Svitch CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक हुई लाॅन्च, फुल चार्ज पर चलेगी 120 किलोमीटर, जानें कीमत और फीचर्स

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप कंपनी स्विच मोटोकॉर्प (Svitch Motocorp) ने CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया है। यह इलेक्ट्रिक बाइक 1.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च की गई है। इस बाइक पर फेम-2 योजना के तहत ग्राहकों को 40,000 रुपये की सब्सिडी भी दी जाएगी। कंपनी ने इस बाइक का उत्पादन शुरू करने के लिए 100 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

Svitch CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक हुई लाॅन्च, फुल चार्ज पर चलेगी 120 किलोमीटर, जानें कीमत और फीचर्स

120 किमी/घंटा की होगी टॉप स्पीड

स्विच CSR 762 एक हाई स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक ही जो 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पर चलने में सक्षम है। इसे फुल चार्ज पर 120 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इस बाइक में मल्टीपल ड्राइव मोड दिए गए हैं जिसके अनुसार रेंज में बदलाव आ सकता है। बाइक का कर्ब वजन 155 किलोग्राम है, वहीं यह 200 किलोग्राम का भार उठा सकती है। इसमें 1,430 mm का व्हीलबेस और सीट हाइट 780 mm की है।

Svitch CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक हुई लाॅन्च, फुल चार्ज पर चलेगी 120 किलोमीटर, जानें कीमत और फीचर्स

इस बाइक में 6 ड्राइव मोड दिए गए हैं जिसमें एक पार्किंग मोड, एक रिवर्स मोड और एक स्पोर्ट मोड शामिल है। कंपनी इस बाइक को लॉन्च करने के साथ बैटरी स्वैपिंग स्टेशन खोलने पर भी विचार कर रही है। कंपनी ने कहा है कि वह भारत सरकार की बैटरी स्वैपिंग नीतियों के तहत अपने स्वैपिंग स्टेशनों को शुरू करने के लिए तैयार है।

Svitch CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक हुई लाॅन्च, फुल चार्ज पर चलेगी 120 किलोमीटर, जानें कीमत और फीचर्स

मिलेंगे कई आधुनिक फीचर्स

स्विच CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक कई आधुनिक फीचर्स से लैस है। इस बाइक में एंटीथेफ्ट अलार्म, साइड स्टैंड सेंसर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, टीएफटी डिजिटल टचस्क्रीन, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बाइक में सभी लाइटिंग एलईडी में है। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल एबीएस भी दिया गया है।

पॉवरफुल मोटर से है लैस

स्विच मोटोकॉर्प की इस बाइक में 3kW का इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है। इसमें 1300 आरपीएम पर 10kW की पॉवर हासिल होती है। इसमें पीएमएसएम मोटर लगाया गया है जो सेंट्रल ड्राइव सपोर्ट सिस्टम के साथ आता है। यह बाइक 3.7kWh की लिथियम आयन की स्वैप बैटरी के साथ आती है, जिसे बाइक से निकाल का भी चार्ज किया जा सकता है।

Svitch CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक हुई लाॅन्च, फुल चार्ज पर चलेगी 120 किलोमीटर, जानें कीमत और फीचर्स

कंपनी का दावा है कि बाइक को एक नए और मजबूत चेसिस पर डिजाइन किया गया है जो इसे बेहतर नियंत्रण देने के साथ डिजाइन को भी स्पोर्टी बनाता है। यह एक मॉडर्न इलेक्ट्रिक बाइक है जो लोगों को पेट्रोल बाइक को छोड़ कर इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।

Svitch CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक हुई लाॅन्च, फुल चार्ज पर चलेगी 120 किलोमीटर, जानें कीमत और फीचर्स

इन बाइक्स से होगा मुकाबला

Svitch CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक का मुकाबला टॉर्क क्रैटस (Tork Kratos) और प्योर एट्रीस्ट 350 (Pure Etryst 350) से हो सकता है। ये दोनों बाइक्स फुल चार्ज पर क्रमशः 120 km और 140 km की रेंज देती हैं। इसके अलावा, इनकी बैटरी, मोटर पॉवर और फीचर्स भी लगभग समान हैं।

स्विच मोटोकॉर्प भारत में अपने डीलरशिप नेटवर्क को मजबूत करने पर काम कर रही है। मौजूदा समय में कंपनी देश भर में 15 से अधिक डीलरशिप का संचालन कर रही है और आने वाले समय में कुछ नए शहरों में डीलरशिप जोड़ सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Switch csr 762 electric bike launched price features details
Story first published: Wednesday, June 1, 2022, 12:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X