सुजुकी टू-व्हीलर्स ने जुलाई 2022 में बेचे 60,892 वाहन, बिक्री में हुई 4.3% की वृद्धि

सुजुकी टू-व्हीलर्स इंडिया ने बीते महीने भारत में बेचे गए वाहनों के आंकडों का खुलासा किया है। टू-व्हीलर निर्माता ने बीते जुलाई महीने में घरेलू बाजार में 60,892 यूनिट वाहनों की बिक्री की है। वहीं कंपनी ने 15,338 यूनिट का एक्सपोर्ट किया है। जुलाई 2022 में कंपनी की कुल बिक्री 76,230 यूनिट की रही। कंपनी ने जुलाई 2022 की बिक्री में 4.3 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की। हालांकि, मासिक बिक्री में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। जून 2022 में कंपनी ने 68,018 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी।

सुजुकी टू-व्हीलर्स ने जुलाई 2022 में बेचे 60,892 वाहन, बिक्री में हुई 4.3% की वृद्धि

पिछले महीने कंपनी ने कुल 73,083 यूनिट मोटरसाइकिलों की बिक्री की, वहीं स्कूटरों की बिक्री मात्र 3,147 यूनिट की रही। बिक्री पर टिप्पणी करते हुए सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने कहा कि सप्लाई चेन में हो रहे लगातार सुधार से सुजुकी की घरेलू और वैश्विक बिक्री बढ़ रही है। भारत में त्योहारों के महीनों में बिक्री के और भी मजबूत होने की उम्मीदें हैं।

सुजुकी टू-व्हीलर्स ने जुलाई 2022 में बेचे 60,892 वाहन, बिक्री में हुई 4.3% की वृद्धि

बता दें कि हाल ही में हरियाणा सरकार ने सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ((एसएमआईपीएल) के लिए 67.62 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि के विशेष पैकेज (Incentive Package) को मंजूरी दी है। यह प्रोत्साहन हरियाणा में ऑटोमोबाइल विनिर्माण के मौजूदा पारिस्थितिकी तंत्र को और मजबूत करेगा और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेगा।

सुजुकी टू-व्हीलर्स ने जुलाई 2022 में बेचे 60,892 वाहन, बिक्री में हुई 4.3% की वृद्धि

सुजुकी मोटरसाइकिल (Suzuki Motorcycle) 2,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से खरखोदा, सोनीपत में एक अत्याधुनिक विनिर्माण संयंत्र स्थापित करेगी। यह संयंत्र राज्य में लगभग 2,000 व्यक्तियों के लिए रोजगार पैदा करेगा। बयान में कहा गया है कि इस साल मई में एसएमआईपीएल को करीब 100 एकड़ जमीन आवंटित की गई है।

सुजुकी टू-व्हीलर्स ने जुलाई 2022 में बेचे 60,892 वाहन, बिक्री में हुई 4.3% की वृद्धि

मौजूदा समय में कंपनी गुरुग्राम के खेरकी दौला मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में उत्पादन कर रही है, जहां से घरेलू बाजार की जरूरत को पूरा करने के साथ विदेशों में भी निर्यात किया जाता है। इस संयंत्र की सालाना उत्पादन क्षमता 11 लाख दोपहिया वाहनों की है। इस प्लांट ने राज्य के भीतर लगभग 3,500 नौकरियों का सृजन किया है।

सुजुकी टू-व्हीलर्स ने जुलाई 2022 में बेचे 60,892 वाहन, बिक्री में हुई 4.3% की वृद्धि

आपको बता दें कि सुजुकी टू-व्हीलर ने हाल ही में भारत में नई कटाना को लॉन्च किया है। नई सुजुकी कटाना 13.61 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च की गई है। कंपनी भारत में Katana के नॉक डाउन (CKD) यूनिट को भारत में आयात कर रही है।

सुजुकी टू-व्हीलर्स ने जुलाई 2022 में बेचे 60,892 वाहन, बिक्री में हुई 4.3% की वृद्धि

यह बाइक दो रंग विकल्पों, मैटेलिक मैट स्टेलर ब्लू और मेटालिक मिस्टिक सिल्वर में पेश की गई है। 'कटाना' नाम को मशहूर जापानी तलवार से लिया गया है। सुजुकी कटाना को पहली बार 1981 में लॉन्च किया गया था।

सुजुकी टू-व्हीलर्स ने जुलाई 2022 में बेचे 60,892 वाहन, बिक्री में हुई 4.3% की वृद्धि

नई Suzuki Katana सुजुकी जीएसएक्स-एस1000एफ पर आधारित है और 999 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन 4-सिलेंडर, डीओएचसी के5 इंजन द्वारा संचालित है जो 11,000 आरपीएम पर 150 बीएचपी की पॉवर और 9,250 आरपीएम पर 106 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Suzuki two wheelers july 2022 sales 60892 units details
Story first published: Thursday, August 4, 2022, 14:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X