सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवर में होगी देरी, कंपनी ने बताई ये वजह

यदि आपने सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग करी है या फिर उसे खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके काम की खबर है। दरअसल कंपनी का सिंपल वन की डिलीवरी को लेकर कहना है कि इसकी डिलीवरी में देरी हो सकती है। वह इसे 2023 की पहली तिमाही में डिलीवर करेगी। कंपनी ने डिलीवरी में देरी होने की वजह भी बताई है तो आइए जानते हैं।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवर में होगी देरी, कंपनी ने बताई ये वजह

दरअसल परिवहन विभाग ने इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटना को रोकने के लिए बैटरी की सुरक्षा के लिए गाइडलाइन जारी की थी। यही वजह है कि कंपनी अब इस ओर ज्यादा ध्यान देकर अपने सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को नए मानकों का पालन करते हुए बनाएगी। जिसकी वजह से इसमें देरी हो सकती है। कंपनी का कहना है कि उसकी सबसे पहली प्राथमिकता सेफ्टी है।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवर में होगी देरी, कंपनी ने बताई ये वजह

इलेक्ट्रिक स्कूटर की देरी होने की घोषणा करते हुए, सिंपल एनर्जी के संस्थापक और सीईओ, सुहास राजकुमार ने कहा, "सरकार द्वारा जारी किए गए नए बैटरी सेफ्टी गाइडलाइन का पालन करते हुए, सिंपल ने सिंपल वन की डिलीवरी को स्थगित करने का फैसला किया है ताकि हमारे वाहन नए मानकों के अनुसार बनाए जा सके। उन्होंने कहा कि हमारी शुरू से ही सुरक्षा प्राथमिकता रही है और डिलीवर किए जाने वाले स्कूटर इस सेगमेंट में बेस्ट स्कूटर होंगे।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवर में होगी देरी, कंपनी ने बताई ये वजह

कंपनी इसकी डिलीवरी अगली तिमाही में शुरू करेगी। बता दें कि इस स्कूटर को अब तक 30,000 बुकिंग मिल चुकी हैं। कंपनी ने इसे 15 अगस्त को 1,09,999 रुपये, एक्सशोरूम में लॉन्च किया था। कंपनी ने ग्राहकों के लिए सिंपल वन का टेस्टड्राइव अनुभव करने के लिए अपनी टेस्ट राइड्स भी बारह शहरों में आयोजित कर चुकी है।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवर में होगी देरी, कंपनी ने बताई ये वजह

टेस्ट ड्राइव वाले शहरों में बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद, पुणे, गोवा, अहमदाबाद, इंदौर, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, भुवनेश्वर जैसे शहर शामिल हैं। पूरे भारत में सिंपल वन की सवारी को कुल तीन हजार लोग अनुभव भी कर चुके हैं। कंपनी के टॉप वैरिएंट स्कूटर की कीमत 1,44,999 रुपये, एक्स-शोरूम है।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवर में होगी देरी, कंपनी ने बताई ये वजह

इसमें 203 से 236 किलोमीटर का रेंज मिलता और एडिशनल बैटरी पैक के साथ इसमें 300 किमी से अधिक रेंज मिल सकती है। इसे कंपनी की वेबसाइट पर 1,947 रुपये में प्री-बुक किया जा सकता है। सिंपल वन स्कटर की टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटा है। इसमें चार राइडिंग मोड- इको, राइड, डैश और सोनिक मिलते हैं। साथ ही 7-इंच टचस्क्रीन पैनल मिलता है।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवर में होगी देरी, कंपनी ने बताई ये वजह

यह ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स से लैस हैं। इसमें जियो-फेंसिंग, ओवर-द-एयर अपडेट, ऑनबोर्ड नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल तक की पहुंच और कनेक्टेड स्मार्टफोन पर कॉल कंट्रोल, साथ ही रिमोट टेलीमैटिक्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) मिलता है। ई-स्कूटर रिमूवेबल बैटरी पैक के साथ आता है। जिसे किसी भी 15 एम्पीयर चार्जिंग सॉकेट पर चार्ज किया जा सकता है।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवर में होगी देरी, कंपनी ने बताई ये वजह

बता दें कि कंपनी सिंपल वन, स्कूटर को तमिलनाडु के होसुर में आधुनिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में तैयार करेगी। इसके साथ ही, कंपनी ने तमिलनाडु के धर्मपुरी में एक दूसरा प्लांट भी शुरू किया है, जो 600 एकड़ में फैला है और इसकी क्षमता सालाना 12.5 मिलियन यूनिट है जो सिंपल एनर्जी को दुनिया में सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता बनाता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Simple one electric scooter delivery delayed for new battery standards details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X