Just In
- 3 hrs ago
Mahindra Scorpio-N के किस वेरिएंट में हैं कौन से फीचर्स, यहां जानें
- 4 hrs ago
दिल्ली में 7,500 रुपये सस्ती हो गई हीरो की इलेक्ट्रिक साइकिल, कार्गो ई-साइकिल पर भी भारी डिस्काउंट
- 5 hrs ago
2022 Kawasaki Versys 650 जल्द आने वाली है भारत में, कंपनी ने जारी किया टीजर
- 5 hrs ago
2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो भारत में 11.99 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें बुकिंग, वैरिएंट, फीचर्स, इंजन
Don't Miss!
- News
सीएम मनोहर लाल ने युवाओं से कहा- नशे से बचना है तो खेलों में हिस्सा लें, सरकार की खेल नीति का लाभ उठाएं
- Lifestyle
US Abortion Laws: यूएस सुप्रीम कोर्ट ने गर्भपात कानून को पलटा, भारत में क्या है गर्भपात कानून
- Travel
भारत में प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर
- Education
BSSC 1st Inter Level Result 2014 Merit List Download बिहार 1st इंटर लेवल रिजल्ट 2014 मेरिट लिस्ट डाउनलोड करें
- Finance
खुशखबरी: 30 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी भारतीय GDP, जानिए किसने कहा
- Movies
आर माधवन से इसरो के प्रतिभाशाली नंबी नारायणन बनने के लिए 18 घंटे में किया ये बड़ा काम, देखिए VIDEO
- Technology
Youtube Trick: बैकग्राउंड में कैसे चलाएं वीडियो?
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Top 10 Scooters January 2022: जनवरी में देश की सबसे अधिक बिकने वाली स्कूटर्स, देखें टॉप 10 लिस्ट
जनवरी 2022 में देश की सबसे अधिक बिकने वाली स्कूटर की जानकारी आ गयी है और इसमें एक्टिवा पहले नंबर पर रही है। अधिकतर मॉडल्स की बिक्री में कमी दर्ज की गयी है औत टॉप 10 लिस्ट में सिर्फ सुजुकी बर्गमैन की बिक्री में बढ़त दर्ज की गयी है। इसमें जुपिटर व एक्सेस अपने स्थान पर कायम है और अच्छी पकड़ बनाये हुए हैं। आइये जानते हैं इनके बारें में।

होंडा एक्टिवा देश की सबसे अधिक बिकने वाली स्कूटर रही है, जिसकी जनवरी 2022 में 1,43,234 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले जनवरी के 2,11,660 यूनिट के मुकाबले 32% कम है। कंपनी की यह सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल है लेकिन इसके बावजूद इसकी बिक्री में कमी आ रही है, हालांकि यह स्कूटर सेगमेंट में 44% की हिस्सेदारी रखती है। इससे ही समझा जा सकता है कि स्कूटर सेगमेंट की बिक्री में कितनी कमी दर्ज की गयी है।

इसके बाद टीवीएस की जुपिटर रही है जिसकी जनवरी 2022 में 43,476 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले जनवरी के 51,952 यूनिट के मुकाबले 16% कम है। इसके बाद तीसरे स्थान पर सुजुकी एक्सेस रही है, जिसकी जनवरी 2022 में 42,148 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले जनवरी के 45,475 यूनिट के मुकाबले 7% कम है। दोनों ही स्कूटर की बिक्री करीब समान रही है और हिस्सेदारी भी करीब समान रही है।

इसके बाद होंडा की डियो चौथे स्थान पर रही है जिसकी जनवरी 2022 में 27,837 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले जनवरी के 28,914 यूनिट के मुकाबले 3% कम है। टॉप 5 में एनटार्क अपना स्थान बनाने में कामयाब रही है जिसकी जनवरी 2022 में 21,120 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले जनवरी के 27,766 यूनिट के मुकाबले 23% कम है। कंपनी अपने इन स्कूटर्स को लगातार अपडेट करते रहती है।

छठवें नंबर पर हीरो प्लेजर रही है जिसकी जनवरी 2022 में 13,195 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले जनवरी के 18,603 यूनिट के मुकाबले 29% कम है। इसके बाद सातवें स्थान पर सुजुकी बर्गमैन रही है, यह इस लिस्ट में एकमात्र स्कूटर है जिसकी बिक्री में पिछले साल के मुकाबले बढ़त दर्ज की गयी है, जिसकी जनवरी 2022 में 9504 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले जनवरी के 8743 यूनिट के मुकाबले 8% अधिक है।

आठवें नंबर पर यामाहा रेजेडआर रही है जिसकी जनवरी 2022 में 7030 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले जनवरी के 10,504 यूनिट के मुकाबले 33% कम है। वहीं इस लिस्ट में सुजुकी एवेनिस भी जगह बनाने में कामयाब रही है जिसकी जनवरी 2022 में 6314 यूनिट बेचीं गयी है। इसके बाद आखिरी स्थान पर फसिनो रही है जिसकी जनवरी 2022 में 6221 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले जनवरी के 8416 यूनिट के मुकाबले 26% कम है।

जनवरी 2022 की दोपहिया वाहन बिक्री में लगभग सभी कंपनियों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ICRA के अनुसार, घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री में जनवरी में साल-दर-साल 21 फीसदी की गिरावट देखी गई। आईसीआरए ने बुधवार को एक बयान में कहा कि ये आंकड़े छह प्रमुख मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) द्वारा जारी आंकड़ों पर आधारित हैं।

रिपोर्ट में आईसीआरए ने बताया कि प्रीमियम दोपहिया वाहनों का उत्पादन वैश्विक सेमीकंडक्टर की कमी के कारण प्रभावित हुआ, तो वहीं कोरोना महामारी की तीसरी लहर के कारण राज्यों में लगाए गए लॉकडाउन के चलते बिक्री कम हुई। कुल मिलाकर दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री 11 फीसदी गिरकर 10.2 लाख यूनिट रही।