Just In
- 26 min ago
2022 Maruti Brezza मिलने वाले हैं ये बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स, क्या दे पाएगी Mahindra XUV300 को टक्कर
- 1 hr ago
Hero Passion XTec हुई लाॅन्च, ब्लूटूथ समेत कई नए फीचर्स से है लैस, जानें कीमत
- 2 hrs ago
2022 महिंद्रा स्कार्पियो एन कुल 40 वैरिएंट विकल्प में होगी उपलब्ध, कई नई जानकारियां आई सामने
- 3 hrs ago
लाॅन्च हो गया Bajaj Pulsar 250 का नया ब्लैक एडिशन, जानें कितनी है कीमत और क्या हैं फीचर्स
Don't Miss!
- Finance
Electric Vehicle : अब होगी ब्रांड्स की भरमार, एक ही जगह मिलेंगे कई कंपनियों के वाहन
- Movies
काम नहीं मिलने पर निया शर्मा का दर्दनाक खुलासा- मैं भिखारी हूं, मुझे पैसा चाहिए, कोई ऑडिशन नहीं दिया
- News
क्रिकेट का नया फॉर्मेट ला रहा है विंडीज क्रिकेट, नाम होगा '6ixty', आकाश चोपड़ा ने उठाए सवाल
- Technology
इंटरनेट बंद होने से लोकतंत्र को हो सकता है नुकसान : UN
- Education
राजस्थान मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत कक्षा 1 से कक्षा 8 के छात्रों को हफ्ते में दो बार मिलेगा दूध
- Lifestyle
सिर्फ जूस ही नहीं क्रैनबेरी की सब्जी और चटनी भी है सेहत के लिए बढ़िया, जानें बनाने का तरीका
- Travel
जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर IRCTC का खास पैकेज, मिलेंगी कई खास सुविधाएं
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट इलेक्ट्रिक जल्द होगी लाॅन्च, पेटेंट की तस्वीरें आई सामने
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया पिछले काफी दिनों से भारत में बर्गमैन स्ट्रीट स्कूटर (Suzuki Burgman Street Electric) के इलेक्ट्रिक मॉडलों की टेस्टिंग कर रही है। कंपनी इसे केवल भारत में ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में सुजुकी मोटरसाइकिल ने जापान में बर्गमैन स्ट्रीट इलेक्ट्रिक का पेटेंट पंजीकृत करवाया है।

पेटेंट की तस्वीरों से पता चलता है कि बर्गमैन इलेक्ट्रिक में किस प्रकार की इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग किया जाएगा, और मोटर और बैटरी को कहां रखा जाएगा। हालांकि स्कूटर की रेंज, बैटरी की क्षमता या प्रदर्शन के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

बर्गमैन इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूदा सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 को अपने आधार के रूप में उपयोग करता है। पेटेंट की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इलेक्ट्रिक संस्करण में बर्गमैन स्ट्रीट 125 के समान एक पारंपरिक स्टील फ्रेम है। हालांकि, इसमें कुछ बदलाव किये गए हैं। जहां पेट्रोल से चलने वाली बर्गमैन स्ट्रीट 125 में इंजन को स्विंगआर्म पर रखा गया है, इलेक्ट्रिक संस्करण में रियर व्हील को चेन के जरिये इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है। यह इलेक्ट्रिक मोटर फूटबोर्ड के पिछले हिस्से में लगा है।

ध्यान देने वाली बात है कि इस मॉडल में सुजुकी ने एक फिक्स्ड बैटरी सेटअप का इस्तेमाल किया है। बैटरी काफी बड़ी है जिसके चलते स्कूटर के अंदर स्टोरेज स्पेस नहीं है। पेटेंट फाइलिंग में बैटरी की क्षमता की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन बैटरी के आकार से लगता है कि बर्गमैन स्ट्रीट इलेक्ट्रिक एक हाई रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी जो अपने सेगमेंट में सबसे अधिक रेंज के साथ पेश की जाएगी।

यह देखते हुए कि बैटरी को स्कूटर से निकाल कर चार्ज नहीं किया जा सकता, इसलिए कंपनी स्कूटर को फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ पेश कर सकती है जिससे बैटरी 1-2 घंटे के भीतर चार्ज हो जाएगी। बैटरी के आकार के हिसाब से इसे चार्ज करने का समय अधिक महत्वपूर्ण होने वाला है।

बर्गमैन स्ट्रीट इलेक्ट्रिक के टेस्ट मॉडल को पहली बार दिसंबर 2020 में देखा गया था, जो हूबहू अपने पेट्रोल मॉडल की तरह दीखता था। इसका एक टेस्ट मॉडल आखिरी बार इस साल मार्च में देखा गया था। सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक भले ही एक साधारण स्कूटर की तरह दिखती है लेकिन कंपनी इसमें कुछ खास तकनीक देने का प्रयास कर रही है।

रिपोर्ट के अनुसार, बर्गमैन स्ट्रीट इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 150 किलोमीटर से अधिक हो सकती है। इस स्कूटर को खरीदने पर फेम-2 योजना के तहत सब्सिडी दी जाएगी। यह स्कूटर सेगमेंट में मौजूद बजाज चेतक और टीवीएस आईक्यूब जैसी प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटरों को टक्कर देगी। बर्गमैन इलेक्ट्रिक का मुकाबला एथर 450एक्स और सिंपल वन जैसी इलेक्ट्रिक स्कूटरों से भी होगा। सुजुकी ने हाल ही में कहा था कि कंपनी भारत में ही अपनी आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन करेगी और इसे अन्य देशों में भी एक्सपोर्ट किया जाएगा।

अभी तक सामने आई जानकारियों के मुताबिक, सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे डुअल शॉक अब्जाॅर्बर दिया गया है। इस स्कूटर में 5-स्पोक अलॉय व्हील के साथ रियर टायर मडगार्ड भी दिया गया है।

बर्गमैन इलेक्ट्रिक में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, यूएसबी चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। बर्गमैन इलेक्ट्रिक अपने पेट्रोल मॉडल के तरह ही बड़ी और स्पेसियस दिखती है। उम्मीद है कि सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट इलेक्ट्रिक को इस साल के अंत में लॉन्च किया जाएगा।