सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को मिली 65,000 बुकिंग, जानें कब शुरू होगी इसकी डिलीवरी

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग अब 65,000 के पार चली गयी है। कंपनी को जनवरी तक 30,000 बुकिंग गयी थी और अब यह बढ़कर दोगुनी से अधिक हो गयी है। इसे कंपनी की वेबसाइट पर 1947 रुपये देकर बुक किया जा सकता है। लॉन्च से पहले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। कंपनी सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को देश के 13 शहरों में उपलब्ध कराया जाएगा।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को मिली 65,000 बुकिंग, जानें कब शुरू होगी इसकी डिलीवरी

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड शुरू की जा चुकी है और यह बैंगलोर, चेन्नई, मुंबई, पुणे, पणजी जैसे शहरों में आयोजित की जायेगी। इसके बाद अक्टूबर में सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू होगी। इसे अगस्त 2021 में पेश किया गया था और कहा गया था कि जून 2022 में इसकी डिलीवरी शुरू की जायेगी लेकिन इसमें देरी हो गयी है।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को मिली 65,000 बुकिंग, जानें कब शुरू होगी इसकी डिलीवरी

कंपनी ने टेस्ट राइड के लिए रजिस्ट्रेशन जून 2022 में शुरू किया था और सिर्फ 24 घंटे में ही 20,000 रजिस्ट्रेशन मिल गये थे। कंपनी ने अब बैंगलोर में टेस्ट राइड पूरा कर लिया है, वहां करीब 1000 भावी ग्राहकों ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को टेस्ट किया। आज से चेन्नई में टेस्ट राइड शुरू कर दी गयी है और आने वाले महीनों में कई और शहरों में टेस्ट राइड आयोजित की जायेगी।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को मिली 65,000 बुकिंग, जानें कब शुरू होगी इसकी डिलीवरी

टेस्ट राइड खत्म होने के बाद कंपनी डिलीवरी शुरू करने वाली है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन होसुर, तमिलनाडु स्थित प्लांट में करने वाली है। इसके साथ ही कंपनी एक और प्लांट धर्मपुरी, तमिलनाडु में लगाने वाली है। इसके स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत 1.09 लाख रुपये रखी गयी है, वहीं इसके लंबी रेंज वाली मॉडल की कीमत 1.45 लाख रुपये रखी गयी है.

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को मिली 65,000 बुकिंग, जानें कब शुरू होगी इसकी डिलीवरी

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में अब 4.8 kWh की बैटरी पैक लगाई जा सकती है जो कि 200 किमी से अधिक का रेंज प्रदान करता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 96% दक्षता प्राप्त करने की क्षमता रखता है जिस वजह से ग्राहकों को रेंज की चिंता नहीं करनी पड़ती है। एक अतिरिक्त बैटरी पैक के साथ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 300 किमी की रेंज प्रदान करती है।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को मिली 65,000 बुकिंग, जानें कब शुरू होगी इसकी डिलीवरी

कंपनी का दावा है कि Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर ईको मोड पर 236 किमी का रेंज प्रदान करता है। इसके चार्जर सिंपल लूप की मदद से सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 60 सेकंड में 2.5 किमी रेंज तक चार्ज हो जाती है। घर पर इसकी इनबिल्ट बैटरी 2.75 घंटे में 0-100 प्रतिशत चार्ज हो जाती है, वहीं इसकी रिमूवेबल बैटरी को चार्ज करने में अतिरिक्त 75 मिनट का समय लगता है।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को मिली 65,000 बुकिंग, जानें कब शुरू होगी इसकी डिलीवरी

ऐसे में दोनों बैटरी को चार्ज करने में कुल 4 घंटे का समय लगता है। घर पर यह 2.75 घंटे में 0-80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है बतातें चले कि कंपनी आने वाले महीनों में देश भर में 300 चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने वाली है जहाँ पर ग्राहक फास्ट चार्जिंग का लाभ ले सकते हैं। सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.8 kWh लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया गया है, इसका बैटरी पैक ग्रे रंग का है तथा इसका वजन 6 किलोग्राम से अधिक है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के रेंज, फीचर्स, स्पीड को लेकर बड़े दावे किये जा रहे हैं और इस वजह से कंपनी को इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। ऐसे में अब देखना होगा कि कंपनी की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी कब से शुरू होती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Simple one electric scooter gets 65000 bookings delivery timeline details
Story first published: Tuesday, July 26, 2022, 15:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X