Just In
- 24 hrs ago
इस ई-बाइक में मिलती है 200 किमी की रेंज, 3 घंटे में होती है फुल चार्ज, जल्द होने वाली है लाॅन्च
- 1 day ago
ई-बाइक गो इलेक्ट्रिक साइकिल हुई लॉन्च, 1 किमी चलाने में सिर्फ 5 पैसे होंगे खर्च
- 1 day ago
Vida Electric Scooter: इंतजार हुआ खत्म, दिल्ली समेत इन तीन शहरों में शुरु हुई इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी
- 1 day ago
वीडियो रील बनाने के लिए बीच हाईवे पर रोकी कार, पुलिस ने लगा दिया 17,000 रुपये का फाइन, देखें वायरल वीडियो
Don't Miss!
- News
IND vs NZ: हार्दिक पंड्या ने खोला धोनी का सबसे बड़ा राज, कहा- माही भाई को मैंने निचोड़ लिया है...
- Education
NEET PG 2023 के लिए Registration की आज लास्ट डेट, nbe.edu.in से करें आवेदन
- Technology
Flipkart Republic Day Sale: iPhone 13 पर मिल रहा है बड़ा डिस्काउंट
- Movies
शाहरुख खान के फैन निकले विकी कौशल, Pathaan फिल्म देखते ही कर डाला ऐसा पोस्ट!
- Finance
Infrastructure Mutual Fund : एक साल में सबसे अधिक रिटर्न देने वाली स्कीम, मिली है टॉप रेटिंग
- Lifestyle
करना है बेहतर वेट लॉस तो आज से अच्छी नींद लेना कर दें शुरू
- Travel
यात्रा करने से मिलते हैं ये सबक, जिंदगी को बनाते हैं और भी मजेदार
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
सिंपल एनर्जी ने 12 नए नाम कराएं रजिस्टर, मौजूदा इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू होनी बाकी
सिंपल एनर्जी ने वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया गया है लेकिन अभी तक इसकी डिलीवरी शुरू नहीं हो पायी है। अब कंपनी ने 12 नए नाम रजिस्टर करवा लिए है, यह कंपनी की आगामी मॉडल्स हो सकती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में तेजी से प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है, कई नई कंपनियों ने इस सेगमेंट में प्रवेश किया है जिसमें हीरो मोटोकॉर्प भी शामिल है।

ऐसे में सिंपल एनर्जी पीछे नहीं रहना चाहती है और इस वजह से नए नामा रजिस्टर करवा रही है ताकि तेजी से नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लाये जा सके। कंपनी ने अभी तक अपने भविष्य की योजना का खुलासा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले समय में अधिक रेंज व तेज स्पीड वाले और भी इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की तैयारी में है।

वर्तमान में कंपनी ने सिंपल टू, सिंपल थ्री, सिंपल फोर, सिंपल फाइव, सिंपल सिक्स, सिंपल सेवन, सिंपल एट व सिंपल नाइन नाम रजिस्टर कराए हैं। इसके अलावा सिंपल विजन, सिंपल विजन 25 व सिंपल गैलेक्सी नाम भी रजिस्टर कराए गये हैं। हालांकि अभी तक सभी सिर्फ सिंपल सिक्स, सिंपल एट व सिंपल नाइन को ही अप्रूवल मिला है, बाकी अभी तक अप्रूव नहीं हुए है।

कंपनी ने जानकारी नहीं दी है कि अपने आगामी प्रोडक्ट्स का नाम यहीं रखा जाएगा या नहीं। सिंपल वन अब तक की सबसे अधिक रेंज वाली स्कूटर में से एक है। इसके लिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में अपने क्लास की सबसे बड़ी बैटरी दी गयी है जो अपने क्लास में सबसे अधिक टार्क प्रदान करता है। इसमें 3.3 kWh की फिक्स बैटरी के साथ 1.5 kWh की रिमूवएबल बैटरी विकल्प के रूप में दी गयी है।

यह बैटरी क्रमशः 8.5 kW का पॉवर व 4.5 kW का पॉवर प्रदान करता है। इस वजह से फिक्स्ड बैटरी से 236 किमी का रेंज मिलता है और कंपनी का दावा है कि वैकल्पिक बैटरी को भी मिला दें तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 300 किमी का रेंज प्रदान करेगी। इसके साथ ही कंपनी ने इसकी सेफ्टी व फीचर्स भी बहुत काम किया है लेकिन अभी तक असल दुनिया में टेस्ट नहीं की जा सकी है।

सिंपल एनर्जी ने डिलीवरी जुलाई 2022 में शुरू करने की बात कही थी लेकिन इसे सितंबर महीने तक खिसकाया गया। अब कंपनी ने सिंपल वन की डिलीवरी को 2023 की पहली तिमाही (जनवरी से मार्च) तक खिसका दिया गया है। कंपनी ने इसका कारण नई बैटरी सेफ्टी नियमों को बताया है। सिंपल एनर्जी नए नियमों के अनुसार कई अपडेट करने वाली है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर की देरी होने की घोषणा करते हुए, सिंपल एनर्जी के संस्थापक और सीईओ, सुहास राजकुमार ने कहा था कि "सरकार द्वारा जारी किए गए नए बैटरी सेफ्टी गाइडलाइन का पालन करते हुए, सिंपल ने सिंपल वन की डिलीवरी को स्थगित करने का फैसला किया है ताकि हमारे वाहन नए मानकों के अनुसार बनाए जा सके।" उन्होंने कहा कि हमारी शुरू से ही प्राथमिकता सुरक्षा रही है और डिलीवर किए जाने वाले स्कूटर इस सेगमेंट में बेस्ट स्कूटर होंगे।

ड्राइवस्पार्क के विचार
भारत में यह सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है लेकिन सिंपल अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने में देरी कर रहा है। कंपनी की इस घोषणा के बाद कई ग्राहकों ने अपनी बुकिंग भी कैंसल कराना शुरू कर दिया है। अब देखना होगा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का इतना इंतजार करना सही निर्णय साबित होगा या नहीं।