Just In
- 13 min ago
मारुति सुजुकी स्विफ्ट सीएनजी हुई लाॅन्च, 30 किलोमीटर की मिलेगी माइलेज
- 16 min ago
जुलाई में बिकने वाली हर दो कार में से एक कार एसयूवी, SIAM ने जारी किए आंकड़े
- 54 min ago
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक को भारत में किया गया पेश, जानें क्या है नया
- 2 hrs ago
टाटा मोटर्स ने ईवी पैसेंजर व्हीकल फाइनेंस के लिए एसबीआई से मिलाया हाथ, जानें
Don't Miss!
- Movies
TRP Chart:'गुम है किसी के प्यार में' ने किया धमाल, जानें 'अनुपमा' की रैंकिंग
- News
स्वतंत्र भारत की अर्थव्यवस्था के 75 साल: नेहरु युग से मोदी युग तक
- Finance
Sensex में तेजी और बढ़ी, 130 अंक बढ़कर बंद
- Lifestyle
स्विमिंग के दौरान इन बातों का रखें खास ख्याल, नहीं होगी टैनिंग और इंफेक्शन की प्रॉबलम
- Travel
UAE Hindi Temple: दुबई में बनकर तैयार हुआ भव्य हिंदु मंदिर
- Technology
Elon Musk ने फिर से टेस्ला के 5.5 ट्रिलियन रुपये के शेयर बेचे, ट्विटर ने ठहराया जिम्मेदार
- Education
SSC CPO Application Form 2022 एसएससी सीपीओ भर्ती 2022 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, देखें डिटेल
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Suzuki Motorcycle लॉन्च करने वाली है एक नई बेहतरीन बाइक, कंपनी ने जारी किया टीजर
बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी Suzuki Motorcycle India अपना एक नया उत्पाद भारतीय बाजार में उतरने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने हालांकि इस उत्पाद के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है। इस टीजर को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह उत्पाद एक एडवेंचर मोटरसाइकिल हो सकती है।

कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो Suzuki Motorcycle India अपनी Suzuki V-Strom रेंज की V-Strom 250 या V-Strom 1050XT हो सकती है। आपको बता दें कि कंपनी मौजूदा समय में अपनी V-Strom रेंज की V-Strom 650XT मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में बेच रही है।

अगर कंपनी की यह नई मोटरसाइकिल Suzuki V-Strom 250 होने वाली है, तो कंपनी ने इस बाइक को Suzuki Gixxer 250 के प्लेटफॉर्म पर ही बनाएगी। जिसका मतलब है कि इसमें मौजूदा Gixxer 250 का ही क्वार्टर लीटर, ऑयल-कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा। यह इंजन 26.5 बीएचपी की पावर और 22.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि भारतीय बाजार में लॉन्च होने के लिए Suzuki V-Strom 250 का कोई भी टेस्ट म्यूल या डेवलपमेंट म्यूल भारत में नहीं देखा गया है और KTM 250 Adventure के खिलाफ मुकाबला करने के लिए Suzuki के लिए क्वाटर लीटर बाइक को आयात करने का कोई मतलब नहीं है।

ऐसे में जो संभावनाएं जताई जा रही हैं, वह Suzuki V-Strom 1050XT को लेकर ज्यादा हैं। कंपनी की एक बड़ी Adventure मोटरसाइकिल, जिसे जापानी मोटरसाइकिल निर्माता द्वारा "The Master Of Adventure" के तौर पर पेश किया जाता है।

इसमें मिलने वाले इंजन की बात करें तो इसमें 1037cc, वी-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया जाता है। यह इंजन 8,500 आरपीएम पर 107.4 बीएचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 100 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ कंपनी 6-स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल करती है।

जानकारी के अनुसार इस Adventure मोटरसाइकिल का वजन 247 किलोग्राम है जिसमें ईंधन का पूरा टैंक 20 लीटर का दिया गया है। Suzuki V-Strom 1050XT में KYB इनवर्टेड फ्रंट फोर्क, रियर में मोनोशॉक, 310 ट्विन फ्रंट डिस्क और सिंगल 260 मिमी रियर रोटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इसके अलावा इस बाइक में 110/80-सेक्शन रबर के साथ 19-इंच फ्रंट व्हील और 150/70-सेक्शन टायर के साथ 17-इंच रियर व्हील्स दिए गए हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें फुल एलईडी लाइट्स, एक एलसीडी डैश, एडजस्टेबल फ्लाईस्क्रीन और एक एडजस्टेबल सीट दी जा सकती है।

इसके अलावा इसमें सुजुकी इंटेलिजेंट राइड सिस्टम (एसआईआरएस) राइडर एड पैकेज के साथ दिया जा सकता है, जिसमें हिल होल्ड कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, सुजुकी ड्राइव मोड सेलेक्टर (एसडीएमएस) और अन्य फीचर्स होंगे। यूके में Suzuki V-Strom 1050XT को 11,899 यूरो यानी 11.78 लाख रुपये में बेचा जाता है।