Tata Motors ने जारी किया नई इलेक्ट्रिक कार का टीजर, दिखने में लग रही है बहुत ज्यादा स्पोर्टी

स्वदेशी कार निर्माता कपंनी Tata Motors के पोर्टफोलियो में फिलहाल दो इलेक्ट्रिक कारें मौजूद हैं, जिनमें Tata Nexon EV और Tata Tigor EV शामिल हैं। लेकिन अब Tata Motors ने अपने अगले इलेक्ट्रिक उत्पाद के बारे में इशारा करते हुए एक नया टीजर जारी किया है। यह संभवतः एक नए EV के लिए एक कॉन्सेप्ट शोकेस होगा, जो 6 अप्रैल को सामने आएगा।

Tata Motors ने जारी किया नई इलेक्ट्रिक कार का टीजर, दिखने में लग रही है बहुत ज्यादा स्पोर्टी

इस टीजर की बात करें तो इसमें ढलान वाली एक रूफलाइन और स्लेटेड सरफेस जैसे कुछ डिजाइन एलिमेंट्स देखे जा सकते हैं। इसमें सबसे खास तौर पर एक विवरण इसका स्पोर्टी फ्रंट बम्पर देखा जा सकता है, जिसे देखकर ऐसा लगता है कि इसे Lexus की कारों से लिया गया है।

Tata Motors ने जारी किया नई इलेक्ट्रिक कार का टीजर, दिखने में लग रही है बहुत ज्यादा स्पोर्टी

Tata Motors द्वारा जारी किए गए इस टीजर में आने वाले कॉन्सेप्ट के बारे में बहुत कुछ पता लगाना मुश्किल है लेकिन इसके बाद भी अनुमान लगाया जा रहा है कि यह नई इलेक्ट्रिक कार किसी न किसी रूप में एक स्पोर्टी यूटिलिटी व्हीकल के तौर पर बाजार में उतारी जा सकती है।

Tata Motors ने जारी किया नई इलेक्ट्रिक कार का टीजर, दिखने में लग रही है बहुत ज्यादा स्पोर्टी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Tata Motors ने साल 2021 में घोषणा की थी कि वह साल 2025 तक दस नए इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने की योजना बना रही है। बता दें कि Tata ने पहले ही अफनी लेटेस्ट लॉन्च Tata Punch और Tata Altroz के इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश किया है।

Tata Motors ने जारी किया नई इलेक्ट्रिक कार का टीजर, दिखने में लग रही है बहुत ज्यादा स्पोर्टी

ऐसे में माना जा रहा है कि इस टीजर में दिखाया जा रहा इलेक्ट्रिक वाहन एक नया ईवी कॉन्सेप्ट और कंपनी का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिकफाइड मॉडल होगा। Tata Motors पहले से ही Nexon EV और Tigor EV के साथ भारत में प्रमुख EV ब्रांड के तौर पर जाना जाता है, जो उनके ICE समकक्षों के सभी इलेक्ट्रिक वर्जन हैं।

जहां एक ओर बड़े पैमाने पर बाजार EVs सबकॉम्पैक्ट मॉडल पर हावी बना हुआ है, Tata Motors को अभी भी अधिक प्रीमियम EV सेगमेंट में प्रवेश करना बाकी है। आपको बता दें कि इस सेगमेंट में Hyundai Motor India (Hyundai Kona Electric) और MG Motor India (MG ZS EV) के उत्पाद शामिल हैं।

Tata Motors ने जारी किया नई इलेक्ट्रिक कार का टीजर, दिखने में लग रही है बहुत ज्यादा स्पोर्टी

इसके साथ ही भारतीय वाहन निर्माता कंपनी Mahindra भी नए EVs की एक रेंज पर काम कर रही है और माना जा रहा है कि Mahindra जुलाई में अपने कॉन्सेप्ट मॉडलों का खुलासा करेगी। आपको बता दें कि Tata Motors अपनी अपडेटेड Tata Nexon EV को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है।

Tata Motors ने जारी किया नई इलेक्ट्रिक कार का टीजर, दिखने में लग रही है बहुत ज्यादा स्पोर्टी

कंपनी अपनी इस कार को लगातार टेस्ट कर रही है और बताया जा रहा है कि नई Tata Nexon EV को कंपनी एक नए बैटरी पैक साथ पेश करेगी, जिससे इसकी मौजूदा रेंज में काफी इजाफा देखने को मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में कुछ महत्वपूर्ण अपडेट्स भी करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata motors released new electric car teaser set to be unveiled on 6 april details
Story first published: Thursday, March 31, 2022, 18:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X