Suzuki ने भारत में लॉन्च की V-Storm SX 250 एडवेंचर बाइक, जानिये कीमत, फीचर्स की सभी जानकारी

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने आज भारत में अपनी नई एडवेंचर बाइक, सुजुकी वी-स्टॉर्म एसएक्स 250 (Suzuki V-Storm SX 250) को लॉन्च किया है। यह बाइक 2.11 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उतारी गई है। कंपनी ने इस बाइक को जिक्सर 250 के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। भारत में यह एडवेंचर बाइक केटीएम 250 एडवेंचर, बेनेली टीआरके 251 और येज्दी एडवेंचर से मुकाबला करेगी।

Suzuki ने भारत में लाॅन्त की V-Storm SX 250 एडवेंचर बाइक, जानिये कीमत, फीचर्स की सभी जानकारी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सुजुकी वी-स्टॉर्म एसएक्स 250 2017 से ही बेचीं जा रही है। सुजुकी वी स्टॉर्म बाइक सीरीज में सुजुकी वी-स्टॉर्म 650, सुजुकी वी-स्टॉर्म 1000 and the सुजुकी वी-स्टॉर्म 1050 और सुजुकी वी-स्टॉर्म 650XT जैसे बाइक्स शामिल हैं। एशियाई बाजार के लिए खासतौर पर पेश किये गए इस बाइक में 249cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया गया है। यह इंजन सुजुकी जिक्सर 250 और जिक्सर 250 एसएफ को भी पॉवर देता है।

Suzuki ने भारत में लाॅन्त की V-Storm SX 250 एडवेंचर बाइक, जानिये कीमत, फीचर्स की सभी जानकारी

इस इंजन से बाइक को 26.5 बीएचपी की पॉवर और 22.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। एडवेंचर बाइक के अनुसार कंपनी ने पॉवर और टॉर्क को ट्यून किया है। सुजुकी वी-स्टॉर्म एसएक्स 250 एक मल्टीपर्पस बाइक है जिसका इस्तेमाल एडवेंचर राइड के अलावा डेली कम्यूट के लिए भी किया जा सकता है।

Suzuki ने भारत में लाॅन्त की V-Storm SX 250 एडवेंचर बाइक, जानिये कीमत, फीचर्स की सभी जानकारी

इस बाइक में स्ट्रैट और ऊंचा राइडिंग पोजीशन मिलता है। बाइक की हैंडलिंग और कंट्रोल एक एडवेंचर बाइक के अनुसार है। आरामदायक राइडिंग पोजीशन के कारण यह बाइक हाईवे में चलाने के लिए भी बेहतर है। बाइक में फिक्स्ड एलईडी हेडलाइट, ट्रांसपेरेंट विंडस्क्रीन, ऑल टरेन टायर्स, स्लिम टेल सेक्शन, एलईडी टेल लाइट, डुअल टोन बॉडी पेंट, स्प्लिट सीट और अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

Suzuki ने भारत में लाॅन्त की V-Storm SX 250 एडवेंचर बाइक, जानिये कीमत, फीचर्स की सभी जानकारी

इस बाइक में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए कंपनी ने इसमें कई ब्लूटूथ आधारित कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए हैं। बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक यूनिट दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए डुअल डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल एबीएस भी दिया गया है। कंपनी इसे तीन रंग - येल्लो, ऑरेंज और ब्लैक में उपलब्ध करेगी।

Suzuki ने भारत में लाॅन्त की V-Storm SX 250 एडवेंचर बाइक, जानिये कीमत, फीचर्स की सभी जानकारी

सुजुकी मोटरसाइकिल ने मार्च 2022 के बिक्री के आंकडों को जारी कर दिया है। कंपनी ने मार्च 2022 में 50,734 यूनिट की बिक्री के साथ 15.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। पिछले साल इसी महीने कंपनी ने 60,222 यूनिट्स की बिक्री दर्ज कराई थी। कंपनी ने मार्च 2022 में कुल 65,495 (घरेलू+निर्यात) वाहनों की बिक्री की, जो पिछले साल सामान अवधि में बेचे गए 69,932 यूनिट के मुकाबले 6.34 प्रतिशत कम रही।

Suzuki ने भारत में लाॅन्त की V-Storm SX 250 एडवेंचर बाइक, जानिये कीमत, फीचर्स की सभी जानकारी

कंपनी ने मार्च 2022 में 14,761 यूनिट वाहनों का भारत से निर्यात किया। वित्तीय वर्ष 2021-22 की बात करें तो इस दौरान कंपनी ने कुल 7,54,938 वाहनों की बिक्री की है, जो वित्तीय वर्ष 2020-21 में बेची गई 5,91,846 यूनिट के मुकाबले 27.6 फीसदी की बढ़ोतरी है। कंपनी ने कहा कि हाल ही में लॉन्च की गई सुजुकी अवनीस 125 स्कूटर की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Suzuki v storm sx 250 adventure launched price features details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X