Just In
- 10 hrs ago
टोयोटा ने बढ़ा दी हईराइडर एसयूवी की कीमतें, बाजार में चल रही है भारी डिमांड
- 11 hrs ago
चालान का पेमेंट करने की मची होड़, वेबसाइट ही हो गई क्रैश; जानें मामला
- 1 day ago
टाटा की कारों को अपना बनाने का शानदार मौका, मिल रहा गजब का डिस्काउंट
- 1 day ago
मारुति ने जापानी राजदूत को गिफ्ट में दी ये लेटेस्ट कार, एक लीटर पेट्रोल में चलती है 28 किलोमीटर
Don't Miss!
- Movies
कंगना का बड़ा आरोप- स्टार कपल कर रहा है मेरी जासूसी, कुछ हुआ तो इनकी नन्ही सी बेटी को...
- News
पाकिस्तान के क्वेटा में TTP ने फिर किया पुलिस पर हमला, बाल-बाल बचे बाबर आजम-शाहिद अफरीदी
- Finance
कमाल का ऑफर : Amazon पर चल रही सेल, स्मार्टफोन पर पाएं 40 फीसदी तक Discount
- Technology
OnePlus Pad में होगा मैग्नेटिक कीबोर्ड,जाने कीमत और लॉन्च डेट
- Lifestyle
पीरियड्स और एनीमिया के लिए फायदेमंद है सुक्कू कॉफी, जानिए इसके अन्य हेल्थ बेनिफिट्स
- Education
विदेश में वारगेम में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय महिल पायलट बनीं अवनि चतुर्वेदी
- Travel
ये हैं फरवरी में घूमने वाली भारतीय जगहें...
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
इन 5 कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर बिक रहे हैं सबसे ज्यादा, जानें अक्टूबर में हुई कितनी बिक्री
भारत में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच लोग इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को खरीद रहे हैं। इस बार त्योहारी सीजन में इलेक्ट्रिक दोपहिया की मांग की बढ़ी है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट के लिए अक्तूबर का महीना अब तक का सबसे अच्छा महीना रहा है।

इस दौरान इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनियों ने 75,000 यूनिट से ज्यादा की बिक्री की, जो पिछले साल के त्योहारी महीने के दौरान बेची गई बिक्री की तुलना में लगभग 30% ज्यादा है। यह डेटा सितंबर में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन की बिक्री से भी काफी ज्यादा है।

पिछले महीने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री की बढ़त में सबसे ज्यादा योगदान ओला इलेक्ट्रिक और ओकिनावा ऑटोटेक का रहा। तो चलिए अक्तूबर में हुई बिक्री के आधार पर भारत के टॉप-5 इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनियों के बारे में जानते हैं।

1. ओला इलेक्ट्रिक
भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन बेचने वाले इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनियों की लिस्ट में त्योहारी सीजन में ओला इलेक्ट्रिक पहले नंबर पर रही। ओला का प्लांट तमिलनाडु में स्थित है। इस ईवी निर्माता का दावा है कि उसने अपने एस1 और एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की 20,000 यूनिट्स की बिक्री की हैं। कंपनी के अनुसार अगस्त 2021 में मॉडल लॉन्च करने के बाद से यह एक रिकॉर्ड है। हालांकि, वाहन पोर्टल के अनुसार, ओला ने सिर्फ 15,065 यूनिट्स की बिक्री की है।

2. ओकिनावा ऑटोटेक
राजस्थान स्थित ईवी निर्माता ओकिनावा ऑटोटेक ने भी अक्तूबर में अपनी सबसे ज्यादा एक महीने में होने वाली बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने ऐलान किया कि उसने पिछले महीने 17,531 यूनिट्स की बिक्री की है। ओकिनावा ऑटोटेक के एमडी और संस्थापक जितेंद्र शर्मा ने बिक्री में बढ़ोतरी के बारे में बताते हुए कहा, "महामारी के बाद ग्राहकों की भावना में सुधार हुआ है और वे आने वाले महीनों में इस बिक्री की रफ्तार को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे।"

एम्पीयर
ग्रीव्स कॉटन की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माण कंपनी एम्पीयर अक्तूबर में बिक्री के मामले तीसरी सबसे बड़ी ईवी निर्माता के रूप में उभरी है। कंपनी ने पिछले महीने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की 9,173 यूनिट्स की बिक्री की।

हीरो इलेक्ट्रिक
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के मामले में सबसे आगे रहने वाली कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। कंपनी ने पिछले महीने सितंबर के आंकड़ों की तुलना में अक्तूबर की बिक्री में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की। हीरो इलेक्ट्रिक ने अक्तूबर में 8,348 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले महीने में 8,018 यूनिट्स की बिक्री से थोड़ी ज्यादा रहा।

एथर एनर्जी
पिछले साल के इसी महीने की तुलना में अक्तूबर में एथर एनर्जी ने अपनी बिक्री में दोगुना उछाल दर्ज किया। इलेक्ट्रिक स्कूटर 450एक्स की 8213 यूनिट्स और अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों की डिलीवरी के साथ, एथर ने साल-दर-साल 122% की बढ़ोतरी दर्ज की है। इनमें से एथर ने दिवाली पर बेंगलुरु में एक ही दिन में एथर 450एक्स की 250 यूनिट्स डिलीवर की थी।