Just In
- 5 hrs ago
ओला इलेक्ट्रिक, ओकिनावा और प्योर ईवी को “कारण बताओ” नोटिस जारी
- 5 hrs ago
Kia India ने गुरुग्राम में स्थापित किया देश का सबसे पहला 150 kWh DC EV चार्जर, जानें
- 6 hrs ago
Maruti Suzuki भारत में लाॅन्च करेगी एक नई एसयूवी, इस दिन होगा खुलासा
- 7 hrs ago
क्या आप जानते हैं भारत का सबसे लंबा रेल मार्ग कौन-सा है? इसे पूरा करने में लगते हैं 3 दिन से ज्यादा
Don't Miss!
- Education
NEST Result 2022 Scorecard Download Link नेस्ट रिजल्ट 2022 स्कोरकार्ड डाउनलोड करें
- News
ICU में लालू यादव, पीएम मोदी ने तेजस्वी से फोन पर की बात
- Travel
कब से शुरू हो रही है हज यात्रा, यहां चेक करें पूरी जानकारी...
- Movies
आलिया ने जैसे ही बताया वो प्रेगनेंट हैं, रो दिए करण जौहर, अपनी बेटी को मां बनते देख हुए इमोशनल
- Finance
Gold : सुख-दुख का साथी इस समय कैसे कराएगा मुनाफा, जरूर जानिए
- Lifestyle
Vastu Tips For Bird Picture: घर की किस दिशा में लगानी चाहिए पक्षियों की तस्वीर, आएंगी खुशहाली
- Technology
Snapchat: कौन से नए फीचर्स मिल रहे है इस ऐप में
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
ये हैं 6 सबसे बेहतरीन प्रीमियम मोटरसाइकिल, जिनकी कीमत है 5 लाख रुपये से कम
भारतीय बाजार में प्रीमियम मोटरसाइकिलों का व्यापार बढ़ता जा रहा है। TVS Motor Company, Royal Enfield और Bajaj Auto जैसी कंपनियां तेजी से प्रीमियम मोटरसाइकिलों पर काम कर रही हैं, जिनकी लोकप्रियता तेजी से भारतीय बाजार में बढ़ रही है। यहां हम कुछ प्रीमियम मोटरसाइकिलों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत 5 लाख रुपये के अंदर है।

1. Royal Enfield Interceptor 650
यह चेन्नई स्थित मोटरसाइकिल दो-पहिया वाहन निर्माता कंपनी के सबसे लोकप्रिय उत्पादों में से एक है। कंपनी इस मोटरसाइकिल को अपने 650cc इंजन प्लेटफॉर्म पर तैयार करती है और इस मोटरसाइकिल के चाहने वाले सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं।

भारतीय बाजार की बात करें तो Royal Enfield इस मोटरसाइकिल को 2.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेच रही है। यह कीमत इस मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में मौजूद अन्य फेयरी मोटरसाइकिलों के मुकाबले ज्यादा किफायती बनाती है।

2. KTM RC390
यह स्पोर्ट मोटरसाइकिल सेगमेंट कोई नई नहीं है। कंपनी ने KTM Duke 200 के बाद अपने दूसरे उत्पाद के तौर पर इस मोटरसाइकिल को बाजार में उतारा था। KTM India द्वारा बेची जा रही KTM RC390 भारत में मौजूद सबसे लोकप्रिय स्पोर्ट मोटरसाइकिलों में से एक है।

इस मोटरसाइकिल को कंपनी 373.27cc सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ बाजार में बेच रही है। यह इंजन 43 बीएचपी की पावर प्रदान करता है। जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी इस मोटरसाइकिल को एक जनरेशन अपडेट देने वाली है, जिसे जल्द ही बाजार में उतारा जाएगा। फिलहाल इसकी कीमत 2.78 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

3. Kawasaki Ninja 400
भारतीय बाजार में पहले से ही Kawasaki Ninja 300 मौजूद है और इसके साथ ही कंपनी Kawasaki Ninja 400 को भी बेच रही है। इस मोटरसाइकिल को कंपनी के पोर्टफोलियो में Kawasaki Ninja 300 के ऊपर रखा जाता है।

इसकी कीमत की बात करें तो कंपनी इस मोटरसाइकिल को 4.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेच रही है। इसमें 373.27cc का पैरलल-ट्विन इंजन लगाया जाता है, जोकि 48 बीएचपी की पावर और 38 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। यह बाइक भारतीय बाजार में KTM RC390 को टक्कर देती है।

4. Honda CB300R
बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी Honda Motorcycle ने कुछ समय पहले ही अपनी नई Honda CB300R मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में उतारा है। बता दें कि कंपनी ने नई Honda CB300R को BS6 उत्सर्जन आधारित इंजन के साथ अपडेट किया है।

हालांकि इस मोटरसाइकिल की अन्य चीजों को इसके पुराने मॉडल के जैसा ही रखा गया है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को 2.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है। भारत में मौजूद यह मोटरसाइकिल बेस्ट प्रीमियम मोटरसाइकिलों में से एक है।

5. Yamaha YZF-R15M
Yamaha R15M भारतीय बाजार में बिकने वाली सबसे आइकॉनिक मोटरसाइकिलों में से एक है। वैसे देखा जाए तो लिस्ट में मौजूद अन्य मोटरसाइकिलें ज्यादा हाई-स्पेक और महंगी हैं, लेकिन Yamaha YZF-R15M ज्यादा किफायती स्पोर्ट बाइक है। इस मोटरसाइकिल को कंपनी 1.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेच रही है।

6. TVS Apache RR310
यह लिस्ट TVS Apache RR310 के बिना पूरी नहीं हो सकती है। यह बाइक सीधे तौर पर KTM RC390 को टक्कर देती है और इसे 2.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा जा रहा है। अगर आप एक बेहतरीन स्पोर्ट बाइक खरीद रहे हैं, तो TVS Apache RR310 एक बेहतरीन मोटरसाइकिल है।