Just In
- 12 hrs ago
ट्रेन की टिकट के लिए क्लर्क ने लिए थे 20 रुपये अधिक, 21 साल बाद वकील ने जीती कानूनी लड़ाई
- 13 hrs ago
अगस्त 2022 में कौन है सबसे किफायती सीएनजी कार, हाल ही में लॉन्च हुई है मारुति स्विफ्ट सीएनजी
- 14 hrs ago
बीएमडबल्यू ने हाइड्रोजन फ्यूल सेल कार के लिए टोयोटा से मिलाया हाथ, 2025 में आएगी पहली कार
- 16 hrs ago
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने खरीदी नई रोल्स रॉयस कलिनन, गैरेज में हैं और भी लग्जरी कारें
Don't Miss!
- News
कॉमनवेल्थ गेम्स में दर्द के साथ खेली थीं पीवी सिंधु, स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते वर्ल्ड चैंपियनशिप से हुईं बाहर
- Education
NEET UG Result 2022 Date Time Cut Off Download नीट यूजी रिजल्ट कब आएगा जानिए डेट टाइम कट ऑफ पासिंग मार्क्स
- Finance
अर्थव्यवस्था : दो अच्छी तो एक बुरी खबर, जानिए क्या क्या
- Lifestyle
Kajari Teej 2022: अखंड सौभाग्य के वरदान के लिए ऐसे करें कजरी तीज की पूजा
- Technology
JioFiber Independence Day offer का हुआ ऐलान, नए ऑफर्स की आई बाढ़
- Movies
लेखक सलमान खान रुश्दी पर चाकू से हमला- जावेद अख्तर और कंगना रनौत ने कर डाला ऐसा पोस्ट!
- Travel
Sakrebailu Elephant Camp! बच्चों के साथ घूमने का एक आदर्श स्थान है साकरेबायलु कैम्प
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Hero Passion Xtec से लेकर नई TVS Radeon तक, जानें पिछले हफ्ते की टाॅप-5 बाइक खबरें
भारत में पिछला सप्ताह दोपहिया वाहन कंपनियों के लिए बेहद खास रहा। बीते सप्ताह भारतीय बाजार में पेट्रोल बाइक के साथ-साथ इलेक्ट्रिक बाइक की भी धूम रही। बीते सप्ताह Autm (ऑटम) ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया, वहीं टीवीएस और हीरो मोटोकॉर्प ने भी कुछ नए अपडेट के साथ अपने पुराने मॉडलों को उतारा। यहां हम आपको बताएंगे दोपहिया वाहनों से जुड़ी पिछले सप्ताह की कुछ सबसे चर्चित बाइक खबरों के बारे में। आइये जानते हैं...

1. हीरो पैशन एक्सटेक हुई लॉन्च
पिछले सप्ताह भारतीय टू-व्हीलर बाजार में सबसे बड़ी खबर Hero Passion Xtec के लॉन्च की रही। नई पैशन एक्सटेक को 74,590 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में लाया गया है। हीरो पैशन एक्सटेक में सबसे बड़े अपडेट के तौर पर ब्लूटूथ फीचर दिया गया है, जिससे अब बाइक को ब्लूटूथ के जरिये स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। ब्लूटूथ से कनेक्ट होने के बाद बाइक के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर एसएमएस अलर्ट, कॉल अलर्ट और कॉलर के नाम की जानकारी मिलेगी।

फर्स्ट इन सेगमेंट फीचर के तौर पर अब बाइक में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो ब्लू बैक लाइट के साथ आता है। इसके डिस्प्ले पर स्पीड इंडिकेटर और फ्यूल इंडिकेटर के साथ, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर और सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर भी दिया गया है। मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चार्ज करने के अब इसमें यूएसबी पोर्ट भी दिया गया है।

2. टीवीएस रेडॉन हुई अपडेट
TVS Radeon को एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर का अपडेट दिया गया है। नए फीचर्स के साथ यह बाइक 59,925 रुपये की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर लाई गई है। यह बाइक कंपनी की इंटेलीगो सिस्टम के साथ आती है जो बाइक को अधिक माइलेज के साथ एक बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है। रियल-टाइम माइलेज इंडिकेटर की मदद से बाइक चालक अब माइलेज को नियंत्रित करने में सक्षम होंगे।

डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर रियल टाइम माइलेज के अलावा, घड़ी, सर्विस इंडिकेटर, लो बैटरी इंडिकेटर, टॉप स्पीड और एवरेज स्पीड समेत 17 इन-बिल्ट उपयोगी फीचर्स दिए गए हैं।

3. ऑटम वडेर इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च
हैदराबाद आधारित इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप Atumobile ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक Atum Vader (ऑटम वडेर) को लॉन्च किया। यह इलेक्ट्रिक बाइक 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च की गई है। कंपनी के अनुसार बाइक को आधिकारिक वेबसाइट से 1,000 रुपये में बुक किया जा सकता है।

इस बाइक में 2.4 kWh की लिथियम-आयन बैटरीपैक का इस्तेमाल किया गया है। इसे फुल चार्ज पर 100 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा। वहीं, इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने में 2-3 घंटे का समय लगता है। कंपनी का दावा है कि AtumVader देश की पहली हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक कैफे रेसर बाइक है, जिसे भारत में डिजाइन करने के साथ बनाया भी जा रहा है। यह बाइक एक मजबूत ट्यूबलर फ्रेम पर तैयार की गई है और इसमें सभी तरह की लाइटिंग एलईडी में है।

4. होंडा की इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई स्पॉट
होंडा की इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda Benly e (होंडा बेनली-ई) टेस्टिंग के दौरान बेंगलुरु में देखी गई है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी इसे 2022 में ही लॉन्च करेगी। यह एक कार्गो ई-स्कूटर है जिसका इस्तेमाल डिलीवरी और कूरियर के लिए किया जा सकता है। स्पाई तस्वीरों के अनुसार, यह स्कूटर सफेद रंग की है और इसमें सामान रखने के लिए आगे और पीछे बड़ा कैरियर लगाया गया है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अंतरराष्ट्रीय बाजारों में विभिन्न बैटरी पैक और विकल्पों के साथ उपलब्ध है। बेस मॉडल के साथ 2.8 kW का इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है जबकि अधिक शक्तिशाली मॉडलों में 4.2 kW इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है। सभी वेरिएंट में दो स्वैपेबल 48V बैटरी हैं।

5. लॉन्च हुई डुकाटी की नई बाइक
इतालवी प्रीमियम मोटरसाइकिल निर्माता, Ducati (डुकाटी) भारत में आक्रामक तरीके से अपनी नई बाइक्स लॉन्च कर रही है। कंपनी ने पिछले सप्ताह नई Ducati Scrambler Urban Motard को लॉन्च किया। यह बाइक 11.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर पेश की गई है। यह बाइक Scrambler 800 सीरीज पर आधारित है और इसके सामान तकनीक और पार्ट्स को साझा करती है।

इस बाइक में 803cc एल-ट्विन फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगाया गया है जो 71.8 बीएचपी की पॉवर और 66.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। नई Ducati Scrambler को भारत के सभी डुकाटी शोरूम पर उपलब्ध कर दिया गया है।