सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी सितंबर से होगी शुरू, जानें क्यों हो रही है देर

सिंपल एनर्जी अपने सिंपल वन (Simple One) इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिलीवरी सितंबर 2022 से शुरू करने वाली है। कंपनी ने ट्विटर पर स्कूटरों की डिलीवरी में हो रही देरी की जानकारी दी है। इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता ने कहा कि इलेक्ट्रिक स्कूटरों को नए गाइडलाइन और जरूरी सर्टिफिकेशन के अनुसार अपडेट किया जा रहा है। इस वजह से ग्राहकों को स्कूटरों की डिलीवरी देने में अतिरिक्त समय लग रहा है। कंपनी ने पहले जून 2022 में डिलीवरी निर्धारित की थी।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी सितंबर से होगी शुरू, जानें क्यों हो रही है देर

सिंपल एनर्जी के सीईओ, सुहास राजकुमार ने पीटीआई को बताया कि कंपनी केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गए नए गाइडलाइनंस का पालन कर रही है। इसके लिए कंपनी अपने स्कूटरों को और बैटरी को नए नियमों के अनुआर अपग्रेड कर रही है। इस प्रक्रिया में कुछ महीनों का समय लग सकता है। उन्होंने बताया कि सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की 55,000 से ज्यादा यूनिट्स बुक हो चुके हैं।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी सितंबर से होगी शुरू, जानें क्यों हो रही है देर

भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता सिंपल एनर्जी ने 15 अगस्त, 2021 को भारत में अपनी पहली परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन (Simple One) को लॉन्च किया था। इस स्कूटर को ग्राहकों से काफी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और केवल तीन दिन के भीतर ही कंपनी को 30,000 यूनिट्स की बुकिंग मिल गई थी।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी सितंबर से होगी शुरू, जानें क्यों हो रही है देर

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टाइलिश लुक के साथ सेगमेंट में सबसे ज्यादा रेंज और फीचर्स के साथ पेश की गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.8 kWh पोर्टेबल लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है जिसका वजन लगभग 6 किलोग्राम है। इस बैटरी को स्कूटर से निकाल कर आसानी से घर में भी चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि सिंपल के लूप चार्जर से यह स्कूटर सिर्फ 60 सेकेंड में 2.5 किलोमीटर तक चलने के लिए चार्ज हो सकती है।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी सितंबर से होगी शुरू, जानें क्यों हो रही है देर

Simple One ई-स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर इसे 236 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटा है और सिर्फ 3.6 सेकेंड में 0 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इस स्कूटर में 4.5 kW का पाॅवर आउटपुट और 72 Nm का टार्क मिलता है।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी सितंबर से होगी शुरू, जानें क्यों हो रही है देर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन काफी मॉडर्न और एडवांस है। स्कूटर इतनी स्टाइलिश है की बस एक झलक में यह आपको पसंद जाएगी। इसमें 30-लीटर की बूट क्षमता, 12-इंच के अलॉय व्हील्स, 7-इंच का कस्टमाइज्ड डिजिटल डैशबोर्ड, ऑन-बोर्ड नेविगेशन, जियो-फेंसिंग, एसओएस मैसेज, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, टायर प्रेसर मॉनिटरिंग सिस्टम और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते है। सिंपल वन ई-स्कूटर चार कलर ऑप्शन- रेड, व्हाइट, ब्लैक और ब्लू में उपलब्ध की गई है।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी सितंबर से होगी शुरू, जानें क्यों हो रही है देर

कंपनी ने Simple One ई-स्कूटर की कीमत 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है। ई-स्कूटर की कीमत में FAME-2 सब्सिडी के बाद की है। स्कूटर की वास्तविक कीमत राज्य के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी सितंबर से होगी शुरू, जानें क्यों हो रही है देर

आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों में देश में इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने के दर्जन भर मामले सामने आ चुके हैं। कुछ मामलों में इलेक्ट्रिक स्कूटर चालकों को छोटी-मोटी चोटें आईं, वहीं कुछ मामलों में इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्राहकों की जान भी चली गई। इन घटनाओं पर तुरंत एक्शन लेते हुए सरकार ने सेंटर फॉर फायर एंड एक्सप्लोसिव सेफ्टी एजेंसी को जांच शुरू करने का आदेश दिया है। सरकार ने इलेक्ट्रिक स्कूटरों से संबंधित इन दुर्घटनाओं से बचने के लिए भी सुझाव मंगा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Simple one electric scooter delivery to start in september 2022 details
Story first published: Friday, May 27, 2022, 12:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X