Just In
- 28 min ago
कार बिक्री जनवरी 2023: मारुति को मिली 12% की बढ़त, कुल 1.73 लाख वाहनों की हुई बिक्री
- 1 hr ago
एमजी मोटर को जनवरी में लगा झटका, वाहनों की बिक्री 4% घटी, जानें पूरी डिटेल्स
- 2 hrs ago
एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर की जमकर बढ़ी डिमांड, कंपनी ने 1 लाख यूनिट्स तैयार करने का बनाया रिकॉर्ड
- 2 hrs ago
बजट 2023: सस्ते होंगे इलेक्ट्रिक वाहन, पुराने वाहनों को हटाएगी सरकार, ऑटो सेक्टर के लिए हुए कुछ बड़े ऐलान
Don't Miss!
- News
Budget 2023: जेल में बंद गरीब कैदियों को दी जाएगी जमानत राशि, बजट में सरकार का ऐलान
- Technology
Redmi स्मार्ट बैंड TFT डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जाने क्या होगी कीमत और स्पेसिफिकेशन
- Education
Budget 2023: साइंस एंड टेक्नोलॉजी को मिला 16 हजार करोड़ का बजट, जानिए डिटेल
- Lifestyle
बजट 2023: गिफ्ट में मिली साड़ी पहनकर संसद पहुंची निर्मला सीतारमण
- Finance
Budget 2023 : 5.93 लाख करोड़ रु के रक्षा बजट का ऐलान, पिछले साल से करीब 13 फीसदी अधिक
- Movies
3 इडियट्स के ऑडिशन में आर. माधवन ने बोला था यह डायलॉग, सालों बाद खोला राज
- Travel
उत्तराखंड के इस गांव में आज भी रहते हैं कौरवों और पांडवों के वंशज, आप भी जानिए
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
इन स्कूटरों में मिलता है सबसे बड़ा बूट स्पेस, हेलमेट हो या किराने का सामान, सब आ जाएंगे आसानी से
स्कूटरों को राइड कम्फर्ट के लिए काफी पसंद किया जाता है। अगर आपको शहर के ट्रैफिक से हर दिन दो चार होना पड़ता है तो ऐसे में स्कूटर आपको सबसे आरामदायक सवारी देती है। स्कूटरों में गियर नहीं होते इसलिए इनमें बार-बार गियर शिफ्ट करने की परेशानी नहीं होती, साथ ही इनका वजन बाइक से काफी हल्का होता है इसलिए महिलाएं भी आसानी से स्कूटर चला सकती हैं।

हालांकि, स्कूटरों में मिलने वाला एक एक फीचर है जो इन्हें बेहद प्रैक्टिकल बना देता है। वह फीचर है इनमें मिलने वाला बूट स्पेस। स्कूटर में बूट स्पेस जितना बड़ा होगा आप उसमें उतनी ज्यादा अपनी काम की चीजें रख सकते हैं। तो चलिए जानते हैं बाजार में उपलब्ध 5 स्कूटरों के बारे में जिनमें सबसे ज्यादा बूट स्पेस मिलता है।

1. टीवीएस जुपिटर- 32 लीटर
टीवीएस जुपिटर के नए मॉडल में कंपनी फुट बोर्ड के अंदर फ्यूल टैंक दे रही है, जिसके चलते इसका बूट स्पेस बढ़कर 32 लीटर तक हो गया है। यह अपने सेगमेंट में 32 लीटर की सबसे जबड़ी बूट स्पेस के साथ आने वाली स्कूटर है। इसके बूट स्पेस में आसानी से दो फुल फेस हेलमेट समा सकते हैं। वहीं आपको कोई और सामान रखें है उसके लिए भी यह बूट स्पेस पर्याप्त है।

टीवीएस जुपिटर की कीमत 73,097 रुपये से शुरू होकर 92,950 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसे कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट - ड्रम, ड्रम अलॉय और डिस्क अलॉय में उपलब्ध किया है।

2. हीरो मेस्ट्रो- 20-लीटर
हीरो मेस्ट्रो अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बूट स्पेस के साथ आने वाली दूसरी स्कूटर है। इस स्कूटर में 20-लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। यह स्कूटर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल डिस्प्ले, डिस्क ब्रेक समेत कई फीचर्स के साथ आती है। इस स्कूटर में टो-अलर्ट, जीओ फेंस अलर्ट, ड्राइविंग स्कोर, स्पीड अलर्ट, लाइव ट्रैकिंग जैसे एडवांस फीचर्स भी मिल रहे हैं।

हीरो मेस्ट्रो की कीमतें बेस मॉडल के लिए 77,196 रुपये से शुरू होकर प्रिज्मेटिक कनेक्टेड (टॉप मॉडल) के लिए 86,066 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है।

3. सुजुकी एक्सेस- 21.8-लीटर
सुजुकी एक्सेस तीसरा स्कूटर है जिसमें 21.8-लीटर की सबसे अधिक अंडर सीट स्टोरेज मिलता है। हालांकि, टीवीएस जुपिटर के साथ उपलब्ध सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और मेस्ट्रो में पूरी तरह से डिजिटल क्लस्टर के विपरीत, एक्सेस को एक एनालॉग क्लस्टर मिलता है।

एक्सेस की कीमत ड्रम कॉम्बी ब्रेक वेरिएंट के लिए 97,650 रुपये से शुरू होकर डिस्क, अलॉय व्हील्स और ब्लूटूथ के साथ आने वाले टॉप वेरिएंट के लिए 1,08,600 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक में इस स्कूटर के कुल 6 वेरिएंट उपलब्ध हैं।

4. सुजुकी बर्गमैन- 21.5-लीटर
सुजुकी बर्गमैन इस सेगमेंट में आने वाली एक मैक्सी-स्कूटर है। इसका बड़ा साइज निश्चित रूप से सीट के नीचे भी इसकी सामान रखने की क्षमता को बढ़ाता है। फिर भी, यह केवल 21.5-लीटर तक की अंडर सीट स्टोरेज क्षमता के साथ आती है। बर्गमैन स्ट्रीट, एक्सेस स्कूटर के साथ अपना चेसिस शेयर करता है। यह मैक्सी स्कूटर दो वेरिएंट- बेस वेरिएंट और ब्लूटूथ वेरिएंट में उपलब्ध है। बेस वेरिएंट की कीमत 1,11,690 रुपये और टॉप वैरिएंट कीमत 1,15,690 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

5. होंडा एक्टिवा- 18-लीटर
होंडा एक्टिवा भारत में सबसे लोकप्रिय और पुरानी स्कूटर रेंज है। यह वर्तमान में अपनी छठी पीढ़ी में है। यह स्कूटर अपने आरामदायक सवारी और बूट स्पेस के लिए जानी जाती है। एक्टिवा में कंपनी 18-लीटर का बूट स्पेस दे रही है जिसमें एक हाफ फेस हेलमेट के साथ 1-लीटर की बोतल को आसानी से रखा जा सकता है। होंडा एक्टिवा की कीमत 70,569 रुपये से शुरू होकर 76,025 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।