की ये रही टाॅप खबरें

1. लॉन्च हुई नई एथर 450 एक्स

पिछले सप्ताह एथर ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर 450 एक्स और 450 प्लस के तीसरे जनरेशन मॉडल को लॉन्च किया। नई एथर स्कूटरों को पहले से अधिक रेंज के साथ पेश किया गया है। Ather 450X के नए मॉडल में सबसे बड़ा अपडेट मौजूदा 2.9kWh बैटरी पैक की जगह पर एक बड़ा 3.7kW लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है। यह बैटरी पैक इस स्कूटर को 146 किमी तक की प्रमाणित रेंज प्रदान करता है।

नई एथर 450 एक्स से होंडा की नई बाइक तक, पिछले सप्ताह दोपहिया वाहन बाजार की ये रही टाॅप खबरें

नई एथर 450 एक्स को 1,39,009 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उतारा है, तो वहीं नई एथर 450 प्लस को 1,17,496 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर पेश किया है। कंपनी का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एल्युमिनियम फ्रेम पर तैयार किया गया है, जिससे इसका परफॉर्मेंस बेहतर हो गया है। इसके साथ ही नई एथर 450 एक्स में परफॉर्मेंस टायर्स का इस्तेमाल किया गया है, जो पहले के मुकाबले 22 प्रतिशत बेहतर ग्रिप प्रदान करता है।

नई एथर 450 एक्स से होंडा की नई बाइक तक, पिछले सप्ताह दोपहिया वाहन बाजार की ये रही टाॅप खबरें

2. एलीसियम ने लॉन्च की तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर

एलीसियम ऑटोमोटिव के स्वामित्व वाले ईवी ब्रांड एवियम ने भारत में अपने तीन इलेक्ट्रिक स्कूटरों लॉन्च किया। कंपनी ने इन स्कूटर्स को Cosmo, Comet और Czar के नाम से उतारा है। कीमत की बात करें तो इनकी कीमत क्रमशः 1.44 लाख रुपये, 1.92 लाख रुपये और 2.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

नई एथर 450 एक्स से होंडा की नई बाइक तक, पिछले सप्ताह दोपहिया वाहन बाजार की ये रही टाॅप खबरें

कंपनी ने जानकारी दी है कि इन ई-स्कूटर की बुकिंग 999 रुपये की अग्रिम राशि के साथ एवियम डीलरशिप की जा सकती है। Cosmo इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2000 W मोटर इस्तेमाल किया गया है, जो स्कूटर को 65 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देता है। इस स्कूटर की रेंज 80 किमी की है। एवियम कॉमेट की बात करें तो यह स्कूटर 150 किलोमीटर की रेंज और 85 किलोमीटर की टॉप स्पीड प्रदान करता है। वहीं एवियम Czar की रेंज 150 किलोमीटर और स्पीड 85 किमी/घंटा की है।

नई एथर 450 एक्स से होंडा की नई बाइक तक, पिछले सप्ताह दोपहिया वाहन बाजार की ये रही टाॅप खबरें

3. होंडा लाएगी नई बाइक

होंडा टू-व्हीलर्स इंडिया ने सीबी350 ब्रिगेड के नाम से नई बाइक का ट्रेडमार्क दायर किया है। सीबी350 ब्रिगेड कंपनी के सीबी350 की तीसरी वैरिएंट हो सकती है, इसके पहले सीबी350 व सीबी350 आरएस वैरिएंट को लाया जा चुका है। कंपनी की इस बाइक को ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। कंपनी इस बाइक को अगले साल लॉन्च कर सकती है। फिलहाल इस बाइक के बारे में कंपनी ने ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं की है।

नई एथर 450 एक्स से होंडा की नई बाइक तक, पिछले सप्ताह दोपहिया वाहन बाजार की ये रही टाॅप खबरें

4. ऑनलाइन उपलब्ध हुई बाउंस इंफिनिटी स्कूटर

बाउंस इंफिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को 22 जुलाई से ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर उपलब्ध कर दिया गया है। बाउंस मोबिलिटी फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिये इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली देश की पहली कंपनी है। कंपनी ने ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने के लिए फ्लिपकार्ट से रणनीतिक साझेदारी की है।

नई एथर 450 एक्स से होंडा की नई बाइक तक, पिछले सप्ताह दोपहिया वाहन बाजार की ये रही टाॅप खबरें

बाउंस का कहना है कि फ्लिपकार्ट से आर्डर किए जाने वाले स्कूटर को 15 दिनों के भीतर ग्राहक को डिलीवर कर दिया जाएगा। स्कूटर की डिलीवरी ग्राहक के घर तक की जाएगी। शुरूआती चरण में कंपनी पांच शहरों में कुछ चुनिंदा पिन कोड पर ही स्कूटर की डिलीवरी करेगी। बाउंस इंफिनिटी ई1 फुल चार्ज पर ईको मोड में 85 किलोमीटर तो वहीं पॉवर मोड में 65 किलोमीटर की रेंज देती है। इसे रिमूवेबल बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है।

नई एथर 450 एक्स से होंडा की नई बाइक तक, पिछले सप्ताह दोपहिया वाहन बाजार की ये रही टाॅप खबरें

5. ट्राइटन भारत में लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक स्कूटर

यूएस की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ट्राइटन (Triton) भारत में अपने इलेक्ट्रिक वहनों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने भारत में बहुत जल्द हाइड्रोजन फ्यूल सेल से चलने वाले दोपहिया और तिनपहिया वाहनों को लॉन्च करने का ऐलान किया है। कंपनी का कहना है कि वह अपने वाहनों का निर्माण भारत में ही करेगी। फिलहाल कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि वह भारत में अपने वाहनों को कब लॉन्च करेगी।

नई एथर 450 एक्स से होंडा की नई बाइक तक, पिछले सप्ताह दोपहिया वाहन बाजार की ये रही टाॅप खबरें

गुजरात के भुज में कंपनी 600 एकड़ की जमीन में प्लांट स्थापित कर रही है। ट्राइटन का यह प्लांट भारत में कंपनी के उत्पादों के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर का भी काम करेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top bike news of the week new ather 450x new honda bike bounce infinity more
Story first published: Saturday, July 23, 2022, 20:30 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X