Top 10 Scooters February 2022: फरवरी में देश की सबसे अधिक बिकने वाली स्कूटर्स, देखें टॉप 10 लिस्ट

फरवरी में देश की सबसे अधिक बिकने वाली स्कूटर की जानकारी आ गयी है और इसमें एक्टिवा पहले नंबर पर रही है। इसेक बाद टीवीएस की जुपिटर व सुजुकी की एक्सेस रही है, टॉप 10 स्कूटर की कुल बिक्री 3,16,744 यूनिट रही है और इसमें यामाहा की रे व टीवीएस की पेप+ भी अपना स्थान बनाने में कामयाब रही है. आइये जानते हैं सबसे अधिक बिकने वाली स्कूटर्स के बारें में.

Top 10 Scooters February 2022: फरवरी में देश की सबसे अधिक बिकने वाली स्कूटर्स, देखें टॉप 10 लिस्ट

होंडा एक्टिवा देश की सबसे अधिक बिकने वाली स्कूटर रही है, जिसकी फरवरी 2022 में 1,45,317 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले फरवरी के 2,09,389 यूनिट के मुकाबले 31% कम है। कंपनी की यह सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल है लेकिन इसके बावजूद इसकी बिक्री में कमी आ रही है, हालांकि यह स्कूटर सेगमेंट में बड़ी हिस्सेदारी रखती है। कंपनी की बिक्री भी इससे प्रभावित हुई है।

Top 10 Scooters February 2022: फरवरी में देश की सबसे अधिक बिकने वाली स्कूटर्स, देखें टॉप 10 लिस्ट

इसके बाद टीवीएस की जुपिटर रही है जिसकी फरवरी 2022 में 47,092 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले फरवरी के 52,189 यूनिट के मुकाबले 10% कम है। इसके बाद तीसरे स्थान पर सुजुकी एक्सेस रही है, जिसकी फरवरी 2022 में 37,512 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले फरवरी के 48,496 यूनिट के मुकाबले 23% कम है। दोनों ही स्कूटर की बिक्री में कमी रही है।

Top 10 Scooters February 2022: फरवरी में देश की सबसे अधिक बिकने वाली स्कूटर्स, देखें टॉप 10 लिस्ट

इसके बाद होंडा की एनटार्क चौथे स्थान पर रही है जिसकी फरवरी 2022 में 23,061 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले फरवरी के 24,555 यूनिट के मुकाबले 6% कम है। टॉप 5 में डियो अपना स्थान बनाने में कामयाब रही है जिसकी फरवरी 2022 में 15,487 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले फरवरी के 28,171 यूनिट के मुकाबले 45% कम है। कंपनी अपने इन स्कूटर्स को लगातार अपडेट करते रहती है।

Top 10 Scooters February 2022: फरवरी में देश की सबसे अधिक बिकने वाली स्कूटर्स, देखें टॉप 10 लिस्ट

छठवें नंबर पर हीरो प्लेजर रही है जिसकी फरवरी 2022 में 14,207 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले फरवरी के 23,106 यूनिट के मुकाबले 39% कम है। इसके बाद सातवें स्थान पर सुजुकी एवेनिस रही है, जिसकी फरवरी 2022 में 10,382 यूनिट बेचीं गयी है। इस नए स्पोर्टी स्कूटर को कंपनी ने 86,700 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा है। Suzuki Motorcycle का यह नया स्पोर्टी स्कूटर TVS NTorq और Honda Dio के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी के तौर पर बाजार में उतारा गया है।

Top 10 Scooters February 2022: फरवरी में देश की सबसे अधिक बिकने वाली स्कूटर्स, देखें टॉप 10 लिस्ट

आठवें नंबर पर सुजुकी बर्गमैन रही है जिसकी फरवरी 2022 में 8636 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले फरवरी के 8533 यूनिट के मुकाबले 1% अधिक है। वहीं इस लिस्ट में यामाहा रे जगह बनाने में कामयाब रही है जिसकी फरवरी 2022 में 8355 यूनिट बेचीं गयी है। इसके बाद आखिरी स्थान पर टीवीएस पेप+ रही है जिसकी फरवरी 2022 में 6695 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले फरवरी के 8476 यूनिट के मुकाबले 21% कम है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर बिक्री

इलेक्ट्रिक स्कूटर बिक्री

फरवरी महीने में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की जानकारी आ गयी है और इसमें ओला ने बाजी मारी है, इसके बाद टीवीएस आईक्यूब, एथर व बजाज चेतक रही है। इस सेगमेंट में 9295 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले साल के 1203 यूनिट के मुकाबले 672% वृद्धि दर्ज की गयी है, वहीं जनवरी 2022 के 6724 यूनिट के मुकाबले 38% की बढ़त दर्ज की गयी है।

Top 10 Scooters February 2022: फरवरी में देश की सबसे अधिक बिकने वाली स्कूटर्स, देखें टॉप 10 लिस्ट

फरवरी 2022 में ओला इलेक्ट्रिक ने 3,905 यूनिट की डिलीवरी की है। कंपनी शुरूआती कुछ महीनों में चिप की कमी से जूझ रही थी जिस वजह से वाहनों की डिलीवरी नहीं हो पा रही थी लेकिन अ ब कंपनी ने इस समस्या को सुलझा लिया है और फरवरी महीने में अच्छी डिलीवरी की है। इस अवसर पर कंपनी के सीईओ भाविष अग्रवाल ने कहा कि हमनें करीब 7000 स्कूटर्स की डिलीवरी की है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

देश में दोपहिया सेगमेंट अब भी प्रभावित चल रहा है और ऐसे में स्कूटर्स की बिक्री भी खूब प्रभावित हुई है। कई बड़े डिस्काउंट व नए अपडेट के बाद भी दोपहिया वाहनों की बिक्री बेहतर नहीं हो पायी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top 10 selling scooter february 2022 activa jupiter access details
Story first published: Wednesday, March 30, 2022, 13:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X