सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कैसे करे रजिस्टर

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के टेस्ट राइड के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी गयी है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के टेस्ट राइड लेने में रूचि रखने वाले ग्राहक कंपनी की वेबसाइट में जाकर रजिस्टर कर सकते हैं। सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड 20 जुलाई से शुरू होने वाली है, यह सितंबर तक कुल 13 शहरों में आयोजित की जायेगी।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कैसे करे रजिस्टर

सिंपल वन ने इसके लिए एक लिंक जारी की है जहां पर टेस्ट राइड के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। यहां पर जाकर आपको अपने शहर का चुनाव करना होगा, कंपनी ने वर्तमान में सिर्फ 13 शहरों का विकल्प दे रही है; यहां पर आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी व प्रीबुक आर्डर आईडी (वैकल्पिक) डालना होगा और इसे फिर सबमिट कर देना होगा।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कैसे करे रजिस्टर

कंपनी ने बताया कि आने वाले समय में नए शहरों में और भी टेस्ट राइड आयोजित किये जायेंगे। बतातें चले कि टेस्ट राइड 30 मई से शुरू होने वाली थी लेकिन अब इसमें सेफ्टी नियमों के चलते देरी हो गयी है, वहीं डिलीवरी भी जुलाई से शुरू होने वाली थी लेकिन देरी के चलते अब यह सितंबर से शुरू होगी। कंपनी ने इसे कुछ महीने पहले पेश किया था।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कैसे करे रजिस्टर

बात करें इसकी कीमत तो सिंपल वन को 1.10 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है, वहीं फेम-2 सब्सिडी के बाद इसकी कीमत 1 लाख रुपये से कम हो गयी है, इसकी कीमत अलग-अलग शहरों में हर राज्य में ईवी नीति की वजह से हर शहर में इसकी कीमत अलग होने वाली है। बात करें फीचर्स की तो इसमें 7-इंच का डिजिटल डैशबोर्ड, जियो फेंसिंग, टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम दिया जाएगा।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कैसे करे रजिस्टर

सिंपल एनर्जी ने 15 अगस्त, 2021 को भारत में अपनी पहली परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन (Simple One) को लॉन्च किया था। इस स्कूटर को ग्राहकों से काफी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और केवल तीन दिन के भीतर ही कंपनी को 30,000 यूनिट्स की बुकिंग मिल गई थी। कंपनी ने बताया कि सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की 55,000 से ज्यादा यूनिट्स बुक हो चुके हैं।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कैसे करे रजिस्टर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.8 kWh पोर्टेबल लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है जिसका वजन लगभग 6 किलोग्राम है। इस बैटरी को स्कूटर से निकाल कर आसानी से घर में भी चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि सिंपल के लूप चार्जर से यह स्कूटर सिर्फ 60 सेकेंड में 2.5 किलोमीटर तक चलने के लिए चार्ज हो सकती है।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कैसे करे रजिस्टर

सिंपल वन ई-स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर इसे 236 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटा है और सिर्फ 3.6 सेकेंड में 0 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इस स्कूटर में 4.5 kW का पॉवर आउटपुट और 72 Nm का टार्क मिलता है।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कैसे करे रजिस्टर

इसमें 30-लीटर की बूट क्षमता, 12-इंच के अलॉय व्हील्स, 7-इंच का कस्टमाइज्ड डिजिटल डैशबोर्ड, ऑन-बोर्ड नेविगेशन, जियो-फेंसिंग, एसओएस मैसेज, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, टायर प्रेसर मॉनिटरिंग सिस्टम और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते है। सिंपल वन ई-स्कूटर चार कलर ऑप्शन- रेड, व्हाइट, ब्लैक और ब्लू में उपलब्ध की गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Simple one electric scooter test ride registration starts details
Story first published: Tuesday, June 7, 2022, 16:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X