सुजुकी की शानदार क्रूजर बाइक Intruder 150 भारत में हुई बंद, जानें क्या है वजह

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भारत में इंट्रूडर 150 (Suzuki Intruder 150) को बंद कर दिया है। यह भारतीय बाजार में कंपनी की एकमात्र क्रूजर बाइक थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने बाइक को अपनी वेबसाइट से हटा दिया है और बुकिंग भी बंद कर दी है। हालांकि, कंपनी ने इंट्रूडर 150 को बंद करने की आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है।

सुजुकी की शानदार क्रूजर बाइक Intruder 150 भारत में हुई बंद, जानें क्या है वजह

जानकारी के अनुसार, कुछ महीनों से सुजुकी इंट्रूडर 150 की लगातार कम बिक्री के चलते कंपनी ने बाइक को बंद करने के फैसला लिया है। सुजुकी इंट्रूडर 150 को साल 2017 में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद इसे 2020 में बीएस-6 इंजन के साथ पेश किया गया था। हालांकि, सुजुकी की अन्य बाइक्स के जैसे इंट्रूडर 150 ग्राहकों को पसंद नहीं आई और लॉन्च के बाद से ही इसकी बिक्री कुछ खास नहीं रही। बंद होने के पहले यह 1.20 लाख रुपये की एक्स-शोरूम की कीमत पर बेची जा रही थी।

सुजुकी की शानदार क्रूजर बाइक Intruder 150 भारत में हुई बंद, जानें क्या है वजह

सुजुकी इंट्रूडर 150 को बाजार में बजाज अवेंजर 160 से कड़ी टक्कर मिल रही थी। बिक्री के मामले में शुरुआत से ही बजाज अवेंजर सुजुकी इंट्रूडर 150 से कहीं आगे रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुजुकी अवेंजर का काफी दिनों से अपडेट न होना भी इसके बंद होने की बड़ी वजह है।

सुजुकी की शानदार क्रूजर बाइक Intruder 150 भारत में हुई बंद, जानें क्या है वजह

आपको बता दें कि सुजुकी मोटरसाइकिल भारत में अपने नए मॉडलों पर ज्यादा ध्यान दे रही है। पिछले साल कंपनी ने भारतीय बाजार में नई हायाबुसा को लॉन्च किया वहीं इस साल अप्रैल में V-Strom SX 250 बाइक कंपनी की बड़ी लॉन्च रही। कंपनी इन दोनों बाइक्स की बिक्री और उपकरणों की आपूर्ति पर ज्यादा ध्यान दे रही है।

सुजुकी की शानदार क्रूजर बाइक Intruder 150 भारत में हुई बंद, जानें क्या है वजह

सुजुकी मोटरसाइकिल ने बीते मई महीने 71,526 यूनिट बाइक्स और स्कूटर की बिक्री दर्ज की है। कंपनी ने बिक्री में 0.6 प्रतिशत की मामूली गिरावट दर्ज की है। सुज़की मोटरसाइकिल ने अप्रैल 2022 में 71,987 यूनिट की बिक्री की थी। मई में बेची गई 71,526 यूनिट में से, कंपनी ने घरेलू बाजार में 60,518 यूनिट की बिक्री की। कंपनी की घरेलू बिक्री में महीने-दर-महीने (MoM) के अनुसार 11.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बिक्री में इजाफा इस साल अप्रैल में सुजुकी V-Strom SX 250 के लॉन्च होने के वजह से हुआ है।

सुजुकी की शानदार क्रूजर बाइक Intruder 150 भारत में हुई बंद, जानें क्या है वजह

सुजुकी ने मई 2022 में 11,008 यूनिट का निर्यात किया जो अप्रैल 2022 में निर्यात की गई 17,660 यूनिट की तुलना में 37.7 प्रतिशत कम है। सुजुकी ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर भारत के कई राज्यों में लॉकडाउन के कारण मई 2021 की तुलना में बिक्री के आंकड़ों का खुलासा नहीं किया है।

सुजुकी की शानदार क्रूजर बाइक Intruder 150 भारत में हुई बंद, जानें क्या है वजह

सुजुकी मोटरसाइकिल भारत को अपनी छोटी इंजन की मोटरसाइकिलों के लिए एक प्रमुख निर्यात केंद्र बनाने का फैसला किया है। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हाल ही में बताया था कि सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन, भारत को दुनिया के लिए छोटी क्षमता (125-300 सीसी) मोटरसाइकिलों के लिए एक प्रमुख विनिर्माण केंद्र बनाना चाहती है।

सुजुकी की शानदार क्रूजर बाइक Intruder 150 भारत में हुई बंद, जानें क्या है वजह

पिछले एक साल में सुजुकी मोटरसाइकिल ने भारत से अपने निर्यात में काफी वृद्धि देखी है। कंपनी ने अपने निर्यात को दोगुना बढ़ाते हुए 1,45,000 यूनिट्स का निर्यात दर्ज किया है। वर्तमान में, सुजुकी इंडिया सार्क देशों में वाहनों का निर्यात कर रही है, जिसमें नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका और भूटान, लैटिन अमेरिका, दक्षिण-पूर्व एशिया, अफ्रीका और यहां तक ​​कि जापान भी शामिल हैं। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया हरियाणा के गुरुग्राम प्लांट में 10 लाख यूनिट उत्पादन की क्षमता रखती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Suzuki intruder 150 discontinued from indian market details
Story first published: Friday, June 17, 2022, 11:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X