सुजुकी का क्रैश अलर्ट सिस्टम बाइक चालकों की बचाएगा जान, इस सिस्टम से लैस होगी यह बाइक

सुजुकी मोटरसाइकिल एक ऐसा क्रैश एसओएस सिस्टम तैयार कर रही है जो दुर्घटना के समय दोपहिया वाहन चालकों की जान बचाने में काफी मददगार साबित हो सकता है। कंपनी ने हाल ही में एक इमरजेंसी क्रैश अलर्ट सिस्टम (एसओएस) का पेटेंट करवाया है। यह क्रैश अलर्ट सिस्टम दुर्घटना के समय एम्बुलेंस या किसी भी नजदीकी आपातकाल सहायता के लिए संकेत भेज सकता है। कंपनी का दावा है कि यह सिस्टम समय पर इमरजेंसी सेवा उपलब्ध कराएगा जिससे बाइक चालकों की जान बचाई जा सकेगी।

सुजुकी का क्रैश अलर्ट सिस्टम बाइक चालकों की बचाएगा जान, इस सिस्टम से लैस होगी यह बाइक

असल में, यह क्रैश अलर्ट सिस्टम दुर्घटना की गंभीरता का भी अनुमान लगा सकता है। जापानी ब्रांड दुर्घटना का पता लगाने के लिए ईसीयू और सेंसर के संयोजन का उपयोग कर रहा है। कंपनी ने कुछ ऐसे सेंसर्स का भी पेटेंट करवाया हो जो बाइक सवार के शरीर या उसके कपड़ों में लगाए जाएंगे।

सुजुकी का क्रैश अलर्ट सिस्टम बाइक चालकों की बचाएगा जान, इस सिस्टम से लैस होगी यह बाइक

दुर्घटना के दौरान बाइक सवार के सड़क पर गिरते ही यह अलर्ट सिस्टम सक्रिय हो जाएगा और एम्बुलेंस या तत्काल सहायता के लिए संबंधित अधिकारियों को दुर्घटना का अलर्ट भेज देगा। अलर्ट सिस्टम यह भी बताएगा कि बाइक सवारकी चोट कितनी गंभीर है या उसकी मौजूदा स्थिति क्या है।

सुजुकी का क्रैश अलर्ट सिस्टम बाइक चालकों की बचाएगा जान, इस सिस्टम से लैस होगी यह बाइक

बाइक सवार के कपड़ों में जो सेंसर लगाए जाएंगे उससे यह पता चलेगा कि वह दुर्घटना के बाद अपने पैरों पर खड़ा है या जमीन पर है। सेंसर्स यह भी बताएंगे कि दुर्घटना के बाद उसके शरीर की क्या स्थिति है। दुर्घटना के बाद बाइक सवार के शरीर में ऑक्सीजन लेवल, रक्तचाप और स्ट्रेस लेवल का भी पता लगाया जा सकेगा।

सुजुकी का क्रैश अलर्ट सिस्टम बाइक चालकों की बचाएगा जान, इस सिस्टम से लैस होगी यह बाइक

यदि बाइक सवार दुर्घटना के बाद अपने पैरों पर खड़ा हो जाता है, तो यह सिस्टम दुर्घटना को गंभीर रूप से चिह्नित नहीं करेगा। हालांकि, अगर बाइक सवार जमीन पर लेटा हो तब यह सिस्टम एक रेड सिग्नल जारी करेगा।

सुजुकी का क्रैश अलर्ट सिस्टम बाइक चालकों की बचाएगा जान, इस सिस्टम से लैस होगी यह बाइक

जानकारी के मुताबिक, सुजुकी मोटरसाइकिल इस सिस्टम का अपनी स्पोर्ट्स बाइक, सुजुकी हायाबुसा (Suzuki Hayabusa) पर परीक्षण कर रही है। उम्मीद है कि कंपनी एक इस सिस्टम से लैस एक कॉन्सेप्ट बाइक लॉन्च कर सकती है। चूंकि यह अलर्ट सिस्टम अभी विकास के चरण में है, इसलिए इसे प्रोडक्शन में आने में कुछ समय लग सकता है।

सुजुकी का क्रैश अलर्ट सिस्टम बाइक चालकों की बचाएगा जान, इस सिस्टम से लैस होगी यह बाइक

बता दें, सुजुकी मोटर फ्लाइंग कार बनाने वाली कंपनी स्काईड्राइव (SkyDrive) के सहयोग से एक इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार विकसित कर रही है। इस डील में कंपनियों ने भारतीय बाजार को मुख्य केंद्र चुना है। दोनों कंपनियां इस साझेदारी के तहत फ्लाइंग कार पर शोध, विकास, निर्माण और मार्केटिंग की जिम्मेदारी उठाएंगी।

Source: Motociclismo

Most Read Articles

Hindi
English summary
Suzuki developing sos crash alert system for bike riders details
Story first published: Thursday, March 31, 2022, 10:46 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X