ये हैं भारत में मिलने वाली टॉप-5 किफायती एडवेंचर मोटरसाइकिलें, आपको कौन सी बाइक है पसंद?

भारतीय मोटरसाइकिल बाजार में एडवेंचर मोटरसाइकिलों की भीड़ बढ़ती जा रही है। Royal Enfield Himalayan के आने के बाद से ही कई मोटरसाइकिल निर्माता कंपनियों ने किफायती एडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकिल स्पेस में प्रवेश किया है। इस कंपनियों में Hero Motocorp, KTM और Suzuki भी शामिल है। यहां हम आपको भारत में मिलने वाली किफयती एडवेंचर मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं।

ये हैं भारत में मिलने वाली टॉप-5 किफायती एडवेंचर मोटरसाइकिलें, आपको कौन सी बाइक है पसंद?

1. Hero XPulse 200 4V (कीमत - 1,32,350 रुपये)

Hero Motocorp ने Hero XPulse 200 4V के लॉन्च के साथ अपने पोर्टफोलियो को अपडेट किया है, जो इसके मौजूदा 2V वर्जन के साथ बेचा जा रहा है। यह वेरिएंट, जो चार-वाल्व सेटअप के साथ आता है, इसका उद्देश्य उच्च रेव्स में बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान करना है। मोटरसाइकिल ऑफ-रोड-फोकस्ड हार्डवेयर के साथ आती है।

ये हैं भारत में मिलने वाली टॉप-5 किफायती एडवेंचर मोटरसाइकिलें, आपको कौन सी बाइक है पसंद?

इस पैक में वायर-स्पोक व्हील्स, लॉन्ग ट्रैवल सस्पेंशन और एक इंजन बैश प्लेट शामिल हैं। अन्य फीचर्स में एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट और ब्लूटूथ-इनेबल्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल हैं। इंजन की बात करें तो इसमें 199.6cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है।

ये हैं भारत में मिलने वाली टॉप-5 किफायती एडवेंचर मोटरसाइकिलें, आपको कौन सी बाइक है पसंद?

2. Honda CB200X (कीमत - 1,46,499 रुपये)

Honda Motorcycle की एडवेंचर-स्टाइल Honda CB200 X, Hero XPulse 200 4V की तरह ऑफ-रोड ओरिएंटेड नहीं है, लेकिन यह एक टूरिंग-फोकस्ड मोटरसाइकिल है। यह एक सेमी-फेयरिंग डिजाइन, एक फ्लाई-स्क्रीन और अपराइट एर्गोनॉमिक्स के साथ बाजार में बेची जाती है।

ये हैं भारत में मिलने वाली टॉप-5 किफायती एडवेंचर मोटरसाइकिलें, आपको कौन सी बाइक है पसंद?

फीचर्स की बात करें तो इसमें फुल-एलईडी लाइटिंग और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के बिना एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। CB200X में Hornet 2.0 का 184.4cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 8,500rpm पर 17bhp पावर और 6,000rpm पर 16.1Nm टॉर्क देता है।

ये हैं भारत में मिलने वाली टॉप-5 किफायती एडवेंचर मोटरसाइकिलें, आपको कौन सी बाइक है पसंद?

3. Suzuki V-Strom SX (कीमत - 2,11,600 रुपये)

Suzuki V-Strom SX भारतीय बाजार के किफायती एडवेंचर-टूरर सेगमेंट में लेटेस्ट एंट्री है। इसमें Suzuki Gixxer 250 के समान इंजन और हार्डवेयर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 249cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 9,300rpm पर 26.1bhp पावर और 7,300rpm पर 22.2Nm का टॉर्क देता है।

ये हैं भारत में मिलने वाली टॉप-5 किफायती एडवेंचर मोटरसाइकिलें, आपको कौन सी बाइक है पसंद?

4. Yezdi Adventure (कीमत - 2,09,900 रुपये से 2,18,900 रुपये)

यह मोटरसाइकिल Royal Enfield Himalayan डोपेलगैंगर एक लिक्विड-कूल्ड इंजन का उपयोग करती है, जो इसे प्रतिस्पर्धा से बेहतर पावर उत्पादन देने में मदद करता है। Himalayan की तुलना में कम विस्थापन के बावजूद, Yezdi Adventure अपने 334cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन से 8,000rpm पर 29.7bhp पावर और 6,500rpm पर 29.9Nm का टॉर्क देता है।

ये हैं भारत में मिलने वाली टॉप-5 किफायती एडवेंचर मोटरसाइकिलें, आपको कौन सी बाइक है पसंद?

5. Royal Enfield Himalayan (कीमत - 2,14,519 रुपये से 2,22,159 रुपये)

Royal Enfield Himalayan ऑन और ऑफ-रोड राइडिंग के बीच एक उचित संतुलन बनाती है। ऑफ-रोड व ऑन-रोड उद्देश्य के लिए 21-इंच के फ्रंट और 17-इंच के रियर वायर-स्पोक व्हील के साथ टायर्स लगाए गए हैं। इसमें 411cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 6,500rpm पर 24.3bhp पावर और 4,500rpm पर 32Nm का टॉर्क देता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top affordable adventure motorcycle in india himalayan yezdi xpulse 200 4v details
Story first published: Thursday, June 23, 2022, 13:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X